National & International News Of Trending Topics
Sanjay Bedia Press Conference was held recently regarding Upcoming Music Video With Actress Yashika Basera & Parul Thakur in Mumbai, This Music video will be released very shortly on popular channel. Sanjay Bedia Press Conference Upcoming Music Video With Actress Yashika Basera & Parul Thakur […]
Breaking NewsNoza Sheikh was recently honored with the ‘Best Model’ award at the Indian International Influencer Award 2024 in Bangkok (Thailand). She received this award from Bigg Boss fame actress Mannara Chopra. In this award show, Noza Sheikh was the showstopper of the ‘Style Agent’ brand. […]
Actressसलमान खान की नायिकाओं की चुनरिया उड़ाते रहे चर्चित गीतकार सुधाकर शर्मा ने अपना प्लेटफार्म तो नहीं पर पैंतरा ज़रूर बदल लिया है। अब वह भी डिजिटल गजट की नाईं अपडेटेड हैं और नये अंदाज के आइटम नंबर लिखना आरम्भ कर दिया है। अभी हाल […]
Breaking NewsLatest News Reviews Trending News
The Story Mauritian tycoon Vishal Shivratan (Shiivam Tiwari) is aiming for the top slot and joins hands with Omitino Zaprio (Rahul Dev). Vishal’s wife aditi (Kritika Mishra) is a doting wife. Aditi’s best friend Jenny (Sophia Singh) seduces Vishal. Vishal’s business thrives and he finally replaces Omtino as the top gun. But Vishal faces bankruptcy after being cheated. By now, Aditi has filed for a divorce. Vishal’s loyal secretary Sonal (Kriti Chaudhary) finally saves him. CRITICAL & TRADE ANALYSIS The film has been tailor made to showcase the talent out of Shivam Tiwari, both as an actor and also as director. Performancewise, Shivam Tiwari takes the cake. Next best is Rahul Dev. Kritika Mishra and Sophia Singh add the glamour appeal and are also good in their respective roles. Rajkumar Kanojia and Hemant Pandey are good. The rest are adequate. The film’s music is the biggest pluspoint. All songs have been tuned very well and also picturised with painstaking effort. The three best songs are ‘Elahi’, rendered by Palak Mucchal, filmed on Vishal and Aditi, second best being ‘Black Magic’, filmed on Aditya Narayan who also has taken part on the song, third being ‘Mehfooz’, rendered by Ankit Tiwari. The other two songs ‘Khaali Sa Hoon’ and ‘Madhoshiyaan’, are also very enjoyable. The director explores the natural beauty of Mauritius. Camerawork (Kamal Chaurasia, Arvind Singh) is outstanding. Editing (Nagendra Yadav) is crisp. Production and technical values are of high standard. The publicity was very good with aggressive marketing and promotion.]]>
Breaking News Exclusive News Latest News
अगले महीने दिल्ली मेंआयोजित होगा विश्व शिवमहाकुंभ — विश्व शांति एवं सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए दसदिन का महाकुंभ आयोजित होगा — महाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सालेंगे। — राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत देश-विदेश की महत्वपूर्ण हस्तियां एव संत समाज के लोगभी पधारेंगे। विश्व में शांति एवं सद्भाव कीस्थापना के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने – अक्तूबरमें दस दिन के विश्व शिव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहाहै। आज यहां आयोजित एक संवादादाता सम्मेलन में देवाश्रम ट्रस्टके संस्थापक अध्यक्ष परमपावन डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज नेइसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवंदेवाश्रम ट्रस्ट के ब्रांड अम्बेसडर श्री मुकेश खन्ना भी मौजूद थे। डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज ने बताया कि 21 से 31 अक्तूबर तकराष्ट्रीय राजधानी के छत्तरपुर में आयोजित होने वाले इसमहाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमहाकुंभ के दौरान सवा करोड़ पार्थिव पार्वती शिव लिंग कानिर्माण किया जाएगा तथा पहली बार आयोजित होने वालेपर्यावरण अनुकूल (फ्रेंडली पूजा) के लिए सवा करोड़ चांदीबेल पत्रम् चढ़ाए जाऐंगे। इस कार्यक्रम के दौरान गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाहआयोजित किया जाएगा तथा शहीदों की विधवाओं कोसम्मानित किया जाएगा तथा विश्व शांति पुरस्कार प्रदान किएजाएंगे। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटीपढ़ाओ, तन, मन एवं आत्मा पर कार्यशाला, कौशल विकाशएवं उद्यमिता, स्वास्थ्य उर्जा संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कईसामाजिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी, अनेक राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेक अन्य गणमाण्य लोग भी पधारेंगे। देश -विदेश से संत समाज के लोग भी अपनी उपस्थिति से विश्व शिवमहाकुंभ की गरिमा को बढ़ाएंगे। महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामह की भूमिका कोसाकार करने वाले फिल्म अभिनेता श्री मुकेश खन्ना ने इस मौकेपर कहा कि उन्हें इस बात की हार्दिक खुशी है कि उन्हें इसअत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ने का अवसर मिला है।आज जब समाज में वैमनस्य बढ़ रहे हैं और अशांति बढ़ रही हैवैसे में निश्चिति ही विश्व शिव महाकुंभ हमें विश्व शांति के लिएरास्ता दिखाएगा। इस आयोजन में दुनिया भर के संत समाज केलोग और विभिन्न क्षेत्रों के विद्धान शांति एवं सद्भाव का पाठपढ़ाएंगे तथा विश्व शांति के लिए उपायसुझाएंगे. । संवाददातासम्मेलन में श्रीमती ममता नायडु, श्री नरेश पटेल, श्री किशोरदेशमुख भी मौजद थे।www.dreamworth.inपूरा प्रचार प्रसार सम्भाल रही है। विश्व शिव महाकुंभ हर दिन प्रातः सात बजे से रात्रि एक बजेतक चलेगा। ———Akhlesh Singh (Publish Media)]]>
Bhojpuri Films Breaking News News
उल्लेखनीय है कि नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरतअंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म कहर दर्शकों का खुब मनोरंजन कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे पहले ही काफी सराहा जा चुका है। कहर का ट्रेलर देखकर ही पता चल गया था कि है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं। [embed]https://www.youtube.com/watch?v=5-1pUwfH0xw[/embed] कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं। Ramchandra Yadav (PRO)]]>
Breaking News Latest News News
