इस दौरान चांदनी सिंह मीडिया से भी रुबरू हुयीं और कहा कि मैं म्युजिक से फिल्मों तक पहुंची हूं। इसलिये जब मुझे एसआरके के रौशन जी ने  अपनी कंपनी के  पटना स्थित कार्यालय के उद्घाटन का प्रस्ताव दिया तो मैने तुरंत हां कह दिया। चांदनी सिंह ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां अच्‍छे गायकों की भरमार है। लेकिन उनके साथ मुश्किल तब आती है, जब उनकी प्रतिभा दुनिया के समाने लाने के लिए कोई सही मंंच नहीं मिलता है।  भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की वायरल गर्ल चांदनी सिंह ने एसआरके म्‍यूजिक की इस शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। चांदनी ने इस मौके पर कहा कि एसआरके म्‍यूजिक की यह पहल सराहनीय है। बिहार में गायकों की कमी नहीं है, यह सोशल मीडिया के दौर में पता चलता है।]]>