National & International News Of Trending Topics
लखनऊ स्थित भाग्य मंदिर परिवार आज जनकल्याण का पर्याय बन चुका है। गरीब ,असहाय,इस दुनिया मे अकेला या वैसे व्यक्ति जो अपने जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए भाग्य मंदिर परिवार एक मात्र विकल्प बन कर उभरा है। मानव कल्याण […]
Breaking NewsNew York, USA – In a momentous ceremony, Dr. Sandeep Marwah, an esteemed international media personality and cultural ambassador to India from seventy-five countries, was honored by the New York State Assembly. The accolade was presented by Hon. Nader J. Sayegh of the New York State […]
Celebrity NewsPrepare to be swept off your feet by the enchanting new musical offering from the lovely pair, Actors Yashika Basera And Sahib Singh, both Steals the Show in Aman Khan’s Music Video PYAAR, Directed by Munish Kalyan and Produced by Sanjaybedia Girgovker. A new musical […]
AlbumsActors Breaking News Latest News
Roots from Uttar Pradesh’s Raebareli and Simarpaha village, he got shifted to Kolkata for his schooling and passed out from St. Stephen’s school, Bowbazar when he was a kid. Being passionate of acting since his childhood, Rahi simultaneously did his acting course from one of Kolkata’s most reputed institute and got his hand in acting by Sayan Banerjee and Poushmita Goswami. Dwelling more into the showoff business day by day, Allah Rahi started grabbing eyeballs in Kolkata industry and achieved levels after levels there. He won himself as Icon award Mr.Kolkata in modelling competition in the year 2016 and later did lead roles in renowned shortfilms/music videos/webseries and what not. While interacting with media about his journey till now, the actor says that he got immense support from his institute friend Raj Aryan Singh, Puja Roy and his mother and father also? The actor further added, “Bollywood industry is difficult to survive but my inspiration is Mr. Nawazudin Siddiqui and I consider him as my idol and keep working hard just like he did and today we all know who he is”.]]>
Bhojpuri Films Bhojpuri News
उन्होंने कहा कि हमें मिल रही रिपोर्ट के अनुसार, दर्शकों को संगीतकार दामोदर राव के संगीत में सजी फिल्म के हर गाने, कहानी और संवाद बेहद भा रहे हैं। साथ ही रितेश, गार्गी, निशा आदि कलाकारों के अभिनय को भी खूब सराहा जा रहा है। इसके अलावा संजय पांडेय और अयाज खान हर बार की तरह लोगों को पसंद आये हैं। इसलिए हम आशा करते हैं कि जिस तरह फिल्म को आज ओपनिंग मिली, उसी तरह आने वाले दिनों में दर्शकों का प्यार हमारी फिल्म कर्म युग को भरपूर मिलेगा। बता दें कि फिल्म के सह निर्माता नरेंद्र डोगरा, लेखक अनिल विश्वकर्मा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। कर्म युग के खूबसूरत गाने को संतोष दुबे, राजेश मिश्रा, मुन्ना दुबे, आर. आर पंकज और फणींद्र राव ने लिखा है, जबकि इसमें संगीत दामोदर राव ने दिया है। डीओपी नंदलाल चौधरी, एक्शन नाबा स्टंटस, संकलन कोमल वर्मा और कोरियोग्राफ कानु मुखर्जी ने किया है। ——–Sanjay Bhushan Patiyala]]>
Actors Breaking News Latest News
-स्पर्श जी, आप अपनी जर्नी को कैसे देखते हैं? * देखिये, मैं दिल्ली से सम्बन्ध रखता हूँ. आठ वर्षों तक थिएटर किया है. नाटक करके ही मैंने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं और पूरे भारत में परफोर्म किया. २०११ में मुंबई आया. उसके बाद कई फिल्मे कीं, लेकिन रिलीज़ नहीं हो पाई. इस दौरान मैंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. सहारा वन चैनल के सीरियल ‘कहानी चंद्रकांता की’ में अभिनय किया. उसमे मैंने सात आठ महीने काम किये. कहीं न कहीं मुझसे क्रिएटिविटी छूट रही थी, एक्टिंग का जो क्राफ्ट मैंने बड़ी मुश्किल से सीखा था वह छूट रहा था. इसलिए मैंने सीरियल्स से ब्रेक लिया और फिल्मो में काम करने का इरादा किया. -फिर फिल्मो का सफ़र कैसे शुरू हुआ? * कबीर सदानंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गोलू और पप्पू’ में काम किया. २०१४ में रिलीज़ हुई इस फिल्म में मेरा एक अहम किरदार था, जिसका नाम परवेज़ था. जिसकी शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई थी. बेहतरीन लोकेशन थी फिल्म के प्राइमरी कलाकारों में मैं एक था. इस फिल्म में डिम्पल कपाडिया, कुणाल राय कपूर, वीर दास, संदीपा धार, दीपक तिजोरी भी थे. उस फिल्म को करते समय डायरेक्टर कबीर सदानंद से मेरे घरेलु रिश्ते बन गए थे. इस फिल्म में मेरे काम से कबीर सर इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने मुझे अपनी अगली फिल्म ‘फ़गली’ ऑफर कर दी. हालाँकि मेरी पहली रिलीज़ फिल्म फगली ही थी उसके बाद गोलू और पप्पू रिलीज़ हुई थी. २०१४ में रिलीज़ हुई फिल्म फगली में मेरा किरदार कुकी का था. फगली में जिम्मी शेरगिल, मोहित मारवाह, कियारा अडवाणी, विजेंद्र सिंह ने अभिनय किया था. -इसके बाद आपकी क्या व्यस्तता रही? * इसके बाद भी मैंने कई फिल्मो में काम किया जो रिलीज़ तक नहीं पहुँच पाई. इस दौरान मैंने एक फिल्म ‘कासगंज’ लिख डाली. कई फिल्मे करने के बाद भी मुझे ऐसे रोल नहीं मिल रहे थे जिसमे मैं खुल कर अपनी अभिनय प्रतिभा दिखा सकूँ. इसलिए मैंने यह फिल्म लिखी. अब मेरी रिलीज़ होने वाली तीसरी फिल्म ‘बटालियन 609’ आ रही है जो ११ जनवरी को सिनेमाघरों में पेश की जाएगी. -फिल्म ‘बटालियन 609’किस तरह की फिल्म है? *इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि एक वार फिल्म होते हुए भी इसमें क्रिकेट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. भारत पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच बोर्डर पर होता है. कैसे सोल्जर्स की टीम बनती है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच है। जो सरहद पर खेला गया है। यह अपने आप में एक अनोखी फिल्म है. एक रोमांचकारी फिल्म, ‘बटालियन 60 9’ भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों के विषय को छूती है। इसका एक अनूठा विषय है. बृजेश बटुकनाथ त्रिपाठी द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म ‘बटालियन 609 का निर्माण नारायणदास लालवानी द्वारा किया गया है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भी यह पहली फिल्म है. फिल्म में बिग बॉस से प्रसिद्ध हुई दीपिका इब्राहिम के पति शोएब इब्राहिम हैं। -फिल्म में आपका किरदार किस तरह का है? *इस फिल्म में मेरा सबसे इंट्रेस्टिंग किरदार है. यह एक ऐसा किरदार है जिससे दर्शकों को प्यार हो जायेगा. देखिये अगर फिल्म आर्मी बेस्ड होती है तो एक ही इमोशन होता है वतन के लिए प्यार. मेरे किरदार का नाम है जस्सी. और जस्सी के किरदार में इतने सारे शेड्स हैं कि इसको करने में बहुत मज़ा आया. जस्सी एक इंडियन फौजी है और उसके अन्दर फ़िल्मी कीड़ा है. वह फिल्मो से बड़ा इंस्पायर्ड है और सदाबहार एक्टर्स के मशहूर डायलॉग बोलता है. वह किसी भी सिचुएशन में किसी मशहूर कलाकार का कोई संवाद बोल देता है जो उस स्थिति में सटीक लगता है. यह एक ऐसा किरदार है जो फिल्म में कॉमेडी भी क्रिएट कर रहा होता है. जस्सी की कॉमेडी का अंदाज़ ऐसा है कि दर्शकों को गुदगुदा कर निकल जाता है. जस्सी एक ऐसा किरदार भी है जो अपने वतन के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा भी रखता है. वह फिल्म में बहुत अच्छा फाइटर है. फिल्म के निर्माता मुझे जस्सी कहकर बुलाते थे, यह भी अपने आप में एक कॉम्प्लीमेंट रहा है. -इस फिल्म में आपके साथ कौन सी अभिनेत्री नज़र आएँगी? * इस फिल्म में मेरे अपोजिट हिरोइन फर्नाज़ शेट्टी हैं. इनके साथ जस्सी का रोमांस भी है. फ़रनाज़ ने फिल्म में बिजली का किरदार अदा किया है. जस्सी कैसे बिजली को इम्प्रेस करने की कोशिश करता रहता है यही फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है. यह बहुत सी क्यूट लव स्टोरी है. जिस तरह फिल्म शोले में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी चलती रहती है कुछ उसी तर्ज पर इस फिल्म में बिजली और जस्सी की है. -फिल्म की शूटिंग का अनुभव कैसा रहा? *इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर में हुई है. राजस्थान में रेत पर शूटिंग करना हमारे लिए बड़ा मुश्किल था. जेपी दत्ता साहेब की फिल्म बॉर्डर जहाँ शूट हुई थी हमारी फिल्म भी उसी लोकेशन पर शूट की गई है. वहां 48 डिग्री के तापमान पर हमने शूट किया. यह एक जादुई अनुभव था. -फिल्म क्या कहना चाहती हैं? * यह एक सीरियस इंटेंस फिल्म है. फिल्म यह कहना चाहती है कि जरुरी नहीं है कि जंग के द्वारा ही दो देशों के मुद्दे हल हों. बातों से ही समस्या का समाधान निकल सकता है युद्ध से नहीं. हमारी फिल्म में क्रिकेट मैच को एक हल के रुप में दर्शाया गया है. – इसके बाद आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स कौन से हैं? * जी हाँ, इस फिल्म के अलावा मेरे पास ३ और प्रोजेक्ट्स हैं. मैंने डायरेक्टर एस एस राजामौली के असोसिएट डायरेक्टर के साथ एक फिल्म साइन की है. ‘भयम – बियोंड फियर’ नाम की इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी. फ़रवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 30 दिनों का शूट होगा. यह एक साइक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म होगी. ‘भयम’ के बाद हम फिल्म ‘कासगंज’ शुरू करेंगे. मैं इस फिल्म में एक्टर और राइटर हूँ. उस फिल्म में मैं नायक हूँ. कासगंज यूपी की जगह है. इसकी शूटिंग भी यूपी में ही होगी. जहाँ तक वेब सिरीज़ का सम्बन्ध है मुझे लगता है कि यही फ्यूचर है.]]>
Breaking News Latest News
Later, as journalist he brought out two magazines ‘Al-Hilal’ and ‘Al Balah’ which soon became so popular that the British Government out of fear closed both the publications and externing him from Calcutta, kept him under house arrest in Ranchi. After 4 years in 1920, he being set free, met Mahatma Gandhi in Delhi for the first time and soon became his close confident. He served jail terms many times while fighting for Indian Freedom. Impressed deeply by his personality JawaharLal Nehru started treating him as his elder brother. At the age of 35 years in 1923, he became youngest congress president. During the long jail terms of Mr Gandhi, the Congress broke into two groups but Maulana Azad brought back again into one fold. As Education Minister in free India, he revolutionised the education system by introducing science and technology and levelling India to the parallel of western countries. He fought valiantly devoting his whole life for the Hindu-Muslim unity. How? For answer visit the silver screen.]]>
Short Films Trending News