While talking to the media motivational speaker Ishan Shivanand said, “In a world of sensory overload and school, family and internal pressures, kids need meditation as much as adults. Meditation helps kids develop focus, regulate their own emotions and learn how to pay attention inside and out. It gives them a sense of center and, therefore, resilience”. “Special Meditation techniques designed for children, like the Soul Revival, help them focus so they can better concentrate on their studies. Not surprisingly, meditation has been shown to improve students’ performance in academics and sports. On a more subtle level, children learn patience, kindness, acceptance, and generosity from meditation. Meditation strengthens children’s relationship with their inner selves, their mind-body connection and development of their own personality, thus strengthening their will power and focus, says young visionary Ishan Shivanand. Pigeon Media(Abhishek Dubey)]]>
Latest News News Trending News
th October in multiple cinema houses across the country. The movie is produced by “VIDYA MOVIES INTERNATIONAL” and directed by Mr. Atul Sriva, and produced by Mr. Amit Srivastva. There are two Lead actors in the movie, namely Atul Sriva and Manveer Choudhary while Sonia Kaur is the actress. The film is based on four friends, the life of the young and dynamic youth of India, who wants to move ahead in life, but face adversaries, problems issues during the course of their journey. The movie showcases those sentiments effectively. In the movie just like any other young boy/girl in the world they also fall in love, so this film has been made keeping all those important aspects/events like the hard and harsh struggle path, unpleasant incidents and bad circumstances etc. in mind. You’ll see a lighter side of the story as well like The Love, Joyfulness, Optimism, and Lots of Fun. So you can even term this Film as a Fully Commercial, Enjoyable and Entertaining one. This movie will make you laugh by tickling your funny bone and you may also shed a tear during the troubles they go through when they fall in love. Other cast – Samrath Shandilya,Jeet Kumar, Rohin, Matin Khan, Neha Kargeti, Rythm Arora. ——-Pigeon Media(Abhishek Dubey)]]>
Breaking News Latest News Videos
Talking about Zindagi, it has 14 smooches and liplocking hot scenes. It actually matches up with Emraan Hashmi’s passionate romance. After Emraan Hashmi, India has actually found it’s new kissing sensation in actor Jaey Gajera. Zee Music Company and Babulal Gajera Films Presents ZINDAGI Starring JAEY GAJERA Out Now : [embed]https://youtu.be/PO6aRK62WYk[/embed] Directed by Babulal Gajera. Follow Jaey Gajera On Instagram https://www.instagram.com/JaeyGajera/]]>
Breaking News Latest News News
KCF was curated to not just create entertainment but also value. Associating with INSEED, it sought to further the NGO’s cause of development for the lesser privileged. A great thought behind a great show! Sangeeta Shirname founder of INSEED and Jyoti Agrawal Founder and COO of Maa2Mom should be praised in bringing everyone together. अभूतपूर्व “माँ टू मॉम” और “इनसीड” का ‘कांदीवली कल्चरल मेला’। ‘कांदीवली कल्चरल मेला’ का अदभुत आयोजन “माँ टू मॉम” एवं “इनसीड” द्वारा किया गया एक बेमिसाल आयोजन सिद्ध हुआ। यह आयोजन मुम्बई के विधर्भ कांदीवली के रहिवशियों को एकजुट करने का प्रयास था। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों की रचनात्मक प्रतिभा जैसे कविता, कहानी सुनाना, नृत्य एवं संगीत के जरिये लोगो के समक्ष लाना है। मेहक मिर्ज़ा प्रभु की अनोखी कथा वाचन शैली, रवि चन्द पुनिया की शायरी, ऋतु माणेक की ऊर्जा से भरी नृत्य ग्रुप की पेशकश, एवं अर्पण खोसला का प्रेरणात्मक हास्य व्यंग्य कला ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। मुख्य अतिथि लोकप्रिय बॉलीवुड गायिका पामेला जैन ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। जानी मानी नूट्रिशनिस्ट सारिका अपरे नायर और इला जोशी ने बड़ी कुशलता से कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम का मकसद कोई मनोरंजन नही था, बल्कि सीमित साधनों के बावजूद कुछ प्रगतिशील काम हो सके, इस के आयोजक ”माँ टू मॉम” और “इनसीड” बधाई के पात्र है, साथ ही लोगो को एकजुट करने में इनसीड की संस्थापिका संगीता शिरनमे एवं ज्योती अग्रवाल फाउंडर और माँ टू मॉम की सी ओ ओ ने भी सराहनीय कार्य किया है। [embed]https://youtu.be/tBP3ew22V-0[/embed] [embed]https://www.youtube.com/watch?v=MvmRlYeXqko[/embed] [embed]https://www.youtube.com/watch?v=8epzgi7GvWk[/embed] #KandivaliCulturalFest #WavesWithin✍ #InstantPoem जैसे सूरज की रौशनी पड़ते ही, कमल कलियाँ खिल जाते हैं सारे कल दोपहर के चार घंटों का वह अद्भुत कार्यक्रम खुशियों के फूल खिलाकर, दिलों को छू गए हमारे बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी थे सभी कोई ना जीता वहां, ना कोई हारे सफलता की निशेनी में ऊपर पहुंचे लोग थे पर सभी, जमीन की तरफ बार बार निहारे कुछ बाते हुई, कुछ मुलाकाते हुई कुछ गीत संगीत मनोरंजन की सौगातें कुछ प्रेरणा स्रोत, कुछ प्रोत्साहन जैसे धरा पर ही सज गए हो चाँद सितारे।]]>
Indywood Latest News News
Mulk Healthcare Enterprises would soon launch a medical kit, which would make use of the Mulk App, which can be downloaded from goolgle play store. Then all one has to do is go to the nearest medical store and get the kit. Using a needle provided with the kit, the person should pierce his/her skin and upload the photo to the Mulk App and send it. In three minutes, the user will receive the result that is 99.99% accurate. “This will make diagnosis instant and cost effective, said Dr Mulk. Dr Mulk had earlier met Chief Minister Pinarayi Vijayan and Health Minister K K Shailaja teacher in this regard and both had offered support. About Indywood Billionaire’s Club The Indywood Billionaire’s Club is an elite network of India’s wealthiest individuals with people with an asset value of INR 100 crore or more as its members. *Founded with the agenda of elevating the value of the Indian Rupee and make it on par with the dollar*, IBC members will be exposed to investment opportunities that can help in the nation’s rebuilding process and will provide local job opportunities. IBC envisions a developed India by 2030.The club, through its investment initiatives, would boost Foreign Direct Investment in the entertainment sector. The Indywood consortium is an umbrella network connecting 2000 influential and wealthy individuals with the latent potential of India’s multi-billion dollar film and entertainment sector. The consortium plans to produce 1000 movies over the next 5 years with added focus on the Indian Animation and Television industry. The consortium also aims at a more effective monetization of Indian cinema’s potential and raise its share in Global Cinema by 40%. Several Mega Film and theater projects and a host of multi format cinematic infotainment programs such as Educational Content and Sporting events are now known to be in the making. India’s most expensive movie- the 1000 crore Mahabharata and world’s first 8K Multiplex Project at Uduppi have the members of the consortium involved in them. Plans say that India would have at least 1000 8K screens by 2020.The zeal of the consortium has been recognized by cinema powerhouses like S. Korea, Nigeria, Iceland, Czech Republic, and even non-cinema nations like Saudi Arabia.]]>
