National & International News Of Trending Topics
रोशनी और सुख समृद्धि के त्यौहार दीपावली की सभी नगरवासियों को समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने बधाई और शुभकामनाएं दी मुंबई। भारतवर्ष के विशेष पर्व दीपावली पर समाजसेवक और लोकनेता हंसु कुमार पांडेय ने सभी नगरवासियों को बधाई दी है। उत्तर भारतीय और कोरी समाज […]
Breaking NewsFrom 28th October to 3rd November 2024 “Shreekanthaya” Solo Show of Paintings by renowned artist Bulbul Rai VENUE: Jehangir Art Gallery 161-B, M.G. Road, Kala Ghoda, Mumbai 400 001 Timing: 11am to 7pm Contact: +91 8052977901 www.talesbybulbul.com Bulbul Rai Presents Solo Show of Paintings “Shreekanthaya” at Jehangir Art […]
Art ExhibitionFrom: 27th to 31st October 2024 “ISEE TARAH” Solo Show of Paintings By Renowned artist Amitabh Ashesh VENUE: Kamalnayan Bajaj Art Gallery Bajaj Bhavan, 226, Nariman Point, Mumbai 400021 Timing: 11am to 7pm. https://istarah.art Contact: +91 9845956328 ISEE TARAH Renowned artist Amitabh Ashesh is showing his recent work in oil […]
Art ExhibitionSwati Sharma who is very well known for her stunning voice in “Banno” (Tanu weds Manu returns) is now coming up with another music single “Bhagwaan Bachaaye” featuring diva-looking actress Sonalika Prasad. Sonalika Prasad is a fabulous performer. As “banno” was a song played and cherished immensely in wedding occasions. Similarly, the upcoming song “Bhagwaan Bachaaye” also has the spark of joy which can be enjoyed on wedding and other general occasions. Sonalika Prasad has appeared in many regional films and is now making her debut with this music single. This is a very upbeat song that is bound to be in everyone’s top ten. The song will be out to the audience for them to relish on 30th May 2022.
In the words of Arvind Singh Rajpoot,”Seeing the outcome of the song makes me extremely happy. It has been sung by none other than Swati Sharma herself. I thoroughly enjoyed Kangna ji and Swati Sharma in “Banno”. When I heard the song for the very first time, I knew Swati would be a great contribution to the song. Sonalika Prasad is also the perfect choice to do justice to the visual style of the video. I am sure that she has an extensive career with her expressive performance. ”
In the words of Sonalika Prasad,”I am elated to have had the opportunity to work with Arvind Singh Rajpoot and do a song sung by Swati Sharma. In my opinion, the song is fantastic, and I can’t wait for the audience to experience the joy this song provides. This song is a personal favorite of mine, so I hope the audience enjoys it to the fullest.”
The music single is wonderfully directed by Arvind Singh Rajpoot. This music single is his first directorial debut. The music video is produced by Scinemasters Entertainment & Working Title Films. Music is beautifully given by Sachin-Kishan. Lrics are beautifully penned by Kishan Paliwal.
Tanu Weds Manu returns singer Swati Sharma to give yet another outstanding song Bhagwaan Bachaaye featuring Sonalika Prasad
हजारों साल बाद धरती पर स्थापित पहला पंचमुघ ब्रह्मा मंदिर। ब्रह्मलोकम के संस्थापक और 40 से अधिक वर्षों से भारत मे हिंदू धर्म में “जाति” और “जाति व्यवस्था” खिलाफ आंदोलन चलारहे ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस ने अपनी उपस्थिति से सिनेमा आजतक अवार्ड कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए जाति व्यवस्था की सच्चाई से दर्शकों और अवार्डीयो को अवगत कराया। दुबई स्थित*ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस जाति” और “जाति व्यवस्था” विषय पर शोध कर ये निष्कर्ष निकाला है कि पौधों और जानवरों के बीच जाति का उपयोग किया जाता है क्योंकि उनके बीच विभिन्न उप-प्रजातियां हैं। चूंकि मनुष्यों में ऐसी कोई उप-प्रजाति नहीं है, जाति मनुष्यों के बीच द्वेश पैदा करती है।
केके बोस जी को यह भी ज्ञात हुआ है कि त्रिमूर्ति ब्रह्म-विष्णु-शिव इस रचनात्मक रूप में ब्रह्मा सर्वशक्तिमान ईश्वर हैं। जीविका रूप विष्णु, विनाशकारी रूप शिव। इस सिद्धांत के आधार पर कि सृजन के बिना जहां में जीविका नहीं हो सकती है, सृजन के बिना विनाश नहीं हो सकता है और चूंकि ब्रह्मा को न केवल पौधों और पेड़ों, जानवरों, मनुष्यों के निर्माता के रूप में स्वीकार किया जाता है, बल्कि प्राणियों और गैर-प्राणियों से युक्त पूरे ब्रह्मांड में, ब्रह्मा सर्वशक्तिमान ईश्वर हैं और विष्णु, शिव, और त्रिदेवी सरस्वती-लक्ष्मी-शक्ति मनुष्य की प्रक्रिया को समझने के लिए ब्रह्मा के विभिन्न रूप हैं।इसीलिए सृष्टि के समय से ही विद्वान व्यक्ति को ब्राह्मण कहा जाता है – ब्रह्म ज्ञानति ब्राह्मणः, जिसके पास ब्रह्मज्ञान या ब्रह्म का ज्ञान है, वह ब्राह्मण है।
इसी सच्चाई से लोगो को अवगत कराने हेतु ये कदम उठाया है।
१५८ दिनो की २ जाति निर्मारंजना बोधवतकरण संदेश यात्रा और प्रत्येक राज्य की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके लोगो की भारी भिड को संबोधित कर जाति की सच्चाई बताई थी
सिनेमा आजतक अवार्ड के कार्यक्रम का दिप प्रज्वलित कर *ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस जी ने अवार्डीयो आयोजक और मेहमानों को आशीर्वाद दिया।
ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस की सिनेमा आजतक अवार्ड में उपस्थित
फ़िल्म समीक्षा : 3 श्याने
निर्देशक : अनीस बारुदवाले
निर्माता : संजय सुंताकर