While talking to the media Chanda Patel Said, “ When a road accident occurs, bystanders will usually try to help the injured, or at least call for help. In India it’s different. In a country with some of the world’s most dangerous roads, victims are all too often left to fend for themselves. Film is a strong medium which has maximum impact on people as they remember scenes and dialogues for long time. Through this film, we want to give message that people can atleast inform the police by dialling 100 or call in ambulance by dialling 108 from their phones. This will help in saving precious lives”. Stating that road accidents are the biggest cause of death in the city, The aim of the film is to raise awareness of road safety and help to save lives. Director Riyan Koul said, “most of the accidents are due to the negligence. Many people have lost lives because traffic rules were not followed. It is very important to be responsible while driving. Road safety should also be taught to children from a young age”. [embed]https://www.youtube.com/watch?v=Nr2Cgu74i5U&t=7s[/embed]]]>
News
And again currently In 2014 in 13th Maharashtra Legislative Assembly he was elected from Saoner Assembly Constituency as an Indian National Congress candidate. Currently He is the member of 13th Maharashtra Legislative Assembly.]]>
Actress Breaking News
Very polite and kind hearted actress has very soft corner for poor Orphan kids, for these kids she is always ready to help them. Music and watching Hollywood films is her hobby, she is the ardent fan of Amitabh Bachchanji, Salman Khan And Priyanka Chopra. She never miss any of their films. Her ambition is to become a sought after Actress, Model & Brand Ambasador for popular brands of India.]]>
Latest News New Comers
He says once given opportunity I am capable of handling my both carrers in future. Still i m studing to get my Commerce Degree. As well as interested in working in films, albums, web series & TV serials in Hindi, Marathi, Gujarati and above all for Modelling also. His Forthcoming Assignments include TV Serial TENALI RAMA to be telecasted On SAB TV shortly. Right from childhood he had played many characters for school Dramas on Annual Functions, his acting was appreciated by all students and teachers as well. This childhood hobby has now become his profession, for which he is always ready to accept nay assignments. He can be contacted thru his fathers mobile no. Mr. Samir Shah- 9998 008917 and email Id – samirshah511@gmail.com]]>
Breaking News Latest News
Mood Indigo – IIT Bombay’s Annual and Asia’s Largest college cultural fest – is currently in its 48th edition. With a footfall of nearly 1,41,000 and 1700+ colleges as part of Mood Indigo, we have conducted 220+ events from 20+ different genres in our last edition. Among these events and workshops, we also have a large number of competitions that encompass different cultural activities from dance, dramatics, music, literature and many more. From last 3 years founder of smita patil street theatre is one of the judge for street plays ,this year also Yusuf Qasmi ,Azad singh , and Hashim Sayed the team from smita patil street theatre will be judges for street plays on 29th December 2018 .]]>
Breaking News Latest News
Benafsha Soonawalla, Bhumanyu are marked by their single-minded quest for success and achievement. While others equate success with being famous & rich, Benafsha Soonawalla, Bhumanyu who will feature in “THE ILLUSIONER”– most awaited calendar’s for the year equate success by excelling in their chosen field. No matter how ambitious or humble their dreams, they show a strong will to work towards them. The weight of expectation can be crushing , especially if you are the torch bearers of spanning brilliance in entertainment & fashion industry. But both Benafsha & Bhumanyu seem unruffled, coming across very much as their own personalities—faces that encapsulates young, modern, intelligent India. How do they react to being called youth icons? “It’s flattering & complementing, equally nerve wreaking. It comes with its own share of expectation & responsibilities, hope we fulfill them” There couldn’t have been a better choice to pronounce them as the “YOUTH ICONS”]]>
Actors Breaking News Songs
गोरी तोर चुनरी गाने को लिखा है गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, विमलेश उपाध्याय ने और मधुर व कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने। परिकल्पना अमित सिंह एवं सहयोग विशाल दूबे का है। यह गाना इतना बड़ा हिट हुआ है कि आजकल हर भोजपुरिया श्रोताओं व सितारों के जुबान पर बरबस ही चढ़ा हुआ है, बहुत से लोग इस गाने को गुनगुनाते हुए देखे व सुने जा रहे हैं। विदा हो रहे साल 2018 के अंतिम माह दिसंबर आया हुआ यह गाना इतना बड़ा हिट होने पर रितेश पांडे को हर कोई बधाई देते हुए उनके तारीफों के पुल बाँध रहा है। इस गाने के सुपरहिट होने पर रितेश पांडे ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि नव वर्ष 2019 में रितेश पांडे की कई फिल्में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित होने वाली हैं। जिनमें प्रमुख भोजपुरी फिल्म राजा राजकुमार, रानी वेड्स राजा, यारा तेरी यारी, किसमें कितना है दम, कर्म युद्ध, जीत, सैंया थानेदार, मजनुआ, सुजानगढ़ आदि हैं। इन सभी फिल्मों में उनका किरदार भिन्न भिन्न शेड्स में देखने को मिलेगा।]]>
Actors Breaking News
सेलेब्रिटी टॉक शो में पहुंचे शाहरुख खान रवि किशन के सवाल पर कहा- पटना का प्यार देखकर लगता है, यहीं रह जाऊं पटना. दैनिक भास्कर उत्सव में गुरुवार को सेलेब्रिटी टॉक शो में शाहरुख खान पहुंचे। इस दौरान शाहरुख से अभिनेता रवि किशन ने करियर और जिंदगी से जुड़े सवाल पूछे। बॉलीवुड के किंग खान ने कहा कि आज तक कभी यह महसूस नहीं हुआ कि वे बड़े एक्टर बन गए हैं। मैं तो पटना का फैन हो गया- शाहरुख टॉक शो के दौरान रवि किशन ने शाहरुख को गमछा पहनाया। शाहरुख ने उनसे कहा- जब मैं यहां आया तो मुझे बताया गया कि पटना में मेरे बहुत बड़े फैन है। मैं आपको बता दूं कि पटना में मैं दो बार पहले भी आया हूं। हमेशा बहुत प्यार लेकर गया हूं। आज मुझे ऐसा प्यार मिला है कि मैं आपका फैन हो गया हूं। मुझे ज्यादा नाचना नहीं आता, क्योंकि मेरी बैकअप टीम नहीं है। दिल्ली वाले भी पटना वालों की तरह हैं। पटना ने इतना प्यार दिया कि मन यहीं रह जाने का करता है। आज तक किसी हॉल में इतनी ज्यादा भीड़ नहीं देखी, जितनी बापू सभागार में है। 1994 में आई अपनी पहली फिल्म “दिल आशना है” का जिक्र करते हुए शाहरुख ने कहा- मेरी बड़ी नाक देखने के लिए बाद हेमामालिनी ने मुझे फिल्म में लिया था और इस फिल्म के बाद ही मेरी गर्लफ्रैंड (गौरी खान) मुझसे शादी के लिए तैयार हो गई थीं। स्ट्रगल के दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मुंबई आते वक्त एक बार ट्रेन की सीट को लेकर एक महिला ने मुझे थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ की वजह से मुझे आज यह सफलता हासिल हुई है।” डायलॉग सुनाए, बच्चों के साथ डांस किया शाहरुख ने अपनी फिल्म ओम शांति ओम और डॉन के डायलॉग भी सुनाए। अपनी फिल्मों के गाने पर उन्होंने बच्चों के साथ डांस भी किया। डॉन फिल्म के डायलॉग “11 मुल्कों की पुलिस…’ पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। ———-Sanjay Bhushan Patiyala]]>
Albums Breaking News Singers
Besides the song with Hard Kaur, Rahul has few more songs line up for 2019. These include ‘Café De Wich’ which is a Punjabi dance number, ‘Kehdo Tum’ which is a romantic retro style song and ‘TeraChehra’ which is a melodious love song. Rahul is currently in India to launch ‘Jaaga All Night’ teaser and to shoot videos of his upcoming songs. Along with singing, Rahul is also a trained Violin player. As a stage performer and an entertainer, Rahul has charmed audiences with his melodious voice in several show. The versatile singer specializes in contemporary Bollywood singing as well as, is a master of Sufi, Punjabi Folk and regional singing. His dream is to establish himself as one of the best singers globally. Rahul has been honoured with various awards including Best Male Singer IFAB awards 2018, USA. He has won ‘Be a Star’ contest in Washington DC and is also the winner of Pennsylvania State – Meri AwaazSuno USA 2018. He bagged title of 1st Runner up at Indian American Icon 2017 which was judged by legendary BappiLahiri. In India, Rahul Sharma is managed by Thinkerz.]]>
Breaking News Latest News
फिनाले से पहले मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्टेंट ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को पटना। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दहेज हटाओ’ की थीम पर मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिंसबर को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा। इसमें मिस इंडिया 2017 सना दुआ और मिस्टर इंडिया 2017 अभी खजुरिया भी शामिल होंगे। वहीं, फिनाले में इससे पहले आज पटना में मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्टेंट ने ग्लैमरस फोटोशूट में बता दिया कि बिहार की बेटियां किसी मामले में बड़े शहरों की लड़कियों से कम नहीं है। फोटोशूट के दौरान इन कंटेस्टेंट ने अपनी लाजवाब अदाओं और पोज से ये बता दिया है कि फिनाले की दौर आसान नहीं होने वाली है। इन टॉप 25 कंटेस्टेंट को बॉलीवुड फैशन डायरेक्टर कौशिक घोष ने ग्रूम किया है। कौशिक घोष ने बताया कि मिस बिहार 2018 बेहद अच्छा कंसेप्ट है। ईस्टर्न इंडिया का यह एक मात्र शो है, जो फेमिना मिस इंडिया के स्टेंर्डड पर आयोजित होता है। यही वजह है कि मिस टाइटल के साथ कई कंटेस्टेंट आज दिल्ली – मुंबई जैसे शहरों में फिल्म, टीवी और फैश्न इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इशिता यामिनी आज एक सफल मॉडल के रूप में लेक्मे फैशन वीक में रेगुलर मॉडल चुनी गई हैं। मिस बिहार अब ब्रांड बन चुका है, जिसे बनाया है इस शो के डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ने। घोष ने कहा कि ओसियन विजन के द्वारा आयोजित मिस बिहार 2018 में भी एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट आई है। मैं इस टाइटल के साथ 2011 से हूं। इस दौरान मैंने बिहार की लड़कियों के टाइलेंट को उपर आते देखा है। अब सबसे अच्छी बात ये हो गई है कि फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने वाली कंटेस्टेंट को उनके पैरेंटस का खूब सपोर्ट मिल रहा है। यह बड़ी बात है और इसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार मिस बिहार से एनजीओ रूफ फाउंडेशन के सहयोग से मिस इंडिया तर्ज पर मिस बिहार सोशल काउज टाइटल जुडा है। यह ब्यूटी पीजेंट में इस बार खास है। इसमें कंटेस्टेंट को अपने दोस्तों, जानने वालों और फैमली से फंड रेज करने हैं। जो सबसे ज्यादा फंड जमा कर पायेगी, उसे यह टायटल और क्राउन दिया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा इकट्ठा फंड को सोशल काउज के लिए रूफ फाउंडेशन को दे दिया जायेगा।]]>
