0 1 min 6 yrs

   आत्मविश्वास से भरी स्मृति पंचाल सोशल कॉज को लेकर भी बेहद सक्रिय रहती है। वह कहती हैं ‘मैं एक एनजीओ स्वावलंबन भी चलाती हुँ, जो विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर काम करती है। चाइल्ड एब्यूज और प्लांटेशन पर भी इस एनजीओ का ध्यान केंद्रित है।’ [embed]https://www.youtube.com/watch?v=ewn8dNdk0YA[/embed] स्मृति पंचाल मिसेज वर्ल्ड के मुकाबले के आयोजन और इसमें शादीशुदा महिलाओं के भाग लेने को बेहद महत्वपूर्ण कदम मानती है। वह कहती है “आम तौर पर शादी हो जाने के बाद महिलाओं के कैरियर को खत्म समझा जाता है, ब्यूटी मुकाबलों में जाने का सोचना भी मुश्किल होता है, लेकिन मै यह मानती हूं कि ऐसा नही है।विवाहित महिलाएं भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकती है।’]]>