कलाकार : देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमन मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत, यारियां फेम देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘3 श्याने’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्देशक अनीस बारुदवाले ने न सिर्फ इसका कुशल निर्देशन किया है बल्कि उन्होंने इसकी पटकथा भी लिखी है। वह एक अनुभवी डायरेक्टर हैं और यही अनुभव उनकी इस फिल्म के हर शॉट में झलक रहा है। डायरेक्टर ने आम आदमी से जुड़ी और आज के समय की कहानी इस फ़िल्म के माध्यम से सुनाई है और उसका फिल्मांकन कमाल का किया है। फ़िल्म में कॉमेडी और संगीत का बेहतरीन संगम किया गया है, जिसकी वजह से यह सिनेमा देखा जा सकता है।
यह फॅमिली एंटरटेनर म्यूज़िकल फ़िल्म भी है जो खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माई गई है।
इस फ़िल्म की स्टोरीलाइन आकर्षक है। इन दिनों युवा जल्दबाजी में सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं और इसके लिए वह शॉर्टकट रास्ते की ओर चल पड़ते है। 3 श्याने की कहानी भी ऐसे ही तीन लड़कों की है जो ग़लत रास्तों पे चले जाते हैं। बाद में क्या होता है आपको फ़िल्म देखनी होगी।
फ़िल्म के निर्माता संजय सुन्ताकर हैं. ए ए देसाई के कांसेप्ट पर बनी फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज की गई है। विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है. फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं।
फिल्म ‘3 श्याने’ दर्शकों का मनोरंजन करने का पूरा मसाला रखती है।
इस फ़िल्म का प्रोमोशन और पब्लिसिटी का काम किया है शब्बीर शेख के फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने और इसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया है लाइफलाइन इंटरप्राइजेज ने 300 से अधिक सिनेमाघरों में।
रेटिंग 3 1/2 स्टार्स
निर्देशक अनीस बारुदवाले की फ़िल्म “3 श्याने” बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर है।
THEME : CELEBRATION OF 75TH AZADI KA AMRUT MAHOTSAV
ORGANIZER : PAAVAN SOLANKI – PRESIDENT – WORLD RECORDS INDIA AND GENIUS FOUNDATION
MANAGED BY : AKASH SOLANKI, SANJAY NARVEKAR AND SUSHMA NARVEKAR
VENUE : KARMAVEER SPORTS COMPLEX, ANDHERI WEST, MUMBAI
HONORED : 75 INDIA WORLD RECORD ACHIVER’S HONORED INCLUDING CORONA WARRIORS AND 25 GUEST FROM ACROSS THE WORLD.
EVENT : 15TH MAY IN AHMEDABAD AND 22ND MAY IN MUMBAI
MAIN GUEST : SANJAY SERPURIYA (CHIEF GUEST, GAZIPUR)HEMRAJ SHAH (JOURNALIST), FIROZ IRANI (GUJARATI ACTOR), PULKIT KHARE (DM PILIBHIT), K.P. SINGH (NODAL OFFICER), KETAN RAVAL (VANITY KING, MUMBAI), ANEEL KASHI MURARKA, ACTOR HITEN KUMAR, ACTRESS PRATIMA T, HEMANT MAHALE (MUSICIAN)
SPECIAL PERFORMANCE BY : RAGHAV MALPANI – YOUNGEST PIANIST, MADHUKAR KAMBLE (MAHARASHTRIAN GONDHAL DANCER), PRATIK MOHITE (SHORTEST BODY BUILDER), RONISH WAGH ( YOUNGEST SINGER), SANAJYA SARASWATI (LEFT HAND VIOLIN PLAYER) AND GHOUSE HYDER (SINGER TELANGANA)
GIAA 2020-21 – GENIUS INDIAN ACHIVER’S AWARD
पवन सिंह और रवि किशन ने मारी बाजी, “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग
भोजपुरी फिल्मों के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “मेरा भारत महान” बम्पर ओपेनिंग लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पटना के बीना सिनेमा सहित कई सिनेमाघरों में हॉउसफुल का बोर्ड भी लगा. फ़िल्म के पहले शो में भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले दर्शको को भाड़ी हुजूम देखने को मिला. सिनेमा हॉल के बाहर दर्शक तपती धूम में फ़िल्म देखने के लिए कतार में खड़े दिख रहे थे, वहीं सिनेमा हॉल के अंदर फ़िल्म के एक एक सीन और गाने पर दर्शक खूब सीटियां और तालियां बजा रहे थे.
उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.
वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.
बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.
पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह
The upcoming movie ‘Anya’, made in Hindi as well as Marathi, has been increasing the curiosity of the audience along with the cine world for the last several days. The smash hit trailer of ‘Anya’ has just hit the screens. The film is set to release on June 10. The movie is currently being discussed in social media and digital media as the trailer of ‘Anya’, which arouses curiosity, has been well received by the audience.
Producer Shelna K. And Simmy co-produced ‘Anya’ with Capitalwoods under the banner of Initiative Films. This film won two awards, Best Film at the Alvsbyn Film Festival in Sweden, Best First Time Director, and Best Picture at the Falcon International Film Festival (May Edition) in London. The film has received well appreciated reviews at the Global Indian International Film Festival as well as at the Toronto Independent Festival. The film is directed by Simmy Joseph, a renowned director of South Film Industry. Every human being has someone else, someone else within him… Likewise, every good person has a bad person within him… and every bad person has someone else, someone else who is also a good person within… At first sight, after watching the trailer, one realizes that this film is telling the story of a good ‘Anya’. It is seen in the trailer that it touches on the important issues of today such as espionage, truthfulness, sex trafficking, child labour, orphanage, farmer suicides, etc. and presents the idea of change in ‘Anya’ country. The film based on true events and sheds light on human trafficking. An attempt has been made to present the bitter reality and frightening truth of the society on the basis of a documentary.