Breaking News Latest News News
The have given her training in Dance, Swimming, cycling etc from local training institute so that she is now capable to face the camera with fluent dialogue delivery. She is the right choice for child artiste for Films, TV Serials, Albums, Short Films and Webseries. She can be contact On Mobile no of Her father 8949838986 and Manager Mr. Vishal 9028800664 https://twitter.com/ActorSnehal?s=08 https://www.facebook.com/snehalyadav.childactors.7]]>
Bhojpuri News Breaking News Exclusive News
आशीष रायबरेली और प्रीति गोरखपुर से हैं। इनके साथ अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, सी. पी. भट, जय प्रकाश, रितु पांडेय, अनु ओझा भी हैं। अंंजना सिंह और विद्या सिंह के आईटम नंबर्स हैं। कथा -पटकथा- संवाद अभय यादव, संगीत छोटे बाबा, गीत संतराम, मनोज मतलबी और आजाद सिंह, नृत्य निर्देशन संतोष सर्वदर्शी व चेतना, एक्शन शहाबुद्दीन और छायांकन डी. के. शर्मा का है।फिल्म की शूटिंग कन्नौज, आगरा और गोरखपुर में की गयी है। भोजपुरी में “शादी ब्याह”, “गांव के लाल”, “हिटलर” के बाद मराठी में “गडबड झाली” कर चुके संतराम की यह पांचवीं फिल्म है। —-Akhlesh Singh(Publish Media)]]>
Latest News Leo News
The Equestrian Connection This Autumn, revisit the spectacular era of equestrian elegance . From races to hunting, this fast pace collection celebrates the bygone era when the horse was ridden by the charismatic gentleman and the adventurous independent woman, whose enigmatic spirit is still very present in todays diverse community A rich rustic palette of Teal, Mustard, bold Reds is offset seamlessly with classic neutral tones of cream, charcoal & khaki. Intricate prints of stirrups, bridles and the horse silhouette are playfully placed on the shirts, inner linings of the jackets and scarf accessories. Detailed contrasting seams are boldly and very effectively placed on some of the day dresses, jackets and shirts for women and men. This eclectic array of outer wear and separates for men and women is a true statement of “comfortable street chic” . Bomber racing jackets and fitted debonair jackets for men paired with snappy skinny pants are equally cool when dressed down with a pair of streetstyle separates. The soft quilted jackets for women paired with an easy flowing khaki lace skirts or slender fitting pants… and the clever reverse of a slim fitted ‘fashion riding” jacket looks cool with the lace pant and bold contrasting stripe. This is just a quick glance at the many inventive interchangeable options for day and evening wear. Layering with ease gives the customer the option to embrace the GENES world but retain his or her individuality. The AW18/19 campaign echoes the cinematic feel of the late French film director Claude Chabrol – striking a fine balance of space, distance and closeness. Creating a determined confidence, the model protagonists in these GENES images exude a self-assured independent spirit which is a key element throughout the Genes collection. The European discipline of equine events be it dressage, horse racing, polo etc is combined with the carefree spirit of riding across the plains of Argentina… About the Designers Hemant Sagar was born in 1957 in New Delhi to an Indian father and a German mother. He spent his childhood in Delhi, then as a teenager he went to study design and dressmaking in Germany. He started his career in fashion as an apprentice in Germany, then he went to Paris and joined the Ecole de la Chambre Syndicale de Couture Parisienne, where he met Didier Lecoanet. Didier Lecoanet was born in 1955 in Chaumont, eastern France. He studied fine arts and started his career in advertising, but quickly he realized that his heart lay in the world of Couture. He joined the Ecole de la Chambre Syndicale de Couture Parisienne, where he met Hemant and from there they founded the business Lecoanet Hemant after working for various companies as freelancers.]]>
Bhojpuri News Breaking News Videos
इस फिल्म का वितरण बिहार, झारखंड में खुशी फिल्म्स के सुबोध कुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके पहले फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें नायक का रौद्र रूप दिख रहा है। साथ ही सभी कलाकारों को अलग-अलग लुक में दिखाया गया है, जो काफी सस्पेंस पैदा कर रहा है। कहर का ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है, जिसपे जबरदस्त डायलाग के साथ फाडू एक्शन भी दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। [embed]https://www.youtube.com/watch?v=5-1pUwfH0xw[/embed] फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं। कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं। ——Ramchandra Yadav(PRO)]]>
Bhojpuri News Breaking News Videos
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच खेसारीलाल यादव की ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर हुआ वायरल , पहली बार भोजपुरी में एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कपंनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच किया फिल्म का ट्रेलर को मात्र एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। किसी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को एक ही दिन में इतना बड़ा हिट मिलना वाकई नया रिकॉर्ड है।
