लेखक और निर्माता सत्यवान चंद्रकांत नाइक की हिंदी फिल्म सिर्फ मनी 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मुम्बई के फन रिपब्लिक थिएटर में इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर शो किया गया, फ़िल्म की हिरोइन अपूर्वा, निर्माता निर्देशक सहित पूरी टीम और बहुत सारे मेहमान मौजूद थे। यहां मीडिया की भी भारी संख्या देखने को मिली। सिनेमाहॉल खचाखच भरा हुआ था और सभी ने फ़िल्म की कहानी और इसकी मेकिंग को पसन्द किया।

ओमकार मेलोडीज़ फ़िल्म प्रोडक्शन गोवा के बैनर तले बनी फिल्म सिर्फ मनी 4 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

सत्यवान चंद्रकांत नाइक न सिर्फ इस फ़िल्म के निर्माता, लेखक हैं बल्कि वह एक सॉन्ग के सिंगर भी हैँ। सिर्फ मनी बॉलीवुड में हीरोइन बनने का सपना लेकर आने वाली हर लड़की की सच्ची कहानी है। जिसके निर्देशक जितेंद्र वसुधा सुरेश कीर हैं।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका अपूर्वा ने बखूबी अदा की है जिनकी यह पहली फ़िल्म है। फ़िल्म की शूटिंग गोवा और मुम्बई में की गई है। फ़िल्म में कुल 5 गाने हैं, जो सभी सिचुएशन के हैं। अपूर्वा के अलावा फिल्म में सुदेश बेरी, सूरज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

फ़िल्म के डीओपी जितेंद्र आचरेकर, एडिटर जितेंद्र वसुधा सुरेश कीर, संगीतकार बबली हक, शबाब साबरी और वरदान सिंह हैं।

फ़िल्म के प्रीमियर के अवसर पर सभी ने पूरी पिक्चर को खूब सराहा। फ़िल्म में अलग अलग जॉनर और मूड के गाने हैं जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिर्फ मनी को देखने वालों ने कहा कि यह आज के समाज और फिल्मी दुनिया की सच्चाई दिखाती फ़िल्म है। अपूर्वा ने इसका केंद्रीय चरित्र बेहतरीन तरीके से निभाया है और सभी ने उनकी एक्टिंग की प्रशंसा की। फ़िल्म के क्लाइमेक्स सीन में उन्होंने लाजवाब अभिनय किया है। पैसों और शोहरत के लालच में किस तरह लड़कियों की जिंदगी तबाह हो जाती है और उससे पूरा परिवार बिखर जाता है, इसी बात को इसमे दर्शाया गया है।

फन रिपब्लिक थिएटर में फ़िल्म सिर्फ मनी देखने के बाद सभी लोगों ने निर्माता सत्यवान चंद्रकांत नाइक और निर्देशक जितेंद्र सुरेश कीर को बधाई दी और उन्हें एक बढ़िया सिनेमा बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

  

प्रोड्यूसर सत्यवान चंद्रकांत नाइक, निर्देशक जितेंद्र कीर की फिल्म “सिर्फ मनी” का मुम्बई के फ़न रिपब्लिक में हुआ भव्य प्रीमियर