Actress Latest News Leo News
Little Known Facts About Rajsi Verma HEIGHT : 5 ‘5 VITAL STATS : 36…30…36 SHE HAS DONE ADS FOR KALYAN JEWELLERS WITH SHRI AMITABH BACHAN BIG BABOOL TWIST, SBI HOME LOANS CENTRE FRESH, COLA, AND LOT OF CORPORATE AND COMMERCIAL ADS DONE FOR TVC AND OTHER COMPANIES, ALSO DONE A LOT OF PROMO’S FOR BIG CHANNELS AT PRESENT SHE IS DOING A MOVIE WITH MAHESH BHATT SIR CALLED “JALEBI” DONE A FILM WITH “GOVINDA JEE” (BHAGWAN KE LIYE MUJHE CHOD DOAN ) ALSO DID( RIBBON) WITH KALKI KOCHLIN….MIRZA JULIET WITH DARSHAN KUMAR AND BEIMAN LOVE WITH SUNNY LEONI…AND SIGNED TWO OTHER MOVIES. She is CURRENTLY DOING” FEAR FILES” A ZEE TV SHOW”KASAM ”ON COLOURS A BALAJI SHOW and VIKRAM BHATT WE ‘TANTRA ‘ALSO DID WARIS AN ENDEMOL SHOW THAT COMES ON & TV ….”DIYA AUR BATIN..”..YEH HAIN MOHABBBATTAIN..SUHANI SEE LADKI ETC AND LOT OF EPISODES OF “SAVDHAN INDIA “CRIME PATROL’ “AYE ZINDAGI “and “CRIME ALERT “AS LEAD AND PARALLEL LEAD . AND ALWAYS LOOKING FORWARD TO DO GOOD AND PRODUCTIVE WORK.]]>
Latest News Leo News
In a spectacular show, ten beautiful teens enthralled the audience as they competed for the most coveted title ‘Miss Teen Universe India 2019’ at Marwah Studios, Noida Film City. In a contest that lasted three-hours, this year’s Miss Teen Universe India pageant had it all – from being beautiful to have an exceptional blend of mind – and the crown went to Miss Apurva Thakur.
“It is a great pleasure to see young Indian girls representing India on such a prestigious platform. We are no less than any other country when it comes to competition in fashion, design and modeling. Indian girls have proved that beauty and brains go together,” said renowned media personality Sandeep Marwah the President of Marwah Studios as chief Guest while inaugurating the show.
Apurva hails from Mumbai and is currently pursuing Bachelor of Architecture from Thomas Jefferson University, Philadelphia. 19-year-old Apurva has now advanced to the next level of the competition and will be representing India in Panama for the most sought-after title of Miss Teen Universe 2019. “I can’t explain in words how happy and proud I feel at the moment. Winning this pageant will be one of my biggest achievement in life. I thank the jury for choosing me for the big stage. I am very excited about representing India at the global stage,” said an elated Apurva.
The runners-up include Palak Kohli and Chavi Mehal from Delhi. 19-year-old Palak emerged as the first runner-up. The experience from this stage will definitely help me get better in future,” said Palak. “First of all, I would like to congratulate Apurva for winning tonight.,” said Chavi , second runner up Miss Teen India, 2019, I also want to thank National Director of Teen Universe Jasmeet kaur for this whole show and Shristi Kaur (Teen Universe for 2017)
The finalists were selected from pan-India on the basis of an online audition. The event was mediated by a panel of esteemed eminent judges including Dr. Rita Gangwani (Retired Lieutenant) Aarti Kapur (Co-founder and Director of Marigold Naturals), Tammana Singh (MD of Uberlux India), Sharmila Jethmalani (Chief Stylist – Network 18 CNN-IBN) and Television Celebrity personality Rapper Maddy and Development Mentor Melvin Naroha ,Co Sponsor K.g Maheshwari (owner of Kiaasa Retails & Jungle Jamboree )The previous year’s winner Srishti Kaur did the crowning ceremony of Apurva.
]]>Actors Awards Breaking News
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों ‘उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड’ से सम्मानित हुए मेगा स्टार रवि किशन अपने लाजवाब अभिनय से लोगों के दिलों में बसने वाले अभिनेता रवि किशन को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड 2018’ से सम्मानित किया है। इस अवार्ड का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार 23 दिंसबर को की गई थी, जहां सिनेमा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले अभिनेता रवि किशन को राजनाथ सिंह ने यह अवार्ड दिया। यह अवार्ड मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीफ गेस्ट थे। अवार्ड मिलने के दौरान रवि किशन ने राजनाथ सिंह का आभार प्रकट किया और कुछ गुफ्तगू भी करते नजर आये। रवि किशन ने कहा कि आदरणीय गृहमंत्री के हाथों यह सम्मान मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वे हमारे अभिभावक तुल्य हैं। मैं जौनपुर का हूं। खून में उत्तर प्रदेश है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आज मुझे उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड मिला है। यह सम्मान मुझे भावुक करता है। इसके लिए मैं राजनाथ सिंह जी का आभार प्रकट करता हूं और यूपी की धरती को प्रणाम करता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि आज यूपी की फिजा सिनेमा के लिए पुरसुकून हो गई है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार का अहम योगदान है। इसलिए मैं उन्हें भी धन्यवाद कहना चाहूंगा। मालूम हो कि साल 2018 मेगा रवि किशन के लिए बेहद खास रहा है। तभी तो सप्ताह भर के अंदर उन्हें दो – दो राज्य में राजकीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। पिछले दिनों भी अभिनेता रवि किशन को महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था। तब उन्हें अटल महाकुंभ के दौरान खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने दिया था। रवि किशन अभिनेता के साथ – साथ भाजपा के नेता भी हैं और स्टार प्रचारक भी। हालांकि उनकी पहचान एक अभिनेता के रूप में है, जिसने बॉलीवुड से लेकर भारत की अन्य विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। आज भी उनके पास साउथ और हिंदी की कई बड़ी फिल्में हैं, तो वो एकता कपूर के वेब सिरीज में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रवि किशन एक बार फिर से सुरेंद्र रेड्डी की फिल्म ‘सायरा नरसिम्हा रेड्डी’ में प्रतापी राजा के किरदार में नजर आयेंगे। चार सौ करोड़ बजट वाली इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी भी हैं। रवि किशन रेड्डी के साथ पहले फिल्म लकी द रेसर कर चुके हैं। ——–Sanjay Bhushan Patiyala]]>
Actors Bhojpuri News Breaking News
उन्होंने कहा कि आज कल भोजपुरी सिनेमा का स्तर काफी बढ़ा है। यही वजह है कि न सिर्फ बड़े पैमाने पर फिल्में बन रही है, बल्कि दुनिया भर में इसे नोटिस भी किया जाने लगा है। इस सम्मान से वे एक्साइटेड हैं और आगे भी अच्छी भोजपुरी फिल्में बनायेंगे। अजय इन दिनों वे शिवकाली क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘सनम परदेशिया’ की शूटिंग में व्यस्त हैं,जिसकी शूटिंग पाल घर, मनोर में चल रही है। इसके निर्माता शकुन साहू और निर्देशक सुनील मोटवानी हैं। अजय दीक्षित लेखक – निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा की फिल्म ‘लाल इश्क’ में भी नजर आयेंगे और इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में अगले महीने होगी। वहीं, अजय दीक्षित की फिल्म ‘आखिर कब तक’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस दस्तक देने को भी तैयार है, जिसमें उनके अपोजिट नीलू शंकर नजर आयेंगी। फ़िल्म में विलेन के भूमिका में अवधेश मिश्रा भी होंगे। वहीं, गोस्वामी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म ‘मोस्टवांटेड’ की मुख्य भूमिका में भी अजय दीक्षित हैं, जिसके निर्देशक कुंदन शुक्ला हैं। इसके बाद अजय दीक्षित, रमेश द्विवेदी की फ़िल्म ‘वादा कर ले साजना’ में भी नज़र आएंगे राजेश बलक की फ़िल्म ‘जय कन्हैया लाल की’ और ‘यारी’ भी अजय दीक्षित कर रहे हैं।ब्लॉसम एंटरटेनमेंट की फ़िल्म बनारसिया में भी अजय दीक्षित नज़र आएंगे। ——–Sanjay Bhushan Patiyala]]>
Breaking News Latest News
he plot of the film which was shot at Bundelkhand revolves around a honest teacher who changes a school in a village into a role model. The idealistic teacher does not view education as a tool to earn money but to dispel the darkness in society on the whole. On the occasion, Aditya Om reiterate that his film has been showcased in over 14 different festival in India as well as abroad and bagged over a dozen prestigious awards. He added, “It is the third screening of the film in India after Jagran Film Festival in Mumbai and the Kolkata International Film Festival and we are extremely happy with the response the film has been garnering. When we set out to make the film, we did not at all anticipate that we would get such a wonderful response. It is an entertaining film though it drives home a poignant message to the audiences.” Aditya Om, a popular actor in Telugu films, who had earlier directed Bandook in Hindi says, “Shiva Sooryavanshi plays the lead role in the film. It is his first in Hindi and he has essayed his role effectively as the teacher. My film shows the importance of educating in small villages and towns. The film is slated for release next year in April or May and we are now in the process of showing it to various Ministries because we feel that it will benefit the film if the government comes forward to promote the film by granting it a subsidy and show it in schools so that it will inspire other filmmakers to make purposeful films. In the current scenario, it is just impossible for filmmakers to make purposeful films. I am confident that my film will fetch even the National award.”]]>
Actors Latest News
हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि, “अपने कर्म और काबिलियत को सही दिशा दे उसका परिणाम आपको बेहतर ही मिलेगा चाहे उसमें देरी ही क्यों ना हो”। और जल्द ही इश्मीत सिंह अपने प्रोडक्शन हाउस “मेजर मल्टीमीडिया” के माध्यम से एक बड़े प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है,अपने इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से इश्मीत जी हम सबके बीच फिर से अपने पैशन एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग के क्षेत्र में अपने आप को एक नई पहचान देने वाले हैं।]]>
Latest News Trending News