उल्लेखनीय है कि श्री रामा प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘बलम जी लव यू’ के जरिये भोजपुरी के रुपहले परदे पर बहुत समय के बाद दंगल देखने को मिलेगा। खेसारीलाल यादव और बॉलीवुड खलअभिनेता अशोक समर्थ अखाड़े में धोबिया पछाड़ कुश्ती लड़ते हुए नजर आयेंगे, जो फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिल रहा है। नायिका काजल राघवानी भी आकर्षण लुक में नज़र आ रही हैं। फिल्म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर रज्जू अंसारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, श्याम देहाती व आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीतकार ओम ओझा ने मधुर संगीत से सजाया है। नृत्य कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता, मारधाड़ अंदलीब पठान है। कार्यकारी निर्माता आरपी बल हैं। छायांकन सरफराज खान, कला निर्देशक नजीर शेख, संकलन जितेन्द्र सिंह जीतू का है। फिल्म के मुख्य खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद, गजेंद्र बृजराज, संतोष पहलवान, सलिल सुधाकर, सुनील दत्त पांडे, किरण यादव भी नजर आने वाली हैं।
[embed]https://youtu.be/qPWCVO9E4lg[/embed]विदित हो कि फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह पहले ही दावा कर चुके हैं कि ‘बलम जी लव यू’ पूरी तरह अलग है। इसमें भोजपुरी का दंगल दिखेगा, जिसका अंदाजा ट्रेलर देखकर लगाया जा सकता है। फिल्म को पूरी तरह से बॉलीवुड के स्तर पर बनाया गया है, जिसके गाने और संवाद लोगों को सिनेमाघरों में खींच लायेंगे। हमने फिल्म में कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्म के सिक्वेंस को और पुख्ता करते हैं। ट्रेलर लांच के बाद फिल्म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा ने बताया कि फिल्म ‘बलम जी लव यू’ इस दशहरा रिलीज होगी। फिल्म से हमें काफी उम्मीदें है, जिसको तरह मूविंग टीजर के बाद अब ट्रेलर को लोगों का रिस्पांस मिल रहा है। वह फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
——Ramchandra Yadav(PRO)
]]>Bhojpuri News Breaking News Exclusive News
भोजपुरी फिल्मों के युवा सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू आज भोजपुरी फिल्मों के हॉट केक बन गए हैं । ‘आवारा बलम’ की सफलता से उत्साहित अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू बब्बर फिल्म में हीरो की भूमिका में हैं। उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया कि इस फिल्म में उनका बिलकुल नया अवतार लोग देखेंगे। उनके अनुसार फिल्म का नायक एक आम व्यक्ति है जो परिस्थियों के चलते अहम बन जाता है। खलनायक संजय पाण्डेय ने बताया कि “बब्बर” फिल्म में वह नए अंदाज में दिखेंगे। वह फिल्म ट्रिपल रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह लोगों को केवल डराएंगे नहीं बल्कि हंसाएंगे। उन्होंने कहा कि वह कभी कैरेक्टर रोल की सीमा में नहीं बंधना चाहते हैं इसलिए वह नई नई चुनौतियां स्वीकार कर रहे हैं। “बब्बर” के निर्देशक चंदन उपाध्याय की इससे पहले की हिट भोजपुरी मूवी “आवारा बलम” रोमांटिक और एक्शन फिल्म थी। इसमें बॉलीवुड की तर्ज पर जबरदस्त इफैक्टस डाले गए हैं। इस फिल्म की शूटिंग जनेश्वर और अम्बेडकर पार्क के अलावा बंथरा, आशियाना, सरोजनी नगर में की गई है। “बब्बर” फिल्म में विवाह गीत के साथ ही, आइटम नम्बर, रोमांटिक और इमोशनल सांग भी है। इसके दो गाने बैंकाक में भी शूट किये गये हैं। फिल्म में तनुश्री और मोहिनी घोष नायिकाएं है। तनुश्री और अरविंद अकेला की जोड़ी “आवारा बलम” फिल्म में पहले ही हिट हो चुकी है। बृजेश त्रिपाठी भी अहम भूमिका में दिखेंगे। फिल्म का मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है। फिल्म के गाने मनोज मतलबी, मुन्ना दुबे, सुमित चंद्रवंशी, अजीत मंडल ने लिखे हैं। “बब्बर” की पटकथा भी चंदन उपाध्याय की है और डायलॉग्स राजेश पाण्डेय ने लिखे हैं। एक्शन फिल्म की जान है जिसे हीरा यादव निर्देशित किया है। “बब्बर” की रिलीजिंग डेट की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी । ——–Akhlesh Singh(Publish Media)]]>
Latest News News Trending News
“DASSEHRA” is a political thriller based on a true story of crime and politics. The film evolves from the backdrop of a politically destabilized state and places which symbolize politician mafia network, heinous crimes, cunning politicians, and reckless criminals. . “DASSEHRA” is a story of a genuine cop who gets stuck in adverse circumstances. The film is being produced by Aparana S Hosing under the banner of RASH Productions. The film is slated for release on 26th October 2018. Please share on Your social Media Platform Twitter: @Dassehra1 or #Dassehra Niel Nitin Mukesh Twitter: @ NeilNMukesh Producer Twitter : @Aparna50507263 ——-Pigeon Media(Abhishek Dubey)]]>
Breaking News Latest News
पंचकुला की डा० सरोज मान ने बाकि प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए 8वी हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 का खिताब जीता। वाही अश्विनी कांबले को मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 स्पेस, कीर्ति मिश्रा नारंग को मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 वॉटर के खिताब ने नवाजा गया, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 अर्थ का ख़िताब रानी सिंह ने जीता एवं नव्या चौधरी ने मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 एयर का जीता खिताब/ इस आयोजन का मकसद मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 के साथ साथ महिलाओ पर हो रही घरेलु हिंसा से जागरुक करना भी था/ समारोह के मुख्य अतिथि भारत मे ग्रीस के राजदूत पनोस कलोगेरोपोलोस थे/ कार्यक्रम के आयोजक भरत भरमार ने यह भी बताया की इस बार जोनल के हिसाब से भी ख़िताब दिए गये हैं/ जैसे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड नार्थ 2018 का ख़िताब श्वेता सिंह ने जीता, तो वही मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड साउथ 2018 का ख़िताब श्रीदेवी ने जीता, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड वेस्ट 2018 का ख़िताब अशिवनी काम्बले को दीया गया, तोह ईस्ट मे रानी सिंह ने बाज़ी मारी और विनोधिनी कृष्णामूर्ति को इंटरनेशनल केटेगरी ने बाज़ी मारी/]]>
Breaking News News
Associate Producer: Naresh Kumar( of Delhi). The film is co-produced by Siddharth Singhmar and Bhupender Singh Tomar of Dharam Productions. The Tamil version has already been passed by the censors with an A certificate. Jai Akash ( of South ), Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan fame ) alongwith Mumaith Khan in a seductive dance number are in the main cast of the film.]]>
Breaking News Exclusive News
दादाश्री फाऊंडेशन द्वारा संचालित इस महासभा में हास्य लेखक साईराम दवे की उपस्थिति में यह पावन घोषणा की गयी, महायज्ञ के विषय में जानकारी दी गई, इसका औचित्य बताया गया। यह महायज्ञ का गुजरात अवस्थित वलसाड़ के रोला रोड में दादाजी फाऊंडेशन स्थल पर अगले वर्ष १४ मार्च को शुभारंभ होगा। ठीक ४८ घंटे पश्चात १६ मार्च को प्रातः ११ बज कर २५ मिनट पर पूर्णाहुति होगी। महासभा के सह आयोजक एम्पल मिशन (डॉ. अनिल काशी मुरारका) और पंचवटी आयुर्वेदिक केन्द्र (प्रकाश कावथेकर) थे। —–Akhlesh Singh(PRO)]]>
