0 3 yrs

डिजिटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन को ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ट्रस्टी रेशमा शेख ने दी बधाई

मुंबई में डिजिटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर राजनीत , फिल्म व मीडिया जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रही ।इस अवसर पर डिजिटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन मुंबई के अध्यक्ष संजय भैरे ने सभी मेहमानों का सत्कार किया । वहीं पर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ट्रस्टी रेशमा शेख ने संजय भैरे को पुष्प गुच्छ देकर उनका  स्वागत करते हुए डिजिटल मीडिया संपादक पत्रकार संगठन की उज्जवल भविष्य की कामना करने हुए उन्हें और संगठन के पूरी टीम को बधाई दी।

बतादें कि ह्यूमैनिटी फाउंडेशन का हेड ऑफिस बोधगया में है ।यह फाउंडेशन देश के विभिन्न शहरों और गांवों में न सिर्फ मानव हित के लिए काम कर रही है,बल्कि बेसहारा जानवरों के हित में काफी सराहनीय कार्य कर रही हैं। स्टेशन आ फिर मंदिर के बाहर भूखे लोगो के लिए नियमित  खाने की व्यवस्था ,जरूरतमंद लोगों में राशन वितरण करना ,जो गरीब बच्चे पढ़ना चाहते हैं उनके शिक्षा का खर्चा उठाना जैसे कई कार्य कर रही हैं।

     

करोना काल में भी इस संस्था ने काफी जरूरतमंद लोगों की मदद की है।