The song’s video was shot in a few amazing locations in Rajasthan and Punjab, and the leading role is played by no other then the Indian famous actress/singer Sara Gurpal. It includes sequences regarding women power and about the colorful culture of the Diwali holiday mixing the epic Holy festival along with the hectic character of BEMET. BEMET was discovered by the Indian audience on 2016 after a remake he made for ‘Mumbai Dance’ by the huge Indian DJ artist Nucleya which became a net sensation. [embed]https://www.youtube.com/watch?v=7–UDt13aMo[/embed] After playing massive huge stages around the world and being opening act for Major lazer, On October 2017 BEMET released his single/ video – ‘Sababa’. The video was shot in India during BEMET’s tour on summer 2017. With over 1.5M views on YouTube and great reviews on Times of India, EDM magazine Grapevine and a coverage of BEMET’s 2018 Indian winter tour by Viral Bollywood TV,there is a great anticipation from BEMET’s Indian fans for a new single. During BEMET’s last Indian tour, BEMET filmed the video of his new single ‘Chicken Masala’. BEMET will close 2018 with a highly anticipated show in Sunburn Festival 2018 India launching his new single Chicken Masala. ——-Pigeon Media (Abhishek Dubey)]]>
Latest News sports special
Dr.Aneel Kashi Murarka from Ample Missiion, an organisation which has been effectively working towards creating a difference in the society by their contribution to social causes. The organisation has extended its support towards the unique initiatives and supporting kids in every possible way is something Dr.Murarka is very passionate about. On seeing the Kids make the Record, he says, “I feel so proud and emotional seeing these Kids achieving this Record today, that it gives us immense Power and Motivation to constantly do more and be able to reach out to as many kids who need support in Sport.” The World Record on December 22, 2018 has been created at Powai, in front of the Record Officials, School Principals and Parents of Kids and amidst a lot of supporters who were present to cheer the kids. Kids who participated in the Record are Jash Sarode – 9 Years, Advait Salaskar-8 Years, Durva Thakker-5 years, Aaryan Shukla-5 years 11 months, Vedant Gupta-8 years 03 Months, Swatit Dungaria- 7 years, Saesha Satawat-7 Years, Kiaan Shaikh-7 years 11 Months, Rehaan Khan-7 Years 09 Months, Jainish Gajra – 9 Years 05 Months, Kiara Ambani-7 Years 02 Months, Sarana Nadar-7 Years [embed]https://www.youtube.com/watch?v=SPynXAOFg4A[/embed] कोच ऋषि सरोडे और 12 बच्चों द्वारा अपनी तरह की पहली उपलब्धि हासिल की गई रोल मॉडल स्केटर्स और एम्पल मिशन ने साथ मिलकर यहाँ मुंबई में 22 दिसंबर 2018 को एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है । इस स्केटिंग रिकॉर्ड के दो भाग थे – जिसमें 11 बच्चे बास्केटबॉल को ड्रिब्ल करते हुए ज़िगज़ैग रोलर स्केटिंग कर रहे थे जबकि एक बच्चा “जश सरोडे” आँखों पर पट्टी बांधे हुए हुला हूप के साथ इनलाइन स्केटिंग कर रहा था – इसके साथ वह स्केटिंग में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला अब तक का पहला बच्चा बन गया है। ऋषि सरोदे – संस्थापक और निदेशक, रोल मॉडल स्केटर्स, पिछले 34 वर्षों से स्केटिंग कर रहे हैं और कई विश्व रिकॉर्ड बनाकर अनेकों बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है । ऋषि सरोडे का मानना है कि सीखना एक निरंतर चलनेवाली प्रक्रिया है और वे अपने छात्रों में अपने सिद्धांतों और तथ्यों को उनके मन में स्थापित करने को लेकर बेहद उत्साही हैं। एक साधारण से परिवार से आये ऋषि ने इस अवसर पर कहा, “मुझे बहुत गर्व और ख़ुशी है कि मेरे छात्रों ने आज वह हासिल कर लिया है जो अब तक किसी और ने नहीं किया था, और मुझे ख़ुशी इसीलिए भी है कि मैं जानता हूँ कि इन छोटे-छोटे बच्चों को जितने समर्पण और जुनून के साथ मेहनत करनी पड़ी थी उसका इनाम अंततः इनको मिल गया है। ऋषि के अनुसार आज माता-पिता को खेलकूद और स्केटिंग के महत्व का एहसास हो गया है और इसका नतीजा यह है कि केवल ऋषि ने ही हजारों छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया है , चाहे बड़ी हस्तियाँ हों, नेता हों, या सरकारी बाबू हों या आम आदमी हो। सामाजिक उद्देश्यों में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाली संस्था एम्पल मिशन के संस्थापक डॉ. अनिल काशी मुरारका बच्चों के द्वारा यह रिकॉर्ड बनाये जाने पर कहते हैं कि मैं इन बच्चों को यह कीर्तिमान बनाते हुए देखकर इतना गौरवान्वित और भावुक महसूस कर रहा हूँ , इससे हमें और बहुत कुछ करने और उन बहुत सारे बच्चों तक पहुँच सकने के लिए निरंतर शक्ति और प्रेरणा मिल रही है जिन्हें खेलकूद में सहायता की ज़रूरत है। 22 दिसंबर 2018 को यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पवई में रिकॉर्ड अधिकारियों, स्कूल के प्रिंसिपलों बच्चों के माता-पिता और बहुत सारे समर्थकों के बीच बनाया गया है जो बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे। इस रिकॉर्ड में भाग लेने वाले बच्चों में जश सरोदे ( 9 साल ) , अद्वैत सालस्कर ( 8 साल ) , दुर्वा ठक्कर ( 5 साल ) , आर्यन शुक्ला ( 5 साल 11 महीने ) , वेदांत गुप्ता ( 8 साल 03 महीने ) , स्वरूप डूंगरिया ( 7 साल ) , साएशा सतावत ( 7 साल ) , कियान शेख ( 7 साल 11 महीने ) , रेहान खान ( 7 साल 09 महीने) , जैनिष गजरा ( 9 साल 05 महीने) , कियारा अंबानी ( 7 साल 02 महीने ) , सरना नादर ( 7 साल ) शामिल थे]]>
Breaking News Latest News
Many terrorist attacks on the country by the neighboring country were also a game of such evil spirits. In total, the film ‘Incredible India’ is a mutual battle between good and evil spirits of two countries, in which many innocent people are killed. For the first time, a film has shown mutual war between the two countries and the message is also being given through it. Produced under the banner of RR Films, Renuka Singh, Rajput and Raja Rajput Rajput will have five heroes, five heroines and five villains in this film, which is a wonderful case of cinematic history. Rajpal Yadav, Mushtaq Khan, Ali Khan, Ramesh Goyal, Basheer Khan, Dilip Kedar etc. Many of the senior and prominent actors, Vishal Desai, Prashant Pundir, Tanushree Mukherjee, Vijay Singh Patel, Kapil Solanki, Shiv Pujan Tiwari, Ramcharan Patel, Vinod Patel, Nagendra Kumar Patel, Shweta Sinha, Gulab Patel, Rajkumari Saket, Ajit Aryan, Zakir Khan, Anil Anuj, Neelam Arora, Yogesh Yadav, Sachin Choure , Neelu Sharma, Dharmedar Bachchan, Shobha Singh Rajput, Sonia Kamra, Devendra Dixit, Aurangzeb Chippa, Manish Kumar, Khushbu Shukla, Purvi Shirke, Ravishakant, Pooja Pandya, Raju Harsana, Mithlesh Kumar, natak Thakkar, Sakshi Tiwari, Sunny Tiwari, Prashant Magadhar, A Raza, Deepali Soni, Ranveer Waghwani, Mahesh Bhatekar, Ranjit Das, Jagdish Patil, Shivraj Alam, Ritesh Rathore, Niraj Rathok, Mamta Pathak, Seema Sharma, Awadhesh Verma, Sunil Desai, Life It was not easy to get out of 66 artists together with Vadra, Manoj Gurjar, Mohammad Islauddin, Vaishali Ghosh, Tarabje Khan, Bandu Khanna, Geeta Sharma, Tapan Arora, Tanuja Khandelwal, Ramu Yadav, Deepak Kumar, but director Raja Raj Singh Rajput It has been shown by the directorial skill that has decided that 25 percent of the earnings from the film are for the country’s martyred soldiers and the affected farmers. Aron will, who have already lost their lives due to financial constraints. On this occasion, all film stars and guests and all friends and media have given Dhanbad with heart and all are the writers of the film Mohammed Atik. The songs of Khalid bhati and Mohammad atik are decorated with music by Asif Zakir. Executive Producer is Awadhesh Sharma. Shadow is Hemant Patil and Ex Director is Riyaz Sultan P. R. Studio Parvez Alam, P. R.O. filmy jhalak Raja Ram Singh. आर आर फिल्म प्रजेंट ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ निर्माता रेनुका राज राजपूत सिंह निर्देशक राज सिंह राजपूत, भारत की पहली हिंदी फिल्म है। ,इनक्रेडिबल इंडिया, जिसका हर कलाकार का कलेंडर लांच किया। इस फिल्म के निर्माता ने अपने सारे कलाकारों का प्रमोशन का अनोखा तरीका किया बहुत कम ऐसे फिल्मकार हैं, जिनका मकसद फिल्मों से पैसा कमाना नहीं, बल्कि फिल्म के जरिए लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना है। लोगों में यह अहसास पैदा करना है कि जिस देश में तुम रह रहे हो, उसको सुंदर बनाने का दायित्व भी तुम्हारा है, तभी देश को हम अतुल्य भारत कहेंगे, जो उस समय भी था, जब देश का विभाजन नहीं हुआ था। विभाजन के बाद देश दो टुकड़ों में बंट गया, जो भारत और पाकिस्तान के रूप में सामने आया। भारत आज भी अतुल्य है जहां कई धर्मों के लोग रहते हैं और जहां अच्छी आत्माएं बुरी आत्माओं के साथ संघर्ष करती हैं। ये बुरी आत्माएं देश पर बार—बार हमला करती हैं। जीते—जी तो ये कुछ कर नहीं पाई, अब मरकर भारत की तस्वीर बिगाड़ने की कोशिश करती हैं। ये बुरी आत्माएं दो देशों के बीच नफरत की आग फैलाने की ताक में रहती हैं। देश पर पड़ौसी मुल्क द्वारा किए गए कई आतंकी हमले भी उन्हीं बुरी आत्माओं का खेल था। कुल मिलाकर फिल्म ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ दो देशों की अच्छी और बुरी आत्माओं की आपसी लड़ाई है, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे जाते हैं। पहली बार किसी फिल्म में दो देशों की आत्माओं के बीच आपसी जंग दिखाई गई है और उसके जरिए मैसेज भी दिया जा रहा है। आर आर फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता रेणिुका सिंह राजपूत और राजा सिंह राजपूत की इस फिल्म में पांच हीरो, पांच हीरोइन और पांच खलनायक नजऱ आएंगे, जो सिनेमाई इतिहास का अद्भुत मामला है। राजपाल यादव, मुश्ताक खान, अली खान, रमेश गोयल, बशीर खान, दिलीप केदार आदि कई वरिष्ठ व कद्दावर अभिनेताओं ने सजी इस फिल्म में विशाल देसाई, प्रशांत पुंडीर, तनुश्री मुखर्जी, विजय सिंह पटेल, कपिल सोलंकी, शिवपूजन तिवारी, रामचरण पटेल, विनोद पटेल, नागेन्द्र कुमार पटेल, श्वेता सिन्हा, गुलाब पटेल, राजकुमारी साकेत, अजीत आर्यन, जाकिर खान, अनिल अनुज, नीलम अरोड़ा, योगेश यादव, सचिन चौर, नीलू शर्मा, धर्मेेंद्र बच्चन, शोभा सिंह राजपूत, सोनिया कामरा, देवेंद्र दीक्षित, औरंगजेब चिप्पा, मनीष कुमार, खुशबू शुक्ला, पूर्वी शिर्के, रविशकांत, पूजा पांड्या, राजू हरसाना, मिथलेश कुमार, नैतिक ठक्कर, साक्षी तिवारी, सन्नी तिवारी, प्रशांत जादूगर, ऐ के रजा,दीपाली सोनी, रणवीर वाघवाणी, महेश भटेकर , रंजीत दास, जगदीश पाटिल, शिवराज आलम, रितेश राठौर, निरज राठौक, ममता पाठक, सीमा शर्मा, अवधेश वर्मा, सुनील देसाई, जीवन वडेरा, मनोज गुर्जर, मौहम्मद इस्लाउद्दीन, वैशाली घोष, तरबेज खान, बंधु खन्ना, गीता शर्मा, तपन अरोड़ा, तनुज खंडेलवाल, रामू यादव, दीपक कुमार आदि करीब 66 कलाकारों से एक साथ निकलवा पाना आसान नहीं था लेकिन निर्देशक राजा सिंह राजपूत ने अपने निर्देशकीय कौशल से यह कर दिखाया, जिन्होंने तय किया है कि इस फिल्म से होने वाली कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा वह देश के लिए शहीद हो चुके जवानों व पीडि़त किसान परिवारों को देंगे, जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान दे चुके हैं। इसी मौके पर आये सभी फिल्म कलाकार ओर मेहमानों और सभी दोस्तों वा मीडिया को दिल से धनबाद दिया सभी को इस फिल्म के लेखक हैं मोहम्मद अतीक। खालिद भाटी के गीतों को संगीत से सजाया है आसिफ जाकिर ने। कार्यकारी निर्माता हैं अवधेश शर्मा। छायांकन हेमंत पाटिल का है और एक् शन डायरेक्टर हैं रियाज़ सुल्तान। पी आर स्टूडियो परवेज आलम, पी आर ओ फिल्मी झलक राजा राम सिंह.]]>