Latest News News Trending News
She is a trained bharatnatyum dancer which is a known fact but now she is putting up some new dance moves to her repertoire. She has been tirelessly training in dances like Salsa, Jive, Cha-Cha-Cha, Samba, Tango and Waltz. This is also a great opportunity for Sandip Soparrkar’s students to shake a leg with the gorgeous actress. They will enjoy her dancing company and for sure be the luckiest one to get some important tips from her Confirming the news Jyoti Singh Said, “Sandip is the best in sexy international forms of dance, especially Salsa, and other latino styles of dancing. He is super fun to work with and makes every class that I take with him a sheer delight no matter how hard the class is.” ———–Pigeon Media (Abhishek Dubey)]]>
Breaking News Exclusive News News
वडाला पूर्व मुम्बई में आयोजित इस शानदार प्रोग्राम के मुख्यअतिथि पूर्व नगर सेवक मनोज भाई संसारे थे। इसके संचालक लवकुश शर्मा, विनय राणा, नारायण गुप्ता, कपिल राणा, अध्यक्ष दीपक राणा, उपाध्यक्ष संजय राणा, सचिव किशोरी राणा, उपसचिव सीताराम राणा, कोषाध्यक्ष बिरजू राणा, उपकोषाध्यक्ष अजय राणा, लेखापाल नंदकिशोर राणा, रमेश राणा, पूजा प्रभारी संजय राणा, विजय राणा, अशोक राणा, जितेंद्र राणा हैं। —-Akhlesh Singh (Publish Media)]]>
Breaking News Exclusive News News
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्याय जगदीश मिश्रा जी, राष्ट्रीय सचिव रमेश सिंह जी, राष्ट्रीय युवा सचिव धनंजय सिंह जी, महाराष्ट्र की अध्यक्ष परी सिंघानिया जी, गुजरात प्रदेश उपाध्याय सुरेश भाई रबारी जी, गुजरात प्रदेश महासचिव मुकेश जखारीया जी, ठाणे जिला अध्यक्ष निमाराम पटेल जी, महाराष्ट्र महासचिव अनीता करांडे जी, सूरत जिला प्रभारी तुषार पटेल जी, सूरत युवा जिला अध्यक्ष राहुल पांडे जी और तमाम पद्दाधिकारी मौजूद रहे। इस मौक़े पर कई कलाकार भी आए थे। संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय युवा सचिव धनंजय सिंह ने सब का शुक्रिया अदा किया। —-Akhlesh Singh (Publish Media)]]>
Albums Breaking News Latest News
It is a Sifar Production presentation, where cast Salman Shaikh & Rashmi Rekha Ray, along with producer Ashar Anis Khan of Sifar Productions, Director Dipanshu Saini, DOP Vinod Chabbra, editor Meraj Ali, Himanshu Tiwari Di & Colurest Amit Mishra, prod. head Amit Kumat, art director Swarup Das and A.D Sumit Raj were present. प्रतिभावान कंपोजर और गायक अशर का “सहर” लॉन्च। संगीत की दुनिया में एक बार फिर एक नया नाम उभरकर सामने आया है। इस नए टैलेंटेड सिंगर का नाम अशर अनीस खान है और उनकी नई म्यूजिक वीडियो “सहर” का निर्माण ‘सिफ़र प्रोडक्शन’ ने किया है जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। वीडियो में एक्टर मॉडल सलमान शेख और रश्मि रेखा राय की जोड़ी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएगी। अभी हाल ही में “सहर” का वीडियो ‘द व्यू’ थिएटर अंधेरी में दिखाया गया, जहाँ उपस्थित मेहमान अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील पाल, अली खान और ‘ब्लू फ्रॉग’ एंड ‘ट्रू स्कूल ऑफ म्यूजिक’ के को-ऑनर नितिन चांदी ने अशर की आवाज़ की भरपूर तारीफ किये, गायक मंदार देशपांडे, ई टीवी भारत के प्रशांत पांडेय और विकल्प मेहता उर्फ अक्षय कुमार ने भी इनकी सराहना की। [embed]https://www.youtube.com/watch?v=ovKuoT5JMr4[/embed] सुनील पाल ने कहा कि “सहर” अलबम के जरिये अशर का स्वर हर शहर में सुनाई देगा। अशर ने बताया कि जब मैं गायकी मैंने अपनी रुचि के बारे में अपनी माँ को बताया तो वह पूछ बैठी कि सिंगर बनकर क्या करोगे। और मेरे माता पिता ने मेरी भावना की कद्र की और मैंने संगीत का विधिवत प्रशिक्षण ग्रहण किया। उनके ही आशीर्वाद के परिणामस्वरूप अब “सहर” एक बड़ी संगीत कंपनी द्वारा रिलीज होने जा रही है। यह सिफर प्रोडक्शन की प्रस्तुति है, निर्देशक दीपांशु सैनी, कैमरा विनोद छाबड़ा, संपादक मेराज़ अली व हिमांशु तिवारी, कलर अमित मिश्रा, प्रोडक्शन हेड अमित कुमार और कला निर्देशक स्वरूप दस एवं ए डी सुमित राज हैं। — Wasim Siddique(Fame Media)]]>
Breaking News IAWA Latest News
In the event, Beautiful small girls walked on the ramp with last years winners for the cause of save girl child and domestic violence. Singers and dancers of Nicobar set the stage on fire. From Miss category IAWA MISS INDIA is Niharika Narula from Chandigarh, 1st runner Mehak Rawat from Raipur and second runner Sania Basumatari from Guwahati. In Mrs category Henthoibi from Imphal.1st runner from Raipur Neelam Sharma, 2nd runner Premi from Kolkota. Mr category Manjinder Singh from Hoshiyarpur. 1st runner from Udalgiri Mr Noyanmani Deka, 2nd runner Prathmesh Patil from Mumbai. “आइवा मिसेज़ मिस्टर मिस इंडिया २०१८” का ग्रैंड फिनाले, पोर्ट ब्लेयर में। दलजीत कौर की अभूतपूर्व “आइवा मिसेज़ मिस्टर मिस इंडिया” का ग्रैंड फिनाले, अभूतपूर्व ढंग से अंडमान निकोबार द्वीप के पोर्ट ब्लेयर शहर के डॉ अम्बेडकर हाल में सम्पन्न हुआ, जबकि वहाँ साधनों का अभाव था। ज्ञात हो यह जगह किसी ज़माने में काला पानी के नाम से जाना जाता था, और यहाँ पर यह पहला फैशन शो हुआ है। इवेंट के प्रमुख अतिथि सांसद बिष्णु पाड़ा रे, गेस्ट ऑफ ऑनर पी बी एम सी (पोर्ट ब्लेयर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के सीनियर वाईस चेयरमैन विनीता मल्होत्रा थे, जज के रूप में मिसेज़ यूनिवर्स २०१७ की किरण बोरो, एक्ट्रेस लक्ष्मी राव और रोशनी शब्याल। इवेंट के प्रस्तुतकर्ता ‘७ हिल्स मानिकचंद और अमर सिने प्रोडक्शन’, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर लश ग्रीन रिट्रीट पोर्ट ब्लेयर, फॉर्मल वियर पार्टनर पल्लबी बैशिया, फोटोग्राफी पार्टनर कमल डे, कॉस्मेटिक पार्टनर जोवीस, ज्वेलरी पार्टनर प्रेशा ज्वेलर्स और मीडिया पार्टनर नवभारत एवं नवराष्ट्र हैं, वेब पार्टनर वंडर वेब वर्ल्ड। [embed]https://youtu.be/pEBGYr9J3-0[/embed] [embed]https://youtu.be/4WO41KipZTg[/embed] [embed]https://youtu.be/27QolQKBdS0[/embed] टॉप ५ विजेता जो हर कैटेगिरी से चुने गए थे, उन्हें अंडमान निकोबार के खूबसरत द्वीप में लाया गया, जहाँ उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स, सेल्फ डिफेंस एवं शांति यात्रा में भाग लिया। अनाथ आश्रम सेवा सदन में भी उन्होंने जा कर सभी को प्यार सम्मान दिया। इवेंट में नन्ही खूबसूरत बच्चियां, पिछले साल के विजेताओं के संग रैंप वॉक कर ‘बेटी बचाओ’ को प्रोत्साहन दिया एवं पारिवारिक हिंसा का प्रतिरोध किया। अंडमान निकोबार के गायकों और नर्तकों ने मंच पर मानो तो आग सी लगा दी। मिस कैटेगरी से “आइवा मिस इंडिया” की विजेता रही चंडीगढ़ की निहारिका नरुला, प्रथम रनर रायपुर की महक रावत रही व द्वितीय रनर रही गुवाहाटी की सानिया बसुमतरी। इम्फाल की हेन्थोईबा “मिसेज़” कैटेगरी की विजेता बनी, प्रथम रनर रायपुर की नीलम शर्मा रही व द्वितीय रनर कोलकाता की प्रेमी रहीं। होशियारपुर के मनजिंदर सिंह “मिस्टर” कैटेगरी के विजेता बने, प्रथम रनर उडालगिरी के नॉयनमणि डेका रहे व द्वितीय रनर रहे मुंबई के प्रथमेश पाटिल।]]>
