0 7 yrs

गौरतलब है कि प्रोड्यूसर अनंजय रघुराज की सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का सिक्‍वल है,    ‘मेंहदी लगा के रखना– 2’ का निर्माण अनन्‍या क्राफ्ट एंड विजन द्वारा किया गया है जिसके प्रजेंटर हैं आदि शक्ति इंटरटेंमेंट और त्रिमूर्ति इंटरटेंमेंट मीडिया। फ़िल्म में  प्रदीप पांडे चिंटू, ऋचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी, ज्‍योति पांडे, सोनू पांडेय और अंजना सिंह आदि की मुख्य भूमिका है । फ़िल्म की कहानी और डायलॉग  अरविंद तिवारी ने लिखी है जबकि पटकथा अरविंद तिवारी,मंजूल ठाकुर और अनंजय रघुराज का है । संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद जबकि गीतकार हैं राजेश मिश्रा,प्‍यारेलाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह। फ़िल्म की सह निर्माता हैं कुमकुम फिल्‍म्स और प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा ।]]>