Simmy Joseph has also written this film and the dialogue has been done by Mahendra Patil. Atul Kulkarni, Raima Sen, Yashpal Sharma, Govind Namdev, Prathamesh Parab, Tejashree Pradhan, Bhushan Pradhan, Krutika Deo, Sunil Tawde will be seen in important roles in this film. Dr. Sagar and Sajeev Sarathi has written songs for Hindi cinema, while Prashant Jamdar for Marathi. Composer Vipin Patwa along with Raam Naath, Rishi S. And Krishna Raaj has composed the music for these songs. Background music is provided by Rohit Kulkarni and cinematography is done by Sajjan Kalathil. Costume design by Neelam Sehtya, choreography by Sabha Mayuri and compilation by Thanuj. Shekhar Ujjainwal is the production designer and Nandu Aachrekar, Robin and Raju are the associate directors.
Marathi-Hindi ANYA Movie Trailer Launched
समर सिंह को अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब इस सीट से उप-चुनाव होने वाला है, जिसकी तैयारी में सपा जुट गई हैं और भाजपा ने निरहुआ को इस सीट से फतेह हासिल करने के लिए मैदान में उतारा है. इसके साथ ही सपा ने इस सीट को जीतने के लिए डिंपल यादव के नाम पर दाव लगाया है. अब देखना होगा कि वो इस उप-चुनाव को जीतकर पार्टी की गरिमा को बचा पाती हैं या नहीं. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि भोजपुरी के एक्टर, सिंगर देसी स्टार समर सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दरअसल, समर सिंह और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनौपचारिक मुलाकात की है, जिसकी फोटोज भी सामने आई है. ऐसे में बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का उद्देश्य आजमगढ़ में होने वाले उप-चुनाव के प्रचार की जिम्मेदारी को एक ऐसे कंधे पर सौंपना, जो कि पार्टी की गरिमा को डिंपल सिंह के साथ बचा सके और इस सीट को फतेह कर एक बार फिर से सपा का झंडा बुलंद कर सके. आपको बता दें कि आजमगढ़ से सपा को अभी तक हार नहीं मिली है. इससे पहले मुलायम सिंह यादव इस सीट को लगातार जीतते आए हैं. ये क्षेत्र यादव और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. बीजेपी का निरहुआ को इस सीट से उतारने का मतलब है कि सपा के वोटों में कटौती करना. ऐसे में अब ये मुकाबला कांटे की टक्कर वाला हो गया है.
अब ऐसे में देखना ये होगा कि समर सिंह इस उप-चुनाव में अपनी क्या भूमिका निभाते हैं और कितने हद तक डिंपल सिंह के साथ सीट को बचाने में उनकी मदद कर पाते हैं. हालांकि, एक्टर जोर-शोर से तैयार हैं और वो इस सीट को फतेह करने के लिए कमर कस चुके हैं. उप-चुनाव को जीतने के लिए उनके कंधे पर प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी की ओर से उन पर काफी भरोसा जताया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी समर सिंह अखिलेश यादव और सपा के लिए चुनावी प्रचार करते रहे हैं. उन्होंने पार्टी के लिए कई गाने भी गाए हैं, जो खूब वायरल हो चुके हैं.
बहरहाल, अगर समर सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने यामिनी सिंह के साथ फिल्म ‘प्यार के परवाने’ की शूटिंग अयोध्या में पूरी की है. इसमें दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म के जरिए इनकी जोड़ी तीसरी बार पर्दे पर रोमांस करेगी. इसके अलावा वो यामिनी सिंह के साथ ही फिल्म ‘फाइटर किंग’ में भी दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही वो आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म ‘परिवर्तन’ में भी दिखाई देंगे.
देसी स्टार समर सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की अनौपचारिक मुलाकात
इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के साथ साथ रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड का भी सफल आयोजन
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन 2021 के सीजन 1 की बड़ी सफलता के बाद डॉ नीलम पराडिया और द टोपाज इवेंट्स ने मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 और रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड सीजन 2 का आयोजन 21 मई को मुम्बई के क्लब एमराल्ड में किया। यह एक भव्य और सफल आयोजन था, जिसमें देश के साथ साथ बांग्लादेश के कंटेस्टेंट और सेलेब्रिटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट था जहां बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री फ़्लोरा सैनी भी मौजूद थीं। फ्लोरा ने इस ब्यूटी पेजेंट को जज भी किया और डॉ नीलम पराडिया की इस अनोखी पहल की सराहना की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस फ़्लोरा सैनी ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉ नीलम और उनके पति ने इतना अच्छा इवेंट ऑर्गनाइज किया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। मिस से लेकर मिसेज तक सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब मेहनत की, कई राउंड्स का मुकाबला था, जिसमें उनके टैलेंट को टेस्ट किया गया, सवाल जवाब की प्रक्रिया में भी उन्होंने अपना बेस्ट दिया। यह एक फैंटास्टिक कांटेस्ट था। जज करना हमेशा टफ होता है। मेरी जर्नी भी कंटेस्टेंट के रूप में ही शुरू हुई थी। तो स्टेज पर परफॉर्म करने से लेकर जज की सीट पर बैठने तक का सफर अमेजिंग रहा है। मैं दिल खोलकर मार्क्स देती हूं। हम सभी महिलाएं मल्टिटास्कर होती हैं हम सब विनर हैं।
एक ऐसे समय मे जब दुनिया मे जंग के हालात हैं, इस तरह के इवेंट सारी दुनिया के इंसानों को इकट्ठा करते है। इसमे बंगलादेश की प्रतियोगियों ने भी अपने हुनर का जौहर दिखाया। डॉ नीलम एकदम मॉडल की तरह खूबसूरत लग रही हैं और इनका दिल बहुत अच्छा है।