Latest News News Trending News
And Bollywood has always had the knack of adding more zing to this festival – there’s a song for every occasion. One may find many songs in the Hindi films that have been dedicated to the god of wisdom and learning, Lord Ganesh. Bollywood actor and singer Vinay Anand is back with a bang with his Ganpati Song “Ganpati Hamare Ghar Aaye Hai”. The beautiful devotional song sung by Vinay himself lyrics and Music by Hiroo Vaswani. —Pigeon Media (Abhishek Dubey)]]>
Breaking News Latest News
Deepu Kumar producer at Peafowl Productions (P) ltd. adds “The festival will showcase a wide array of short films, Award winning Indian and International award-winning films and he is going to announce his forthcoming film “Kyun Hota Hai Pyar” which will be Directed by Navin Batra in Dehradun Film Festival. Deepu Kumar also has many project in his name as Executive Producer. The fourth edition will not only witness renowned people from the film industry like Ramesh Sippy, Sharman Joshi, Vivek Vaswani and Ace Director Navin Batra but will also showcase distinguished writers and guests from the domain of art, culture and other social segments. Rajesh Sharma, the Festival Director, said the event will provide a platform that connects the rich and great content with local audiences. ——-Wasim Siddique(Fame Media)]]>
Breaking News Latest News
बॉलीवुड के पसंदीदा पुजारी जय प्रकाश त्रिपाठी एवं ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी। पंडित श्री जय प्रकाश त्रिपाठी एवं पंडित श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय हैं, यह दोनों पंडित वाराणसी के ‘श्री राधे माधव ज्योतिष संस्थान’ से जुड़े महानुभाव हैं। अक्सर बॉलीवुड में फिल्मों के मुहूर्त के लिए, या किसी बड़े महोत्सव के आयोजन संबंधित भूमि पूजन के लिए, या अन्य किसी प्रयोजन हेतु, फ़िल्म निर्माता, निर्देशक या फिल्मी सितारे इनसे संपर्क करते हैं। दोनों ज्ञानी पंडित, जय प्रकाश जी एवं ज्ञान प्रकाश जी कई तरह के पूजा के विधियों में पारंगत हैं, जैसे जन्म कुंडली बनाना, हवन करना, गणेश पूजा, गृहप्रवेश, नामकरण, विवाह विधि, नव ग्रह शान्ति, भूमी पूजन, वास्तु पूजन एवं अन्य कई विधाओं में पारंगत है। इसी कारण से बॉलीवुड में वे बेहद लोकप्रिय हैं, और इसी कारण इन्हें स्टार पंडित भी कहा जाता है। ——-Wasim Siddique(Fame Media)]]>
Actress Breaking News Latest News
Nagma Akhtar also love dancing apart from modelling and acting. She felt very happy as many celebrities came to wish her birthday. In her initial stage of career she has got fame and support of bollywood celebrities which proves she is very sincere with her work and career. This Surprise Party was arranged by her best friend Arjun Yadav. She is thankful for all her friends who made the evening enjoyable and rememberable.]]>
Actors Latest News Trending News
The story is very beautiful and I’m playing a very important role, a complete different character. I can’t discuss much about the subject at this point of time. But would definitely say that this film would take the Indian Cinema to a completely different level. I would like to thank my Dir.Jegadeesan Subu & Producer.M.S Murugaraj from the bottom of my heart for casting me and making me part of such a wonderful subject. —–Abhishek Dubey (PRO)]]>
Latest News News Trending News
Hundreds of films release every year in India with many new directors but only few get success at box office. Now the one more name is going to add in this list Amar Dubey. Amar who held from UP is all set to make his directorial debut with untitled movie. —–Abhishek Dubey (PRO)]]>
Breaking News Exclusive News
गौरव शर्मा ने कॉमनवेल्थ, एशिया व वर्ल्ड यूरोपियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 12 से अधिक पदक हासिल किए , जिसमें आठ स्वर्ण पदक हैं। गौरव का मुश्किलों से लड़ने का जज्बा उन्हें असाधारण बनाता है। वर्ष 2011 में एक सड़क दुर्घटना में उसी पैर में चोट आई, जिसमें बचपन में गिरने से चोट आई थी। फिर पैर का आपरेशन हुआ। इसके बावजूद गौरव के पॉवरलिफ्टर का स्वर्णिम सफर जारी है। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार गोल्ड पदक जीते। —–Akhlesh Singh (PRO)]]>
Breaking News Exclusive News Latest News
गौरव शर्मा ने अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने जाने से पूर्व गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया । आपको बता दें कि गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मंदिर के महंत भी हैं । 2016 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने चार गोल्ड मैडल हासिल किया था यही नही इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मैडल हासिल किया था । —Akhlesh Singh (PRO)]]>
Actress Exclusive News Latest News
बाप्पा के विसर्जन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पाखी ने बताया ” मुम्बई में कई सालों से रहने के बावजूद बाप्पा को हम घर नही ला पाए ,लेकिन इस साल बाप्पा स्वय आना चाहते थे इसलिए तो जो सपना इतने सालों में पूरा नही हो पाया वो इस साल हुआ.ऐसा लगता है मानो घर पर कोई छोटा बच्चा है जिससे हम सभी को लगाव हो गया है और अब वह बच्चा बड़ा होकर कही जा रहा है और अगले साल फिर से घर आएगा.” फ़िल्म इंडस्ट्री में वापसी को लेकर पाखी हेगड़े ने बताया ” मैं अपने अलग बिज़नेस को लेकर फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थी लेकिन अब मेरे दर्शको के मनोरंजन के लिए मैं जल्द वापसी कर रही है,कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलते ही जल्द में फिल्में कर सकती है”. —Akhlesh Singh (PRO)]]>
Latest News Music Directors Singers