Breaking News Latest News
This Short film is Directed by Rishi Dubey,Produced by Pihu Sharma. The special screening and press conference was held with presence of lead Star-cast, Jhanvi Singh, Vijay Shukla, Raj Sachdeva, Khushboo & Bharat Bhushan Sharma.]]>
Breaking News Latest News
Directed by Lawrence D’souza, Saajan was released in 1991 that starred Salman Khan, Madhuri Dixit and Sanjay Dutt in the lead roles. The film went on to break many records and till date is remembered for its melodious music composed by Nadeem-Shravan and penned by Sameer.
Stebin Ben, whose claim to fame is the title track of Kaisi Yeh Yaariyan on television reprises the romantic number Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai. The new version features Stebin Ben himself along with stunning Ritisha Sharma. The music is rearranged by Vicky-Hardik. The video is directed by Charit Desai and produced by Viral Motani.
The makers launched the video at a posh club in the suburbs on Thursday late evening. Present at the launch were Stebin Ben, Ritisha Sharma, producer Viral Motani, Champak Jain from Venus along with Bunty Walia, Ilhana Dillon, TV actors Zain Imam, Kunwar Amar and many more.
]]>Latest News Leo News
Mumbai, December 20th, 2018: The trend of making sequels to hit films have caught up in the Marathi industry. In 2015, Sangeeta Ahir’s Dagdi Chawl, directed by Chandrakant Kanse, featuring Ankush Chaudhary, Pooja Sawant and Makarand Deshpande in the lead, had created waves.
Not only did it bring into focus the gang-wars but it also had a touch of romance. The story, dialogues, songs and performances from all actors were talked about for quite a long time.
Now, to follow up the success of the film, Sangeeta Ahir Moviez is coming up with the sequel of the film. Titled Dagdi Chawl 2, the film will be produced by Sangeeta Ahir. While the film will once again be directed by Chandrakant Kanse, the details about the story and cast are still under the wraps. However, an interesting addition to the team has come in the form of Yogita Gawli, the daughter of Arun Gawli aka Daddy, who has come on board as the co-producer of the film.
The film will release next year and promises to have something excellent in store for the viewers.
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=RnVxPR3eefg[/embed]]]>Latest News Leo News
All the matches are to be played at St.Stanislaus Turf, Bandra and the League is seen a platform for budding youngsters across the country. “There are several over-arm cricket leagues being played in India, hence to provide recognition to the young a professional under-arm cricket DPL will be live on Leading sports channel ” Wasib announced. Apart from the launch of the League the bidding process of the players too kick started with some of the players being bought by the teams at mind-boggling virtual points. The history created here too by Closed auction process witnessed for the first time ever in India in Dreamz Premier League. A special software was designed for the Close Auction. “I want people to realize that there exists underarm cricket that is being played in every nook and corner of the country. DPL is underarm cricket with unique format,” revealed the founder. ———-Shaaz Media Entertainment]]>
Actress Leo News
Including big screen Hiya was very much busy in television serials too such as Dil -E- Nadaan in which she executed dual roles. The serial was telecast on DD National, produced by Joy Mukherjee Productions. The actress recently completed some South projects Tamil, Telugu and Bollywood ones in which her look is mind-blowing. One is Bala, (Marathi) opposite Kamlesh Sawant (Drishyam fame) directed by Sachinder Sharma. The other is directed by Rajiv S Ruia (My Friend Ganesha fame) titled Life of Kuku in which Hiya plays a vamp. The film stars Rajpal Yadav, jointly produced by Miky Singh & Imad Ahmed Habib and directed by Rajiv S Ruia and the third one is an International film titled Flame, again directed by Rajiv S Ruia. The subject of Flame is very interesting and her role is too powerful as she plays institutionalized girl who is tortured and finally killed in the movie. Hrishita Bhatt is the leading lady in the film. Hiya’s hobbies are horse riding, gyming and swimming. Presently, Hiya is concentrating on Bollywood as well as Tollywood Industry which indicates a great future for the actress.]]>
Latest News News
Also the core faculty and the founders of the college shared their thoughts and excitement about the annual day fest and how difficult was it for them to make it grand in every possible way. The founders also shared their vision on how they initiated their flourishing institution even before 2003 with the same vision of Beti Bachao, Beti Padhao – which PM Narendra Modi also follows. Principal of the college Swiddle D’Cunha shares, “We planned for months to make it these huge and we’re proud that we did it with our full efforts and especially with the support of students and management.” There were also few other young and social media stars as well as Tiktok sensations like Unnati Malharkar and Awez Darbar. Unnati have more than 1.5 million followers on Tiktok and Awez Darbar with 4.5 million. Both the artist’s shared their journey while speaking to the media and were happy to get associated with the college’s yearly annual day festival.]]>
Breaking News Latest News
HIGHLIGHTS-
Breaking News Latest News
बता दें कि अटलांटा इससे पहले भी सलमान खान को लेकर कई भविष्यवाणी कर चुकी हैं, जिसका रिजल्ट शत – प्रतिशत सही निकला था। अटलांटा ने काले हिरण केस में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से सजा मिलने के बाद सबसे पहले बेल की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। वे संजय दत्त समेत कई लोगों के बारे में भविष्यवाणी कर चुकी हैं, मगर ये कभी फेल नहीं हुई। अभी हाल ही में अटलांटा ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही थी, जो एकदम सच हुआ। इसके अलावा वे सलमान की ईद पर रिलीज हाने वाली फिल्म रेस 3 के लिए भी भविष्यवाणी की है। ——–Sanjay Bhushan Patiyala]]>
Breaking News Latest News
बता दें कि अटलांटा इससे पहले भी सलमान खान को लेकर कई भविष्यवाणी कर चुकी हैं, जिसका रिजल्ट शत – प्रतिशत सही निकला था। अटलांटा ने काले हिरण केस में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से सजा मिलने के बाद सबसे पहले बेल की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। वे संजय दत्त समेत कई लोगों के बारे में भविष्यवाणी कर चुकी हैं, मगर ये कभी फेल नहीं हुई। अभी हाल ही में अटलांटा ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही थी, जो एकदम सच हुआ। इसके अलावा वे सलमान की ईद पर रिलीज हाने वाली फिल्म रेस 3 के लिए भी भविष्यवाणी की है। ——–Sanjay Bhushan Patiyala]]>
Indywood Latest News
Indywood’s, AickarakkonatheBhishaguaranmaar (Physicians of Aickarakkonam) which was a charity movie directed by Biju Majeed and produced by Abhini Sohan Roy under the banner of Aries Telecasting Pvt Ltd has also been selected to contend for nomination at 2019 Oscars. Besides the Best Picture category the movie is also eligible to contend for Other General categories including Acting categories (lead and supporting roles), Direction, Production Design, Film Editing, Sound Design, Sound Mixing, Cinematography, Costume Design and Writing (Original and Adapted). Initiated by Indywood Consortium, the project has been designed by Mr Sohan Roy, written by Shibu Raj. K. The cinematography of the movie, which features a total of 175 newcomers in prominent roles, was handled by P.C Lal. While B R Bijuram composed the music, the editing was done by Johnson Iringole. The movie emphasises on the 5,000 year old system of natural healing called ‘Ayurveda’ which is enjoying a major resurgence in both its native land and all over the world. Besides the theme, the movie utilized 100% of its revenue for flood relief and rehabilitation activities in Kerala, which witnessed one of the worst natural disasters in the history of the state recently, and for the support those in the film industry, who were affected by the floods. Featured with 175 new faces, this complete family entertainer has become the year’s first Indian feature movie to view for Oscar 2019 and to be nominated. Mission Indywood Project Indywood aims to establish 10,000 4K projection multiplex screens, 100,000 2K/4K projection home cinemas, 8K/4K film studios, 100 animation/VFX studios and film schools adhering to international standards. It will be one-stop platform for showcasing the latest technology and future possibilities in the entire spectrum of film making, skill development, pre-production, production, technical support, post-production, distribution, marketing and release among others.]]>