डॉ नीलम पराडिया ने कहा कि जब कॉज़ अच्छा हो तो लोग भी जुड़ते हैं। जब हमने फ़्लोरा सैनी को बताया कि हम यह इवेंट एक सोशल कॉज़ के लिए कर रहे हैं, इससे हैंडीकैप्ड ट्रस्ट को लाभ होगा, तो वह तुरंत यहां आने के लिए तैयार हो गईं। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। फ़्लोरा महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखती हैं।
बंग्लादेश और भारत की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर लाने के अपने अनोखे कांसेप्ट पर डॉ नीलम ने कहा कि हम राष्ट्रीय एकता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकता में विश्वास रखते हैं। हमारा यही मैसेज है कि युद्ध से नफरत की जाए और पूरी दुनिया मे अमन और शांति लाई जाए।
फ्लोरा सैनी ने बताया कि हम सब ने इस शो को खूब एन्जॉय किया। खूबसूरत चेहरे और प्यारी मुस्कान स्टेज पर नजर आई। आम तौर पर विनर्स की आंखों में हम आंसू देखते हैं मगर यहां हमने ऑर्गनाइजर डॉ नीलम को इमोशनल होते हुए देखा।
आपको बता दें कि यह कांटेस्ट आज की महिलाओं के लिए जश्न मनाने का अवसर था। यह मुकाबला नारी के रूप, ऊंचाई, उम्र, वजन आदि के बारे में नहीं है। पेजेंट दरअसल महिला शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है। डॉ नीलम का कहना है कि हम रोल मॉडल तलाश करते हैं न कि सिर्फ मॉडल।
गौरतलब है कि 20 और 21 मई, इन दो दिनों के दौरान, यहां प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय मेंटर्स, ग्रूमिंग पार्टनर्स, हेयर स्टाइलिस्ट के साथ बातचीत की और फोटोशूट करवाए। यह दो दिन सभी के लिए खास रहे उन्हें बहुत कुछ सीखने समझने और खुद में विश्वास पैदा करने में मदद मिली।
हैंडीकैप्ड ट्रस्ट का सपोर्ट करने के लिए यहां फंड भी रेज़ किया गया।
इस प्रोग्राम के माध्यम से, डॉ नीलम पराडिया ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाया क्योंकि सभी प्रतिभागी विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के थे।इस मंच के माध्यम से उन्होंने दरअसल अनेकता में एकता के संदेश को बढ़ावा दिया है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण भी है क्योंकि यह मंच बहुत से लोगों की आवाज बनकर उभरा है।
यहां सेलेब्रिटी गेस्ट्स में फ्लोरा सैनी, ज्योति यादव, गौरव देशमुख और तबरेज़ खान शामिल थे। इसकी जूरी मेंबर्स मे प्रेरणा धाबरदे, डॉ रुचि बिस्वास और रीना जैन मौजूद रहीं। इंटरनेशनल मॉडल और सीजन 1 की विजेता सुजाता गवई इस शो की इंटरनेशनल शो स्टॉपर रहीं।
इस मंच से डॉ नीलम ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वालों को रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया।
डॉ नीलम पराडिया (कास्मेटिक डेंटल सर्जन) इस शो की डायरेक्टर और ऑर्गनाइजर थीं।
Event Dated: 20th & 21st May, 2022
ORGANISERS
SHOW DIRECTORS
NGO PARTNER
HOSPITALITY PARTNER
HOST & ANCHOR
FASHION CHOREOGRAPHER
PHOTO, FILM, EDIT
SPECIAL CHIEF GUEST
CHIEF GUEST
CHIEF CELEBRITY GUEST & JURY
SHOW OPENER
SHOW STOPPER
SPONSORS
ROYAL GLOBAL ACHIEVER AWARD 2022
HONOR & CROWNING:
FASHION DESIGNER
ONLINE GROMMERS:
MAKEUP AND HAIR TEAM
WINNERS
SPECIAL QUEENS CROWNING
CONTACT DETAILS
www.thetopazevents.com, thetopazevents1@gmail.com
Contact: +91-9833915758
Facebook- GlobalQueenMissMrsIndia
Instagram-@missmrsroyalglobalqueen
डॉ नीलम पराडिया द्वारा मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 का भव्य आयोजन, फ़्लोरा सैनी सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद
The Song recording of emotional & heart breaking hindi video album Ek Ladki Staring Aman Verma, Gorgeous actress Ruchi Gujjar and Jubin Saha held at Krishna Studio Mumbai under the banner of Filmy Clap Production house. The Beautiful lyrics panned and directed by bollywood very talented Director Sajan Agarwal. The song composed by Sumit Saha and sung by Singer Rishabh Giri. It’s being produced by Guruji Kailash Raigar.
Director Sajan Agrawal recorded his second song after Maa O Maa which mark comeback of Mandakini in Bollywood. Director Sajan Agarwal introducing Ruchi Gujjar through this video. Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha will grove on Director Sajan Agarwal tune.
Ruchi Gujjar Aman Verma and Jubin Saha will be seen in love triangle story. The song will shoot at beautiful location in Mumbai. Before the end of year 2022 audience will get fabulous treat of this Most heart breaks & emotional Bollywood Song which is conceptualize by Sajan Agarwal.
It clearly indicates that Ruchi Gujjar and Jubin Saha is a rising star in Bollywood.
Director Sajan Agarwal recorded Ek Ladki Song staring Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha
The FIRST EVER, ground-breaking all-girl Hindustani-Carnatic instrumental ensemble called Anuradha Pal’s Stree Shakti, dazzled Mumbai audiences recently, with a passionate celebration of woman power, composed & performed by ‘Rhythm Queen’ Pandita Anuradha Pal on Tabla, Pakhawaj and other world percussion accompanied by several, leading female musicians. With her own outstanding example, of being an innovative Tabla Phenomenon, despite not coming from a musician family, Anuradha has contributed tremendously in the male dominated world of Tabla with her interactive, storytelling presentations called ‘Anuradha Pal in Tabla Jugalbandi with herself’, ‘Krishna Ke Taal’ and ‘Ardha Nareshwar’.
