0 1 min 7 yrs

प्रशांत श्रीवास्तव  निर्देशक श्यामल के मिश्रा का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते जिन्होंने सच्चे अर्थो में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. वह कहते हैं ‘निर्देशक श्यामल के मिश्रा ने एक बहुत ही बढ़िया फिल्म बनाई है. बोलीवुड में कुछ नया काफी समय से नहीं हुआ है और यह फिल्म एक नया प्रयास है. इस रिवेंज ड्रामा की कहानी आदिवासियों के जीवन पर आधारित है. एक कबीला है दो सरदार हैं. मुख्य पात्र वीर बालक है जिसका नाम क्रिना है. दरअसल कृष्ण से ही बना नाम है ‘क्रिना’. थ्रिल व रहस्य से भरपूर फिल्म के गाने भी बहुत कर्णप्रिय हैं.टी सिरीज़ ने इसका संगीत जारी किया है. इस फिल्म की शूटिंग पनवेल, पुणे और फिल्म सिटी मुंबई में हुई है. स्वर्गीय इंद्र कुमार के बारे में प्रशांत श्रीवास्तव कहते हैं ‘इंद्र कुमार बड़े मिलनसार स्वाभाव के व्यक्ति और अद्भुत कलाकार थे. बेहद अच्छे इन्सान थे. बड़े दुःख की बात है की फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उनका देहांत हो गया. हमारी फिल्म की पूरी टीम उन्हें मिस करती है.’ प्रशांत श्रीवास्तव एक और फिल्म ‘बदमाश राऊडी में मुख्य खलनायक के रूप में दिखेंगे. वह कहते हैं ‘राजस्थान में इस एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे चोट भी लग गई थी. दरअसल यह फिल्म का एक शर्टलेस फाइटिंग सीन था जिसमे एक्शन के दौरान मैं ज़ख़्मी हुआ था लेकिन खैर यह भी काम का एक हिस्सा था.’ ———Akhlesh Singh (PRO)]]>