Actress Models
100 से ज्यादा हिट वीडियो एल्बम और शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं। 2018 में सब से ज्यादा फ़िल्म और एल्बम में अभिनय कर रिकॉर्ड कायम किया। एक साल के भीतर 10 प्रोजेक्ट कर बड़े बड़े एक्ट्रेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सभी प्रोजेक्ट बड़े बैनर तले बनी है। गेहाना वशिष्ठ का सफरनामा गेहाना चिरिमिरी, छत्तीसगढ़ और भोपाल, मध्य प्रदेश से अपनी स्कूली शिक्षा की है। बाद में उन्होंने ऑल सेंट्स कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से कंप्यूटर साइंस में अपनी इंजीनियरिंग डिग्री पूरी की। पहली बार टीवी में काम करने के लिए शाहरियर खान ने उनसे संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें मोंटे कार्लो ब्रांड के लिए अपना पहला मॉडलिंग विज्ञापन मिला, फिर कई विज्ञापन में प्रमुख मॉडल रह चुकी हैं। बाद में उन्होंने ‘फिलिप्स एरिना’, शेवरलेट क्रूज़ कार, ‘ड्रीमस्टोन आभूषण, ‘पलक साड़ी’ और कई अन्य सहित अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए मुख मॉडल के रूप में काम किया। उसने लगभग 100 विज्ञापन किए। सहारा वन टेलीविजन चैनल में उन्हें एंकर के रूप में पेश किया गया था। बाद में उन्होंने स्टार प्लस पर सीरियल बेहेनिन में मुख्य भूमिका निभाई और एमटीवी इंडिया पर ट्रू लाइफ शो पर वीजे के रूप में दिखाई दिया। 2012 में मिस एशिया बिकिनी मॉडल प्रतियोगिता में जीत हासिल की।]]>
Latest News Leo News
In the survey, along with the general public, public representatives and journalists were also asked questions through the Stake hold method and their opinion was taken as a basis for selection decision. Data provided by the Lok Sabha was also included for the entire selection process. Make a note that no minister of Indian Government was a part of this survey in any manner. In the category of unmatchable MP, Delhi’s MP Dr. Udit Raj has topped, while BJP MP from Maharashtra Kirk Premji Bhai Solanki has aced in the category of influential MPs. In the excellent MP category, Congress veteran Mallikarjun Kharge has been selected and for the most energetic MP, Maharashtra MP Supriya Sule has grabbed the top position, while Kerala MP NK Premchandran is in the most influential MP category. Ganesh Singh, MP three times from Satna Madhya Pradesh has made his mark in the category of most popular MP while Bhadohi MP Virendra Singh Mast managed to make a prominent place in the caretaker category. In the Warriors category Maharashtra MP from Ahmednagar, Dilip Gandhi, in a dynamic category, Prahlad Patel from Madhya Pradesh, BJP MP from Mumbai, Gopal Shetty, for the MP with immense capacity and Congress MP from Assam Sushmita Dev for the most talented MP topped the list. Position of the Most talked about MP has been secured by Haryana’s youth MP Deepender Singh Hooda. Rajasthan MP Chandra Prakash Joshi is in the category of Kamrath MPs while Prem Das Rai, MP from Sikkim has topped the model category. In the category of responsible MP, Chhattisgarh MP Tamrampuj Sahu got first place. The power category has been aced by Santosh Ahlawat, in the successful category, Bihar MP Ranjit Ranjan received the highest number of votes, in the conscious category, Gujarat’s Member of Parliament, Punmaben Madam, topped the list. Maharashtra’s farmer leader and MP Raju Shetty top the personality area, in the magnificent category Odisha MP Ravindra Kumar Jena gets the highest score. Uttar Pradesh MP Dharmendra Yadav is on top of the list of young MPs. Dr. Sanjay Jaiswal of Bihar got first place in the category of duty. In the veteran category, Uttar Pradesh MP Mahendra Nath Pandey remained at the top. In the eligible category, Shiromani Akali Dal’s Prem Singh Chandumajra left everyone behind whereas in the category of active MP, Bharatendra Singh of Uttar Pradesh topped the list. ]]>
Actress Latest News
At the Launch Julia Bliss appreciated the work of people associated with the magazine. She praised the team behind the sensational picture. She said, “I want to thank everyone behind BE magazine for choosing me and giving me the opportunity to be on the cover of BE magazine.” Shobhaa Arya, owner and editor BE Magazine said, “It feel great to have Julia Bliss on our cover. She is a multitalented artist and had done a justice to this cover.” ———-Pigeon Media (Abhishek Dubey)]]>
Latest News Religious News
ISKCON’s spiritual guru Radhanath Swami said, “Bhagwat Gita is 51 centuries old knowledge that was delivered by Lord Krishna to Arjuna, in a battlefield continues to remain relevant even today as a guiding spiritual force. It was God speaking to his devotee 5100 years ago, in about Himself, the Material Nature, Time, Karma and Spirit and that remains alive and inspirational today in almost every life situation.” It was the holy land of Kurukshetra, where the world’s greatest warriors assembled to participate in a fratricidal war 5100 years ago. Gita Jayanti is the celebration of the auspicious day when Lord Krishna revealed his transcendental instructions to his devotee and friend – Arjuna. “If you look at today’s situation, with the growth of humanity across the world, we have created states, nationalities, tribes, casts, religions, factions, beliefs and started fighting with our own brothers and sisters. Gita’s knowledge applies well to today’s scenario also, where we have to conquer these enemies created by humanity itself for the benefit, survival and growth of the humanity in the future,” added Radhanath Swami. The Gita, originally written in Sanskrit, was first rendered in English by Charles Wilkins in 1785. Over the centuries, many great scholars have written commentaries on it. Devotees are also undertaking the pious activity of “Shastra Daan”, by gifting and reaching out thousands of copies of Bhagwat Gita to people across various villages and towns in India apart from distributing in foreign countries. The ‘Bhagavad Gita As It Is,’ a translation and commentary on the Bhagavad Gita by His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada, the founder Acharya of ISKCON today stands out as a uniquely qualified proponent of the teachings of the Gita coming from an unbroken line of teachers going back to Lord Krishna himself. This edition has been translated in over fifty-nine languages and distributed even as far as Russia, Slovakia, Croatia, France, Germany, Japan, UAE, United States of America and of course India. Various ISKCON temples, all over the world are celebrating this auspicious day of Gita Jayanti by initiating various spiritual, and social activities of public good.]]>
Latest News News
Corporator started the the work of repairing the streets of Behram Baug, Jogeshwari. The locals are very happy with his effort which he has taken for the residence of Behram Baug Jogeshwari West. Below he seen withthe local people at auspicious Coconut Breaking ceremony of the road for which repairing is being done. His key achievements in Public service are: He has carried out Traditional, Social , Cultural work in his ward by conducting the gathering of people from all the sections of the society. He has done the work of road development, storm water drainage system, development of garden , laying of water supply lines in his ward. And now with repairing of these gullys has been appreciated by the residence of this area. राजू श्रीपाद पेडनेकर नगरसेवक – के – वेस्ट वार्ड के बहराम बाग में गली के निर्माण कार्य हेतु नारियल तोड़ते हुए राजू श्रीपाद पेडनेकर नगरसेवक ने बेहराम बाग, जोगेश्वरी की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया। स्थानीय लोग बहुत खुश हैं, इस काम को उन्होंने बेहराम बाग जोगेश्वरी पश्चिम के निवासी के लिए लिया है। राजू श्रीपाद पेडनेकर स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर निर्माण कार्य हेतु शुभ नारियल तोड़ते हुए जो सड़क मरम्मत की जा रही है। [embed]https://youtu.be/d72pUAtKvjw[/embed]]]>
Breaking News Latest News
प्रह्लाद मोदी ने डॉ अनिल काशी मुरारका के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। सैनिकों के वेतन के संदर्भ में इन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सांसदो के वेतन के साथ ही सभी सैनिकों के वेतन बढ़ने चाहिए । मालवणी, मालाड स्लम के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के बल पर कला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हुए अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ‘अवॉर्ड्स जिंदगी के’ इस सम्मान समारोह में लगभग 15 वीर सपूतों को सम्मानित किया गया । देश के कोने -कोने से वीर शहीदों के परिवार के लोग आकर इस गौरवमयी अवार्ड को ग्रहण किया। देश की सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगाने वाले अनेक वीरों और शहीदों के परिवार को समाज की नज़रों में लाने के लिए एम्पल मिशन ने इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन पिछले दिनों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एक सभागृह में किया जहाँ बॉलीवुड के कलाकार , उद्योगपति और समाजसेवक उपस्थित हुए थे । [embed]https://youtu.be/BrMSKvDYplA[/embed]]]>
Bhojpuri News Breaking News
अब वे अविनाश गिरी की फिल्म में नजर आयेंगे। रवि किशन ने बताया कि अविनाश गिरी ने ख़ुद के जीवन को परदे पर उतारने का फ़ैसला एक साहसिक क़दम है। मैं इसको लेकर एक्साइटेड हूं। बताते चलें कि रवि किशन दिनों गोरखपुर के क्राइम किंग पर एक वेब सिरीज भी कर चुके हैं। अब व अविनश गिरी की जीवन गाथा को पर्दे पर जियेंगे। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बारे में खुद अविनाश गिरी ने कहा की फ़िलहाल हम प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। रवि किशन इस फिल्म में लीड रोल में होंगे, जिसके लिए उन्होंने सहमति दे दी है। आगे जल्द ही रवि किशन के साथ अन्य कलाकारों और तकनिशियनों का चुनाव कर लिया जाएगा। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। ———-Sanjay Bhushan Patiyala]]>
Breaking News Latest News