Internationally acclaimed as the ‘first professional female Tabla maestro in the world’, Anuradha’s masterful collaborations with Indian and International Musicians & her 3 unique bands- SuFoRe, Recharge & Stree Shakti have earned her tremendous international repute and accolades. Accredited as ‘an Outstanding Torchbearer’ of Indian Classical Music & a ‘female empowerment icon’, Anuradha Pal has provided an encouraging platform & awards for folk, upcoming & female artists, to showcase their talent on a world stage. Anuradha composed the background score of M. F. Husain’s film Gaja Gamini, using only Tabla and voice, winning great appreciation at the Cannes Film Festival. She has played over 12 world percussion instruments and composed several top-selling, critically acclaimed music albums and songs like Recharge Plus, Passion, Nirvana, Dancing Rain, and her latest releases, Taaleem & Bharat Vandan, to name just a few. Anuradha Pal is the Brand Ambassador of Beti Bachao Beti Padhao and has been hailed as ‘Bharat ki Laxmi’ by PM Modiji.
ANURADHA PAL’S STREE SHAKTI band has performed at prestigious International Music festivals like WOMAD (for 1.5 lakh fans), Rhythm Sticks, BBC Music Live, among various others in UK, USA, Europe, India, Africa & the Far East and was hailed as the “Indian Spice Girls” by Rockstar Sting.
Concert review- Anuradha Pal’s Stree Shakti band performed some amazing Hindustani and Carnatic instrumental and percussion compositions, presenting an eclectic mix of pure classical and folk music. Their composition Raga Tala Yatra is a masterpiece and takes the listener on a beautiful journey of different Ragas and Talas of Indian Music traversing across Jatis and amazing rhythmic variations from both traditions. The highlight is Anuradha’s Taal Vadya Kacheri, which has the entire audience clapping along with Anuradha’s incredible performances on multiple percussion instruments, delivered with sparkling articulation and rhythmic wizardry. Highlighting the contribution of great women achievers through history, Anuradha Pal’s Stree Shakti emphasises female empowerment & self reliance to be the cornerstone of a strong progressive India. An evening filled with truly enchanting music.
More details and Videos on www.anuradhapal.com
& www.youtube.com/c/anuradhapaltabla
Concerts And Touring is back and I Love Collaborating’ says Tabla Maestro Anuradha Pal
The Song recording of emotional & heart breaking hindi video album Ek Ladki Staring Aman Verma, Gorgeous actress Ruchi Gujjar and Jubin Saha held at Krishna Studio Mumbai under the banner of Filmy Clap Production house. The Beautiful lyrics panned and directed by bollywood very talented Director Sajan Agarwal. The song composed by Sumit Saha and sung by Singer Rishabh Giri. It’s being produced by Guruji Kailash Raigar.
Director Sajan Agrawal recorded his second song after Maa O Maa which mark comeback of Mandakini in Bollywood. Director Sajan Agarwal introducing Ruchi Gujjar through this video. Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha will grove on Director Sajan Agarwal tune.
Ruchi Gujjar Aman Verma and Jubin Saha will be seen in love triangle story. The song will shoot at beautiful location in Mumbai. Before the end of year 2022 audience will get fabulous treat of this Most heart breaks & emotional Bollywood Song which is conceptualize by Sajan Agarwal.
It clearly indicates that Ruchi Gujjar and Jubin Saha is a rising star in Bollywood.
Director Sajan Agarwal recorded emotional & heart breaking Ek Ladki Song staring Aman Verma – Ruchi Gujjar and Jubin Saha
Karate Sports Author Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award (in remembrance of the former Prime Minister of India, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayjee) by His Excellency Honorable Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari, on 23rd May, 2022 at the Raj Bhawan, Mumbai, Maharashtra. Awardees in this ceremony were from Sports, Music, Social Work, Medical, Fashion Industries, Bollywood & Literature who had contributed immensely in their respective fields for upliftment of the Society.
This felicitation ceremony was conducted by the Atal Bharat Sports & Cultural Association, Bhopal in collaboration with Special Olympic Bharat, Central Christian University & Ensemble Entertainments International. This event was well supported by Uttar Pradesh Olympic Association, International Society of Diplomats, Ghana United Nations Association-GUNA, International Internship University, Indian Book of Records and Maharishi Vaghbhata Ayurveda & Yoga Shaikshik Sanstha.
Considering Prime Minister Narendra Modi as his role model, 5 World Record Holder and 10 International Awards Winner Karate book’s author Dr. Pradeep Kumar Yadav is an official of Rajya Sabha Secretariat, Parliament of India. He has been conferred with Black Belt 3rd DAN in Karate from the World Karate Federation, Spain.
Recently, author Dr. Pradeep Kumar Yadav has written a Karate book named ‘Shotokan Karate: Easiest Way to get Black Belt.’ Its ISBN number is 978-9354273216. This book is a 5 World Record Holder for having being fully colored, coffee-table sized, and a pictorial book on Shotokan Karate and 10 International Awards Winner including :
The book is available on Amazon in eBook and Paperback format in 160 countries world-wide. He attributes this success to his daughter Tanaya Yadav and wife Sudesh Yadav for encouraging and achieving this grand success at the international level.
Hon’ble Home Minister Shri Amit Shah Sir, Hon’ble Vice-President of India Shri M. Venkaiah Naidu Sir and Hon’ble Speaker Lok Sabha Shri Om Birla Sir have honored him for this great success. Shri Yadav has trained thousands of children, girls and boys in Karate sports also resulting in the success of Fit India Movement, Khelo India Movement, and Atma-Nirbhar Bharat. His Ideal is Prime-Minister Narendra Modi.
Dr. Yadav has made our country proud and united by his commitment and dedication towards popularizing Karate among the youth at the world level. Many electronic and print media have endorsed the honors of his success.