T-Series Bhakti Sagar in its YouTube channel. What draws attention to this popular music channel striking gold is the release of a popular Ganesh Bhajan titled “Mukh Mera Hathi Ka Hai Kyun Meri Maiyya…” posted last year. It has garnered more than 1,113,858 views which indeed ring a blessing in disguise by Lord Ganesha to its makers too. Full marks to Bhanu a.k.a Mrs. Parwathy Akhileswaran; the lyricist, music director and singer of this devotional number who has made her wonderful presence felt. The elated writer-singer & composer Bhanu is speechless scoring of having made this devotional music video. Speaking about her experiences, she says, “I am thankful to T-series people for providing me a wonderful platform. I have penned the lyrics and have scored and rendered it with Annuji including featuring in the videos.” A graduate from University of Mumbai, Bhanu comes from an artistic family. She has authored a cookery book which was published by India Book House. She has also penned many educational work books which have been published by Sheth Publishing House. She has tutored herself in Carnatic and Hindustani classical music too. To begin with she has uploaded a social bhajan on her YouTube channel – Surleela. Bhanu excitedly adds, “T-Series people have successfully released three bhajans on their YouTube channel T-Series Bhakti Sagar. In that devotional track there is one of more song as a lyricist, singer and music director “Kaun Hai Bhakt Krishna Ka” which stood second on the list and “Mukh Mera Haathi Ka” ranked eighth in the list.” On asking about her future assignments, she pronounces that there are few announcements which are in its pre-production stages. Apart from bhajans, she is easy penning ghazals, romantic songs, quawali amongst others. She is also scripting stories, screenplays and dialogue. Having a penchant for original content and creative abilities galore, she is a talented writer to be watched for who is surely bound to go places.]]>
Actress Latest News News
इंद्राणी तालुकदार, राजपाल यादव के साथ फ़िल्म “अपरिचित शक्ति” में। आसाम, गुवाहाटी की सुन्दरी इंद्राणी तालुकदार, तमिल, तेलगु एवं मगही भाषा की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी सक्रिय है, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ ‘लतीफ’ फ़िल्म करने के बाद अब राजपाल यादव के साथ फ़िल्म “अपरिचित शक्ति” में नज़र आएंगी, जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। इंद्राणी द्वारा अभिनीत फिल्में ‘लतीफ’, ‘मजनुगिरी’, ‘देवेन मिसिर’, प्रदर्शित हो चुकी है, और दर्शकों का भरपूर प्रतिसाद मिला है, इनके अलावा वे ‘हॉरर लव स्टोरी’, ‘फ्रेंड्स फॉरएवर’ में भी नज़र आएंगी, अभी तत्काल में एसिड अटैक पर आधारित फिल्म ‘खंडाला नाईट’ की शूटिंग कर चुकी हैं, अन्य कई प्रादेशिक भाषा की फिल्में इंद्राणी कर चुकी हैं। इंद्राणी का कहना है, की इस फ़िल्म “अपरिचित शक्ति” में उनका किरदार बेहद चुनौती पूर्ण है, फ़िल्म में राजपाल यादव दोहरी भूमिका में हैं, एक सीधे साधे युवक की भूमिका में उनके समक्ष गुंजन पंत हैं, दूसरी भूमिका में वो एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में है जिसे एक अपिरिचित शक्ति प्राप्त होती है, और उनके साथ इंद्राणी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही है। यह फ़िल्म एक सायको ड्रामा है, जो बेहद दिलचस्प बनी है। ————Fame Media(Wasim Siddique)]]>
Breaking News Indywood Latest News
Breaking News Indywood Latest News
Breaking News Latest News
कथित सम्मलेन मे मध्यप्रदेश के जाने माने संत श्री रामगिरि महाराज जी व आक्रामक भाषणों के लिए जाने जाते विख्यात वक्ता दीपक सारस्वत के सम्मलित होने की खबर थी, साथ ही हज़ारो की संख्या में साधु संत सम्मलित होने वाले थे। प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को निरस्त करने का वैसे तो कोई औचित्य नहीं दिखाई देता पर आशंका इस बात की जताई जा रही है की इस फैसले से नाराज सवर्ण समाज अब कोई बड़ा क़दम उठा सकता है या ये आंदोलन कोई अलग मोड़ ले सकता है।]]>
Bhojpuri News Breaking News
फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं। कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं। —Ramchandra Yadav (PRO) [embed]https://www.youtube.com/watch?v=5-1pUwfH0xw[/embed]]]>
Bhojpuri News Breaking News
उल्लेखनीय है कि अंबर खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने हेतु निर्मित की इस फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन किये हैं । उनका अब तक का छायांकन का अनुभव फिल्म के निर्देशन में बड़ा ही कारगर साबित हुआ है। फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान कलाकार अंजना सिंह हैं। —Ramchandra Yadav (PRO)]]>
Latest News Leo News
Produced by – GIRISH N SOLANKI, Directed by – SANDEEP KUMAR, Star Cast. MUGDA GODSE. ZUBAIR K KHAN. KABBIR HARISHTA, DISHA, RAMESH GOYAL . Exclusive pix BY DILIP RAJPUT]]>
Latest News Leo News
Esteemed celebrities like Kishwer Merchant, Pryanca Talukdar, Pooja Gor, Riddhi Dogra, Sreejita De, FitZup Pro Athlete Sahil Rasheed and FitZup Athlete Mervin Majuran were a part of this retreat journey, a transformative and educational experience that is honed around the replenishment of their body, mind and soul. Fun-filled activities and drills like range flow & fire workout, calisthenics workout, indoor water yoga by Atmantan, cooking class with Atmantan Head Chef, forest flow run around Atmantan followed by Tabata, were some of the activities organized by FitZup X Atmantan. “I was surprised to see Atmantan wellness centre to be India’s first to truly understand fitness and wellness. Generally, such wellness centers are present in European countries but Atmantan Wellness Centre has taken the initiative to bring wellness in India. They focus on all three aspects of overall wellness – Mind, Body and Soul. They have a farm to kitchen concept where they grow the food which directly goes to the kitchen to cook and is later served to the guests. The luxury is no less than a 5 star hotel. The staff greets with Namaste giving the pure Indian touch to the centre. The Monsoon Retreat was truly an amazing experience with Atmantan Wellness. The project was executed with the well-known celebrities and influencers; soon it will be available to the public so that they can also experience the Retreat just like the celebrities”, said Sunny Arora, Founder of FitZup and Fitness Enthusiast about this celebrated fraternization. Nikhil Kapur, Founder Director – Atmantan Wellness Resort, was indeed contented collaborating with FitZup… says, “We were excited to have FitZup at Atmantan, as the ideologies towards wellness sync between the both of us! It makes us really glad to see such brands closely working for healthier and fitter India and taking it to the next level with Atmantan which is known to rejuvenate the Atma Mana and Tann of oneself! Result-oriented wellness is what Atmantan is all about like FitZup, and we both believe in investing in one’s health for a fitter India!”]]>