Reena Mehta founder of WWC stated that they have already formed and has support of clubs like Muskaan, Supreme, Khushi, Sakhi, Saheli and Queen clubs. This will bring lot’s of colours in aim and ambitions of this groups. The event was celebrated with colourful performance of various musijcal program. Ehvent was graced by presence of Reena Mehta, Sunita Singh, Falak Khan, Nirmala Vora, Bharti Tejas Ojha and many more. वमेन्स वर्ल्ड क्लब, एक सशक्त संस्था, महिला सशक्तीकरण के लिये – रीना मेहता। महिला सशक्तीकरण एवं जागरूकता के लिए श्रीमती रीना मेहता जो कि रीना मेहता कॉलेज की संस्थापक है, इन्होंने भायंदर पश्चिम में स्तिथ रीना मेहता कॉलेज के बैंक्वेट हॉल में, शनिवार १५ दिसंबर २०१८, को वोमेन्स वर्ल्ड क्लब की पहली सम्मेलन अर्रेंज की। यह संस्था एक एन जी ओ की तरह बिना किसी राजनीतिक सहायता के महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थी टेलीविजन की अदाकारा पंखुड़ी अवस्थी रोड़े। रीना मेहता ने संस्था के उद्देश्य एवं उनके प्रयासों के बारे में, जिनमे महिलाओं के स्वास्थ, शिक्षा और बेहतरी पर किये जा रहे प्रयासों पर रोशनी डाली। सह-संस्थापिका सुनीता सिंह ने बताया कि, यह संस्था हर महिला के लिए लाभदायक है, खास कर पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिये। साथ ही वे उन अन्य संस्थाओं को जो महिलाओं के लिए कार्यशील हैं, इनसे जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। रीना मेहता ने बताया कि की उनकी इस संस्था WWC से अबतक कई लोग जैसे मुस्कान, सुप्रीम, खुशी, सखी, सहेली एवं क्वीन जैसी संस्था जुड़ चुकी हैं। कई रंगों से सजी इस आयोजन में, लोगों के उमंगों में संगीतमय प्रोग्राम ने चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर रीना मेहता, सुनीता सिंह, फलक खान, निर्मल वोरा, भारती तेजस ओझा व कई और गणमान्य महिलाएं उपस्तिथ रही। ——-Wasim Siddique (Fame Media)]]>
Breaking News Latest News
Reena Mehta founder of WWC stated that they have already formed and has support of clubs like Muskaan, Supreme, Khushi, Sakhi, Saheli and Queen clubs. This will bring lot’s of colours in aim and ambitions of this groups. The event was celebrated with colourful performance of various musijcal program. Ehvent was graced by presence of Reena Mehta, Sunita Singh, Falak Khan, Nirmala Vora, Bharti Tejas Ojha and many more. वमेन्स वर्ल्ड क्लब, एक सशक्त संस्था, महिला सशक्तीकरण के लिये – रीना मेहता। महिला सशक्तीकरण एवं जागरूकता के लिए श्रीमती रीना मेहता जो कि रीना मेहता कॉलेज की संस्थापक है, इन्होंने भायंदर पश्चिम में स्तिथ रीना मेहता कॉलेज के बैंक्वेट हॉल में, शनिवार १५ दिसंबर २०१८, को वोमेन्स वर्ल्ड क्लब की पहली सम्मेलन अर्रेंज की। यह संस्था एक एन जी ओ की तरह बिना किसी राजनीतिक सहायता के महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थी टेलीविजन की अदाकारा पंखुड़ी अवस्थी रोड़े। रीना मेहता ने संस्था के उद्देश्य एवं उनके प्रयासों के बारे में, जिनमे महिलाओं के स्वास्थ, शिक्षा और बेहतरी पर किये जा रहे प्रयासों पर रोशनी डाली। सह-संस्थापिका सुनीता सिंह ने बताया कि, यह संस्था हर महिला के लिए लाभदायक है, खास कर पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिये। साथ ही वे उन अन्य संस्थाओं को जो महिलाओं के लिए कार्यशील हैं, इनसे जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। रीना मेहता ने बताया कि की उनकी इस संस्था WWC से अबतक कई लोग जैसे मुस्कान, सुप्रीम, खुशी, सखी, सहेली एवं क्वीन जैसी संस्था जुड़ चुकी हैं। कई रंगों से सजी इस आयोजन में, लोगों के उमंगों में संगीतमय प्रोग्राम ने चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर रीना मेहता, सुनीता सिंह, फलक खान, निर्मल वोरा, भारती तेजस ओझा व कई और गणमान्य महिलाएं उपस्तिथ रही। ——-Wasim Siddique (Fame Media)]]>
Breaking News Latest News sports special
Mr. Zahid Hussein, Chairman and Director in Ghalia Group, expressed his pleasure with the association, “We are delighted to support the ICC T10 Cricket League, supported by the Emirates Cricket Board and share the same vision as the promoters of the T10 League. As a UAE home-grown business, we feel privileged to partake in such an international tournament where we would mutually benefit from the media exposure as we foray in to the aviation business in India & at the same time contribute to development of Sports & other areas in UAE.” Mr. Zahid Hussein says “With our latest acquisition of Air Deccan and Air Odisha, Ghalia Group looks forward to focus on downstream trading activities with primary focus on Oil and Energy, Aviation and Technology sectors. We will continue to extend our support to initiatives like ICC T10 League which do provide us with the perfect platform to reach out to our consumers.” Ghalia Group, a UAE-based conglomerate with sprawling ventures in Oil and Gas, Aviation, Information Technology and Financial Technology sectors will continue to associate itself with such strategic initiatives. Ghalia Group includes Ghalia Petrol – a Sharjah-based Oil & Gas company has also recently invested in the Indian aviation industry by acquiring two regional airlines, Air Deccan and Air Odisha and is also setting up an ambitious US$2 billion AeroCity in Andhra Pradesh. Ghalia Group plans to invest $10 million as well as restructure the two Indian airline companies, following its recent acquisition of the two airlines to consolidate its position as low cost domestic air carrier. The T10 Sports Management is proud to have been able to partner with the visionary Conglomerate Ghalia Group as the new promoter & Patron in Chief of ICC T10 Cricket League that concluded recently at the Sharjah Cricket Stadium from November 21 to December 2, 2018. Now in its second season, the ICC T10 League is the latest exciting initiative of the ICC to further spread the sport of Cricket in the world. T10 Cricket League is the first ever 10-over International Professional Cricket League approved by the International Cricket Council (ICC) and licensed by Emirates Cricket Board (ECB). Proudly welcoming Ghalia Group as the Main Promoter of the T10 League, Shaji Ul Mulk, Chairman T10 League, said, “The UAE’s private sector organisations have been showing strong support to the T10 League – a major sporting asset – which will go a long way in further popularising the ten-over cricket format. I am pleased to welcome Ghalia Group to the T10 League. Ghalia Group, which is on a massive expansion drive including their ambitious plans for the Aviation Business in India will continue to support promising initiatives like T10 Cricket League that help not just to promote Sports but also add value to the imagery & brand value of the Ghalia Group. The 2018 edition of T10 League kicked off to an explosive start on Nov 21 and spread over 12 days, the world witnessed action packed 29 matches. Second season of T10 cricket league phenomenal success has catapulted it into the league of the biggies of world sports. T10 cricket league brought together a majority of the cricket stars, leading to record breaking performances, spectacular bating, bowling, fielding and eventually changed the complexion of the international game.]]>
Breaking News Latest News sports special
Mr. Zahid Hussein, Chairman and Director in Ghalia Group, expressed his pleasure with the association, “We are delighted to support the ICC T10 Cricket League, supported by the Emirates Cricket Board and share the same vision as the promoters of the T10 League. As a UAE home-grown business, we feel privileged to partake in such an international tournament where we would mutually benefit from the media exposure as we foray in to the aviation business in India & at the same time contribute to development of Sports & other areas in UAE.” Mr. Zahid Hussein says “With our latest acquisition of Air Deccan and Air Odisha, Ghalia Group looks forward to focus on downstream trading activities with primary focus on Oil and Energy, Aviation and Technology sectors. We will continue to extend our support to initiatives like ICC T10 League which do provide us with the perfect platform to reach out to our consumers.” Ghalia Group, a UAE-based conglomerate with sprawling ventures in Oil and Gas, Aviation, Information Technology and Financial Technology sectors will continue to associate itself with such strategic initiatives. Ghalia Group includes Ghalia Petrol – a Sharjah-based Oil & Gas company has also recently invested in the Indian aviation industry by acquiring two regional airlines, Air Deccan and Air Odisha and is also setting up an ambitious US$2 billion AeroCity in Andhra Pradesh. Ghalia Group plans to invest $10 million as well as restructure the two Indian airline companies, following its recent acquisition of the two airlines to consolidate its position as low cost domestic air carrier. The T10 Sports Management is proud to have been able to partner with the visionary Conglomerate Ghalia Group as the new promoter & Patron in Chief of ICC T10 Cricket League that concluded recently at the Sharjah Cricket Stadium from November 21 to December 2, 2018. Now in its second season, the ICC T10 League is the latest exciting initiative of the ICC to further spread the sport of Cricket in the world. T10 Cricket League is the first ever 10-over International Professional Cricket League approved by the International Cricket Council (ICC) and licensed by Emirates Cricket Board (ECB). Proudly welcoming Ghalia Group as the Main Promoter of the T10 League, Shaji Ul Mulk, Chairman T10 League, said, “The UAE’s private sector organisations have been showing strong support to the T10 League – a major sporting asset – which will go a long way in further popularising the ten-over cricket format. I am pleased to welcome Ghalia Group to the T10 League. Ghalia Group, which is on a massive expansion drive including their ambitious plans for the Aviation Business in India will continue to support promising initiatives like T10 Cricket League that help not just to promote Sports but also add value to the imagery & brand value of the Ghalia Group. The 2018 edition of T10 League kicked off to an explosive start on Nov 21 and spread over 12 days, the world witnessed action packed 29 matches. Second season of T10 cricket league phenomenal success has catapulted it into the league of the biggies of world sports. T10 cricket league brought together a majority of the cricket stars, leading to record breaking performances, spectacular bating, bowling, fielding and eventually changed the complexion of the international game.]]>