His all awards, honours, videos, and media news are available at:
Website link:
Instagram link:
https://www.instagram.com/author_pradeep.karate/
YouTube link:
https://www.youtube.com/user/pradeep7yadav/videos
Parliamentarian Officer Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan, Mumbai
Every artist dips his brush into his soul, and then emerges a masterpiece. This seems to be so true for artist Rini Dhumal. The Power of Shakti: A Retrospective of Rini Dhumal at the National Gallery of modern art speaks volumes for the artist and each of her works that reflect her strength and resilience radiating in its light. Rini Dhumal’s powerful works have always brought out the extraordinary strength in the ordinary Indian woman. Her works of art were strongly rooted in Indian culture at the same time, effortlessly embraced the influences of her foreign travels and their influence.
Her studio situated on the first floor of her residence was recreated at NGMA besides the powerful ambience for the works, thanks to the efforts of Adwaita Charan Garanayak, Director General, NGMA who has also curated the exhibition.
Rini Dhumal’s retrospective — Shakti is on view from Saturday, 21st May, 2022 onwards.
The preview of the exhibition was graced by Brinda Miller, Nisha Jamwwal, Sudarshan Shetty, Pheroza Godrej, Vilas Shinde, Director General NGMA, Adwait Gadanayak, PD Dhumal, Radhika Dhumal, Shashi Bansal, Kalpana Gandhi, Vinod Sharma, Madhu Sharma, Sanjana Shelat, Jayanti Rabadia, Madhusudan, Jain Kamal, Kuldeep Koregaonkar among others.
The exhibition is on view from Saturday, 21st May, 2022 onwards.
Shakti was scheduled to open in December, 2020, but the COVID -19 pandemic wreaked havoc and thus, the show was postponed by a year. Unfortunately, Rini Dhumal passes away rather unexpectedly in September, 2021. Hence the retrospective.
Artists and celebs throng NGMA retrospective tribute to Rini Dhumal and her colourful canvas of life…
अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह, पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह का आयोजन किया गया।
सिनेमा व टी वी जगत के नामचीन सितारों से सजा सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड के इस पाचवें सीजन में फिल्म व टी वी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुंजन पंत (बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस), शिल्पा गांधी (बेस्ट एक्ट्रेस टी वी), दीपा नारायण (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), रितुपर्णा सेनगुप्ता (बेस्ट एक्ट्रेस), बीरबल (कॉमेडियन), बृजेन्द्र काला (बेस्ट एक्टर, कॉमिक रोल), साजन अग्रवाल (बेस्ट गीतकार व निर्देशक), स्वीटी शेखावत (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), हर्षदा पाटिल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), राजसी वर्मा (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), संग्राम सिंह (युथ आइकॉन फिट इंडिया), रमाकांत मुंडे (बेस्ट फोटोग्राफर), काली दास पाण्डेय (बेस्ट जर्नलिस्ट, हिंदी), दिनेश कुमार नेमा(बेस्ट फोटोग्राफर), पुष्कर ओझा (बेस्ट जर्नलिस्ट), सुजाता मजूमदार (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), पल्लवी मुखर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), पायल रोहतगी (टाइग्रेस ऑफ इंडियन ओटीटी), स्नेहा पाल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), डी जे अकबर सामी (तू मेरी सेनोरिटा, विश्वस्तरीय भारतीय प्रतिनिधित्व), मधुलग्ना दास (बेस्ट एक्ट्रेस साउथ), अंकिता खत्री (उभरती कवियत्री), गोपाल शिव प्रसाद(बेस्ट एजुकेशन परामर्शदाता व्यवसाय), रानी चटर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस भोजपुरी), दिलीप गुलाटी( बेस्ट भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम), आशुतोष सिंह चौहान (मॉडल,एक्टर), अनिता सिदोदिया (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), रोनी रोड्रिग्स (बेस्ट फिल्म मैगज़ीन सिने बस्टर 2022), सिद्धार्थ कन्नन(बेस्ट आर जे), शर्लिन चोपड़ा(बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), अल्ताफ खान (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), सिद्धांत गिल (मैनेजिंग डायरेक्टर नारद पी आर, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड दिए जाने वाले इवेंट को लेकर मशहूर), राजेश कुमार कुरील (बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर), प्रीति तोमर (एक्ट्रेस/मॉडल), संजय सिंह ककरण (डायरेक्टर), मनीषा आचार्य (एक्ट्रेस), शिरीन प्रवीण(बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), चाहत खन्ना (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविज़न), चैतन्य पादुकोण (बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट), महेंद्र श्रीवास्तव (प्रमोटर रूबरू ज़िन्दगी), डॉ मनीष सिंह (बेस्ट सिंगर), मेराज अंसारी( बेस्ट सोशल वर्कर), बेस्ट कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर है’ प्रोड्यूसर एडिट ¡¡,श्री संजय और श्रीमती बिनैफर कोहली), रोहिताश्व गौड़ (बेस्ट कॉमेडी एक्टर,भाभी जी घर पर है ), दीपेश भान (बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी एक्टर, भाभी जी घर पर है ), चारुल मालिक (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,भाभी जी घर पर है), गौरव चोपड़ा (बेस्ट एक्टर टेलीविजन), निकिता छग (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), लेस्ली लुइस(बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर), काव्या जोन्स (बेस्ट सिंगर), विपुल राय(बेस्ट एक्टर टेलीविज़न), समीर खखर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), फरहीन प्रभाकर ( ए टोकन ऑफ लव), ओ पी राय (बेस्ट प्रड्यूसर), सुनील पाल (बेस्ट स्टेज परफ़ॉर्मर), विक्रम मकंकर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), मिथिलेश चतुर्वेदी(मोस्ट पॉपुलर फिल्म एंड टी वी आर्टिस्ट), पप्पू खन्ना (बेस्ट कोरियोग्राफर), नीता बाजपेई (बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस), राजेश श्रृंगारपुरे (पॉपुलर टी वी स्टार, पुण्यश्लोक अहिलिया बाई), रुपाली सूरी (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस ऑफ 2021,डैड होल्ड माय हैंड), सुनैना दुबे (मॉडल/एक्ट्रेस), शिरीन फरीद (बेस्ट परफ़ॉर्मर), चैताली छाया (प्लेबैक सिंगर इन डिफरेंट वॉइस), अन्नू कश्यप (बेस्ट लेजेंडरी अवार्ड), अलका भटनागर (इंटरनेशनल सिंगर), सुहास मालवीय (बेस्ट ज्वेलरी), संगीता तिवारी (बेस्ट परफ़ॉर्मर), पंकज बेरी (टी वी स्टार), हितेंद्र कपोपर (बेस्ट फैशन स्टाइलिस्ट), अमित गोयल (एक्टर), ब्रिज के गोपाल (मोस्ट पॉपुलर सोसिओ मायथोलॉजीकल शो), अमित बहल (मोस्ट वर्सटाइल फेस ऑफ इंडियन टेलीविज़न), निशा वर्मा (क्रिएटिव राइटिंग,सिने बस्टर), सुजॉय मुखर्जी (बेस्ट शार्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है), मनीषा खरे (वाईस प्रेसिडेंट मुस्कान फाउंडेशन), अश्वनी ठक्कर (बेस्ट बिजनेस मैनेजर) और अलीशा नरोने (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन) को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न इस भव्य अवार्ड समारोह में एंकर सिमरन अपनी मखमली आवाज से चार चाँद लगाने में कामयाब रही।
सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न
Kajal Chouhan has bagged the second lead in filmmaker MJ Ramanan’s upcoming movie that will star Sivaji Ganeshan’s grandson Dusshyanth, Ravi Kishan and Maasoom Shankar in pivotal roles.