Bhojpuri News Exclusive News
जबकि उनका साथ दे रहे हैं मनमोहन तिवारी, राव रणविजय , नंदिनी वर्मा , सोनम उजाला , मास्टर आश्रय तिवारी , बेबी वाणी शर्मा और सुशील सिंह । छोटे पर्दे के बड़े सितारे मनमोहन तिवारी लंबे अरसे बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी वापसी कर रहे हैं । दलदल के सह निर्माता हैं अनुराधा शुक्ला जबकि गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पूरी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव , सिनेमेटोग्राफी करने वाले हैं अयूब अली खान , कला निर्देशक है मोहन मावा , असोसिएट डायरेक्टर हैं के के श्रीवास्तव नीरज , कोरियोग्राफर हैं राम देवन और महेश आचार्या , प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं प्रवीण चंद्रा, प्रोडक्शन की कमान संभाली है जोश ने । निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दलदल की शूटिग आगामी 10 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी । ——-Akhilesh Singh(PRO)]]>
Breaking News Latest News
कथित सम्मलेन मे मध्यप्रदेश के जाने माने संत श्री रामगिरि महाराज जी व आक्रामक भाषणों के लिए जाने जाते विख्यात वक्ता दीपक सारस्वत के सम्मलित होने की खबर थी, साथ ही हज़ारो की संख्या में साधु संत सम्मलित होने वाले थे। प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को निरस्त करने का वैसे तो कोई औचित्य नहीं दिखाई देता पर आशंका इस बात की जताई जा रही है की इस फैसले से नाराज सवर्ण समाज अब कोई बड़ा क़दम उठा सकता है या ये आंदोलन कोई अलग मोड़ ले सकता है।]]>
Breaking News Latest News
After one of the big name Madhur Bhandarkar, Saazish is the only young director who chooses the genre of realistic films. The other characters of the film will reveal soon and also it will be presented in the Cannes Film Festival 2019.]]>
Breaking News Exclusive News
७० से ज़्यादा मलाड एवं गोरेगाँव के स्कूलों ने इस वर्ष ‘पैन इंडिया’ के समारोह में भाग लिए। इन्हें सर्टिफिकेट और मैडल से अपने बेहतरीन कार्य के वजह से सम्मानित किया जाएगा। चीफ गेस्ट डॉ नितिन कर्मलकर (,सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे के वाईस चांसलर), रोटरी इंडिया लिट्रेसीय मिशन के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ बालकृष्ण इनामदार,श्री वीरेंद्र रावत(फाउंडर ऑफ ग्लोबल ग्रीन स्कुल),आर टी एन सिमा नेगी (प्रिन्सिपॉल संजीवनी वर्ल्ड स्कुल, आर टी एन ज्योती चौधरी (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्ट कोस्ट),आर टी एन विकास उपाध्याय (वन ऑफ द असिस्टेंट गवर्नर फॉर डिस्ट्रिक्ट 3141 और तमाम रोटरी क्लब मुंबई वेस्ट के मेंबर मौजद थे। —Akhlesh Singh (PRO)]]>
Breaking News Latest News
फ़िल्म “पागल कर दिया तूने” का फर्स्ट लुक रहेजा क्लासिक में सम्पन्न हुआ। फ़िल्म “पागल कर दिया तूने” का फर्स्ट लुक हाल ही में ‘दी रहेजा क्लासिक’, में सम्पन्न हुआ, जहाँ फ़िल्म के सितारे मुग्धा गोडसे, ज़ुबैर खान, कबीर खान, दिशा, हँसिखा, रमेश गोयल, ध्रुव एवं जॉनी निर्मल के अलावा कई बॉलीवुड सितारे जैसे सुनील पाल, एलनाज़ नॉयज़ी, मरियम ज़कारिया, नेहा खान व कई मीडिया कर्मी मौजूद थे। फ़िल्म का निर्माण ‘ऐ डी एम आर्ट प्रोडक्शन’ के बैनर तले हुआ है, और इसका वर्ल्डवाइड रिलीज़ महमूद अली, ‘पेन एन कैमरा इंटरनेशनल’ द्वारा हो रहा है। इस अवसर पर विश्वप्रसिद्ध ईरानियन ‘लियॉन बैंड’ के मोहसिन शरीफियां द्वारा लाइव प्रदर्शन उनके बैंड का हुआ, जो वहां उपस्थित हर व्यक्ति को सम्मोहित कर गया। फ़िल्म के निर्माता गिरीश एन सोलंकी हैं, व निर्देशन संदीप कुमार का है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक और लियॉन बैंड को सबने भरपुर सराहा, और उनकी सफलता की कामना की। —-Wasim Siddique (Fame Media)]]>
Latest News Leo News
They are stopping the people who are littering around in a Gandhian way. The moment they see someone spitting, littering or polluting the environment, they talk to them in the politest of manners and even offer them a rose to make them realize serenely that if we want to build a healthy nation in the days to come, this habit needs to discontinue with immediate effect. President of World Records Foundation Nihar Saraswala in a telephonic interview said that time has come when we need to step up and help our own country. We believe that sanitizing India is not the responsibility that lies only on the shoulders of Government of India, but citizens across the nation should also come forward to take this initiative ahead and help the Government fulfill its mission. Chairman of Awareness Trust Dr Vimal Rathi said that we all have been waiting for this opportunity for the longest time and now it is here in the form of Governments initiative of Swachh Bharat. Let us make a few common, attainable goals, like the streets should not have a single plastic waste, the garbage should be cleared out in the surroundings on daily basis, thereby keeping a check and involving other people of the society as well. Both the trustees said that they will end the mass awareness campaign on 16th of September and would like to dedicate the details of this colossal campaign to the PM on his birthday on 17th of September. Activities regarding cleanliness will be continued even in the months to follow.]]>
Latest News Leo News
The new album promises to be really special as it showcases Desi culture combined with international demeanor. “My Director and my entire team have worked really hard to put up good work. Sharma hopes on changing the mentality of the community with the forthcoming video. She has done almost 500 shows through and later this year she has a US tour lined up. “I just love my Live Audience each time. They really love my hard work and stage presence.”said Shivangi Recently in a survey, Shivangi was trending #91 on Instagram for the most influential accounts in India. She has also been ranked 21 under most influential youth icon award in all over north and central India. Click to Subscribe – http://bit.ly/ShivangiSharma Facebook – https://www.facebook.com/sexyshivangi Twitter – http://t.co/cBd7qYGBH0 Sharma’s new album is out here and is all set to become a viral sensation .Check it out: [embed]https://youtu.be/YlPhnNHa82k[/embed] ]]>