Breaking News Exclusive News
भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने यहाँ स्टेज पर कहा कि आज कल देश में स्वच्छ भारत के नारे लग रहे हैं और यह मुहीम कामयाब भी है लेकिन हम आजकल स्वच्छ भारत के साथ ‘स्वच्छ भोजपुरी’ पर भी जोर दे रहे हैं. जी हाँ निरहुआ एक ऐसे सितारे के रूप में जाने जाते हैं, जो क्लीन और स्वच्छ भोजपुरी सिनेमा बनाते हैं जिन्हें पूरी फैमिली देख सकती है. यहाँ मौजूद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कहा कि फ़िल्मी गानों में अक्सर लड़की की मुस्कराहट की बातें की जाती हैं लेकिन मैं उसका काफी हद तक श्रेय क्लोज़ अप को देती हूँ. इस अवसर पर दर्शको और श्रोताओं को क्लोज़अप का नया विज्ञापन भी दिखाया गया जिसमे निरहुआ अपने अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं कि क्लोज़अप सांसों की बदबू से लड़ता है और तरोताजा रखता है 12 घंटे तक. यहाँ दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का ज़िक्र भी किया. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा शुभी शर्मा भी हैं. इस अवसर पर शुभी शर्मा ने भी स्टेज पर परफोर्म करके श्रोताओं का दिल जीत लिया. निरहुआ ने इस मौके पर निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर का भी विशेष ज़िक्र किया कि यह उनका कमाल है जो उन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई.इस फिल्म की एक टैग लाइन का उल्लेख करना वह नहीं भूले . ‘अगर आपको होना है टेंशन फ्री, तो एक बार ज़रूर देखें निरहुआ हिन्दुस्तानी 3’ आपको बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और शुभी शर्मा की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रेस्पोंस मिल है. बिहार के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर 14 नवंबर को निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ बिहार में रिलीज हुई और इस फिल्म को 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. आपको बता दें कि इस सीरीज की दोनों फिल्में हिट रही थी, ऐसे में एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म के तीसरे भाग को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने निर्देशित किया है, जिन्होंने ‘निरहुआ हिंदुतानी 2’ को भी डायरेक्ट किया था —Akhlesh Singh (PRO)]]>
Breaking News Exclusive News
भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने यहाँ स्टेज पर कहा कि आज कल देश में स्वच्छ भारत के नारे लग रहे हैं और यह मुहीम कामयाब भी है लेकिन हम आजकल स्वच्छ भारत के साथ ‘स्वच्छ भोजपुरी’ पर भी जोर दे रहे हैं. जी हाँ निरहुआ एक ऐसे सितारे के रूप में जाने जाते हैं, जो क्लीन और स्वच्छ भोजपुरी सिनेमा बनाते हैं जिन्हें पूरी फैमिली देख सकती है. यहाँ मौजूद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कहा कि फ़िल्मी गानों में अक्सर लड़की की मुस्कराहट की बातें की जाती हैं लेकिन मैं उसका काफी हद तक श्रेय क्लोज़ अप को देती हूँ. इस अवसर पर दर्शको और श्रोताओं को क्लोज़अप का नया विज्ञापन भी दिखाया गया जिसमे निरहुआ अपने अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं कि क्लोज़अप सांसों की बदबू से लड़ता है और तरोताजा रखता है 12 घंटे तक. यहाँ दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का ज़िक्र भी किया. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा शुभी शर्मा भी हैं. इस अवसर पर शुभी शर्मा ने भी स्टेज पर परफोर्म करके श्रोताओं का दिल जीत लिया. निरहुआ ने इस मौके पर निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर का भी विशेष ज़िक्र किया कि यह उनका कमाल है जो उन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई.इस फिल्म की एक टैग लाइन का उल्लेख करना वह नहीं भूले . ‘अगर आपको होना है टेंशन फ्री, तो एक बार ज़रूर देखें निरहुआ हिन्दुस्तानी 3’ आपको बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और शुभी शर्मा की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रेस्पोंस मिल है. बिहार के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर 14 नवंबर को निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ बिहार में रिलीज हुई और इस फिल्म को 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. आपको बता दें कि इस सीरीज की दोनों फिल्में हिट रही थी, ऐसे में एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म के तीसरे भाग को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने निर्देशित किया है, जिन्होंने ‘निरहुआ हिंदुतानी 2’ को भी डायरेक्ट किया था —Akhlesh Singh (PRO)]]>
Breaking News Latest Films
मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म ” पीके लेले – ए सेल्स मैन ” का मुम्बई में शानदार प्रीमियर इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली निर्देशक मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म “पीके लेले – ए सेल्स मैन” का शानदार प्रीमियर मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में स्थित फन रिपब्लिक थिएटर में किया गया। जहां इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकारों के साथ साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मेहमान के रूप में मौजूद थीं। यहां गेस्ट के तौर पर सुनील पाल, राकेश सबरवाल, हॅरी वर्मा इत्यादि उपस्थित थे। यहां मीडिया के लोग और फ़िल्म क्रिटिक ने भी फ़िल्म देखी और इसे एन्जॉय किया। प्रीमियर के अवसर पर इस फ़िल्म के लेखक, निर्दशक और मुख्य अभिनेता मानव सोहल, प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी, अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी, संगीतकार नायाब अली, बैकग्राउण्ड म्यूजिक कम्पोज़र राजा अली और फिल्म के प्रचारक रमाकांत मुंडे मौजूद थे। आपको बता दें कि 14 दिसम्बर को रिलीज हुई निर्देशक मानव सोहल की इस कॉमेडी फिल्म में ब्रजेन्द्र काला की भी अहम भूमिका है, जो आमिर ख़ान की पीके में भी थे। इस फ़िल्म में मानव सोहल और बृजेन्द्र काला ने पीके और लेले नाम के ऐसे सेल्समैन का रोल किया है जो लड़कियों के अंडर गारमेंट्स बेचते हैं। फ़िल्म में श्रावणी गोस्वामी मिसेज मोनिका मार्लो के रूप में हैं, जो इस फ़िल्म की हिरोइन की माँ के रोल में हैं। जबकि वैष्णवी धनराज मिस मेरी मार्लो के किरदार में हैं।उल्लेखनीय है कि श्रावणी गोस्वामी फ़िल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में पूनम पांडेय की माँ के रोल में भी दिखी थीं। मुम्बई टाकीज़ कंपनी की हिंदी फिल्म पीके लेले – ए सेल्स मैन में बृजेंद्र काला, मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी, वैष्णवी धनराज, फाल्गुनी रजनी, जतिन मुखी, जय शंकर त्रिपाठी और साहिबा खुराना ने काम किया है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्दशक मानव सोहल हैं। इसके प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी और मानव सोहल हैं। जबकि इसके संगीतकार और गायक नायाब अली हैं। फ़िल्म का बैकग्राउण्ड म्यूजिक राजा अली ने दिया है। इस फ़िल्म में मानव सोहल पीके का रोल कर रहे है जबकि बृजेंद्र काला इसमे लेले की भूमिका में हैं। फ़िल्म की हिरोइन वैष्णवी धनराज टीवी पर मधुबाला जैसे कई शोज़ कर चुकी है, उन्होंने वोडका डायरीज़ में भी काम किया था। फिल्म और टीवी धारावाहिकों में वर्षों से अभिनय करते आ रहे मानव ने इस फ़िल्म के ज़रिए फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने अपने वर्षों के अनुभव को इस फ़िल्म में इस्तेमाल किया है। यह फ़िल्म दर्शको को खूब हंसाने में सफल हो रही है। छायाकार : रमाकांत मुंडे ]]>
Breaking News Latest Films
मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म ” पीके लेले – ए सेल्स मैन ” का मुम्बई में शानदार प्रीमियर इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली निर्देशक मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म “पीके लेले – ए सेल्स मैन” का शानदार प्रीमियर मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में स्थित फन रिपब्लिक थिएटर में किया गया। जहां इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकारों के साथ साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मेहमान के रूप में मौजूद थीं। यहां गेस्ट के तौर पर सुनील पाल, राकेश सबरवाल, हॅरी वर्मा इत्यादि उपस्थित थे। यहां मीडिया के लोग और फ़िल्म क्रिटिक ने भी फ़िल्म देखी और इसे एन्जॉय किया। प्रीमियर के अवसर पर इस फ़िल्म के लेखक, निर्दशक और मुख्य अभिनेता मानव सोहल, प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी, अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी, संगीतकार नायाब अली, बैकग्राउण्ड म्यूजिक कम्पोज़र राजा अली और फिल्म के प्रचारक रमाकांत मुंडे मौजूद थे। आपको बता दें कि 14 दिसम्बर को रिलीज हुई निर्देशक मानव सोहल की इस कॉमेडी फिल्म में ब्रजेन्द्र काला की भी अहम भूमिका है, जो आमिर ख़ान की पीके में भी थे। इस फ़िल्म में मानव सोहल और बृजेन्द्र काला ने पीके और लेले नाम के ऐसे सेल्समैन का रोल किया है जो लड़कियों के अंडर गारमेंट्स बेचते हैं। फ़िल्म में श्रावणी गोस्वामी मिसेज मोनिका मार्लो के रूप में हैं, जो इस फ़िल्म की हिरोइन की माँ के रोल में हैं। जबकि वैष्णवी धनराज मिस मेरी मार्लो के किरदार में हैं।उल्लेखनीय है कि श्रावणी गोस्वामी फ़िल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में पूनम पांडेय की माँ के रोल में भी दिखी थीं। मुम्बई टाकीज़ कंपनी की हिंदी फिल्म पीके लेले – ए सेल्स मैन में बृजेंद्र काला, मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी, वैष्णवी धनराज, फाल्गुनी रजनी, जतिन मुखी, जय शंकर त्रिपाठी और साहिबा खुराना ने काम किया है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्दशक मानव सोहल हैं। इसके प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी और मानव सोहल हैं। जबकि इसके संगीतकार और गायक नायाब अली हैं। फ़िल्म का बैकग्राउण्ड म्यूजिक राजा अली ने दिया है। इस फ़िल्म में मानव सोहल पीके का रोल कर रहे है जबकि बृजेंद्र काला इसमे लेले की भूमिका में हैं। फ़िल्म की हिरोइन वैष्णवी धनराज टीवी पर मधुबाला जैसे कई शोज़ कर चुकी है, उन्होंने वोडका डायरीज़ में भी काम किया था। फिल्म और टीवी धारावाहिकों में वर्षों से अभिनय करते आ रहे मानव ने इस फ़िल्म के ज़रिए फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने अपने वर्षों के अनुभव को इस फ़िल्म में इस्तेमाल किया है। यह फ़िल्म दर्शको को खूब हंसाने में सफल हो रही है। छायाकार : रमाकांत मुंडे ]]>