Titled ‘Shooting Star’ the movie pooja was held at Srinidhi Arts Office in Chennai recently. Speaking about the movie, the filmmaker said, “The story is about how an innocent guy is taken for a ride in this vulturous world.
The film will be a comedy riot, but in the end, it will leave the audience teary-eyed.”
With a multi-star cast, this fun-masala film is a perfect treat for the cine goer.
The shooting commences soon in Mumbai and is planned at some of the picturesque locations in India and abroad.
Kajal, who is making her Kollywood debut, is extremely happy about this project and is excited to kick start her dream Tamil project. Known for her impeccable acting and envious body, Kajal is confident in winning the hearts of the audience with her acting and dance moves.
Earlier, Kajal appeared in some music videos which garnered millions of views on YouTube. And her acting journey has now started for her, and she is slowly paving her way in showbiz and says is waiting for the right scripts and opportunities that showcase her talent to the fullest.
She aspires for an amazing breakthrough in the industry, and we are excited to see her future endeavours because this industry needs more people like her.
Follow Kajal Chouhan On Social Media
https://www.instagram.com/kajalchouhan_official/
https://twitter.com/kajal_chouhan_
YouTube sensation Kajal Chouhan to make her Kollywood debut with Shooting Star
भोजपुरी जगत के नावोदित उभरते हुये सितारे उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, अब हिन्दी फिल्म में आएंगे नजर अब तक उदय सिंघानिया की भोजपुरी फिल्म =- UP 64, पश्चाताप, हत्यारा,,,,आदि,,,,इसके साथ भी माँडलिंग फोटो शूट भी। अब तक परी सिंह की भोजपुरी फिल्म =- एक दीवाना बारह हसीना आदि,,,, इसके साथ माँडलिंग, फोटो शूट भी। उदय सिंघानिया, परी सिंह, ने भोजपुरी फिल्म में कभी एक साथ काम नहीं किये । लेकिन अब दिखेंगे साथ में पहली “हिन्दी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र”” इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग सबसे खास बात यह फिल्म “सिर्फ ((दो कैरेक्टर)) पर ही बनी हैं। आज तक ऐसी फिल्म कभी बनी ही नहीं ।
इस फिल्म में एक जीव, एक नौकर, एक मार्केट, एक दुकान,,,,यनी कुछ भी नहीं दिखेंगा। सिर्फ ((हीरो और हीरोइन)) आलवर्ड रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म सबित होगी। इस फिल्म से लोगो को एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह “”दो नव विवाहित”” जोड़ा अपने खुशी की जिंदगी से कैसे दुःखी की जिंदगी में चले जाते हैं पता भी नहीं चल पता हैं यह फिल्म देखने के बाद लोगो की रूह काप उठेगी। यह दावा कर रहे हैं फिल्म के “”निर्देशक =- अशोक कुमार पाठक जी, अपने निर्देशन में कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण इन्होंने किये हैं। आने वाले समय के एक बेहत्रिन निर्देशको में से एक होंगे।
इस फिल्म में “उदय सिंघानिया, “परी सिंह, की कमेस्ट्री भी लोगों को काफि पसंद आ रही हैं दोनों लोगों का कहना हैं कि यह फिल्म हम लोगों के लिए लकी साबीत हो रही हैं क्यु की यह फिल्म कॉन्टिन्यु 40 घंटा शूट किया गया था। टाइम कम होने के वजह से यह फिल्म 7 दिन में कम्पलिट हुई । ((लोकेशन इन वारणसी)) यह फिल्म करने के बाद कई फिल्म साइन करने को भी मिली।
“उदय सिंघानिया, “परी सिंह, का कहना हैं उनकी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र””दिल को छु लेनी वाली फिल्म होगी । उदय सिंघानिया, “”परी सिंह, इस फिल्म से काफि उत्साहित हैं कई फिल्मों में एक साथ अब आएंगे नजर((“उदय सिंघानिया, “परी सिंह))
उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र” में आएंगे नजर
अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित कई सितारों ने गणेश आचार्या की डांस बेस्ड मूवी को किया प्रोमोट
हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए 27 मई को डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड कुरैशी प्रोडक्शंस की एक अनोखी कहानी वाली फिल्म देहाती डिस्को रिलीज हो रही है, जिसके ट्रेलर और गानों को लोग खूब पसन्द कर रहे हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित अपकमिंग फीचर फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए ढेर सारे बॉलीवुड स्टार्स सामने आए हैं। किसी ने अपनी आवाज़ दी है तो कोई प्रोमोशनल इवेंट पर आकर इस फ़िल्म को देखने के लिए अपने फैन्स से अपील कर रहा है। कई सितारों ने रील के द्वारा इसे प्रोमोट किया है।
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की दोस्ती जग जाहिर है। हाउसफुल 4 का बाला बाला शैतान का साला’ हो या बच्चन पांडे का मार खायेगा गाना हो। इन दोनों के काफी गाने ब्लॉकबस्टर हुए हैं।
अक्षय कुमार ने इस नृत्य आधारित फिल्म देहाती डिस्को के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी है।
वहीं इस फिल्म को रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने भी प्रोमोट किया है। देहाती डिस्को का हुक स्टेप करते हुए रणबीर और रणवीर दोनों ने फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से अपील की है।
साथ ही हाल ही में अंधेरी मुम्बई के द क्लब में हुए एक इवेंट में वरुण धवन इस फ़िल्म को प्रोमोट करने आए। उन्होंने स्टेज पर गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा, साहिल एम खान के साथ देहाती डिस्को का हुक स्टेप किया। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा, फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी, अय्यूब कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा को फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। साथ ही वरुण धवन ने अपने फैन्स सहित सभी ऑडिएंस से यह डांस बेस्ड फ़िल्म देखने की अपील की।
गौरतलब है कि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा अहम किरदारों में हैं। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे
मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात
पावर स्टार पवन सिंह के पहले वेब सीरीज “प्रपंच” से लांच हुई ओ टी टी चौपाल,जुटे कई फिल्मी सितारे
मुम्बई, भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से प्रगति कर रहा है।एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमाहाल ही विकल्प थे और समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था जिसपर भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से लांच किए गए ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है।उक्त उद्द्गार उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में आयोजित चौपाल एप की लांचिंग पर कहा।पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर- दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) ‘चौपाल’ अब भोजपुरी में भी आ गया है। यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज़ भी देख सकेंगे। हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया है और इसकी शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है।
वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे,काजल राघवानी,शहर अफ़सा,अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा। इस समारोह में संदीप बंसल ने चौपाल एप पर रिलीज़ होने वाली अगली ओरिजिनल वेब सीरीज़ रितेश पांडेय की ‘लंका में डंका’ के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है जिसमें एक दीवाना प्रेमी अपनी प्रेमिका की ख़ुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हज़ारो बच्चों के भविष्य को उज्वल करता है। बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी। साथ ही मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में अभय सिंहा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी अपने फ़ोन में ‘चौपाल’ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं। भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं। पहला मोबाइल प्लान 99 रुपए महीने का है। यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है। दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।
तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है। वहीं इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर संदीप बंसल ने कहा कि चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।
वही, यशी फ़िलम्स के अभय सिन्हा ने पार्टनरशिप चौपाल के साथ की है और इस बारे में उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया।
भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच
मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात
पावर स्टार पवन सिंह के पहले वेब सीरीज “प्रपंच” से लांच हुई ओ टी टी चौपाल,जुटे कई फिल्मी सितारे
मुम्बई, भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से प्रगति कर रहा है।एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमाहाल ही विकल्प थे और समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था जिसपर भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से लांच किए गए ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है।उक्त उद्द्गार उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में आयोजित चौपाल एप की लांचिंग पर कहा।पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर- दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) ‘चौपाल’ अब भोजपुरी में भी आ गया है। यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज़ भी देख सकेंगे। हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया है और इसकी शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है।
वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे,काजल राघवानी,शहर अफ़सा,अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा। इस समारोह में संदीप बंसल ने चौपाल एप पर रिलीज़ होने वाली अगली ओरिजिनल वेब सीरीज़ रितेश पांडेय की ‘लंका में डंका’ के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है जिसमें एक दीवाना प्रेमी अपनी प्रेमिका की ख़ुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हज़ारो बच्चों के भविष्य को उज्वल करता है। बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी। साथ ही मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में अभय सिंहा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी अपने फ़ोन में ‘चौपाल’ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं। भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं। पहला मोबाइल प्लान 99 रुपए महीने का है। यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है। दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।
तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है। वहीं इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर संदीप बंसल ने कहा कि चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।
वही, यशी फ़िलम्स के अभय सिन्हा ने पार्टनरशिप चौपाल के साथ की है और इस बारे में उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया।
भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच
भोजपुरी के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ फिल्म निर्माता विपुल राय और डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी लेकर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में रवि किशन और पवन सिंह की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद एक साथ धमाल मचाने आ रहे हैं, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गयी है. सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से पवन सिंह खतरनाक एक्शन में इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में देखी जा सकती है, जो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.
बताते चलें कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फ़िल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है. क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत – संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़कर एक डायलोग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. तो फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है.
फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुआ है, मगर इस बारे में फिल्म के देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरुर देखें.
बात की जाय पावर स्टार पवन सिंह और डीओपी निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने फ़िल्म “मेरा भारत महान” के पहले पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ कर चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है. इसके बाद दो फिल्में ‘साइको सइयां’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया 2’ का भव्य मुहूर्त किया जा चुका है.
उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.
रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल अब 27 मई को रिलीज होने वाली डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड फिल्म देहाती डिस्को में नजर आएंगी। निर्देशक मनोज शर्मा के कई फिल्मों में काम कर चुकी मिनी बंसल का इसमे गेस्ट रोल है जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
इस फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मिनी बंसल ने कहा कि यह फ़िल्म वेस्टर्न डांस और देसी नृत्य के बीच मुकाबले पर आधारित है।
प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित फ़िल्म देहाती डिस्को में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुख्य भूमिका है साथ ही सक्षम शर्मा की भी अहम भूमिका है। साहिल एम खान को भी देहाती डिस्को में इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस के बारे में मिनी बंसल ने कहा कि मनोज शर्मा जी बड़े सुलझे हुए निर्देशक हैं, चूंकि वह लेखक और एडिटर भी हैं इसलिए तकनीकी पहलुओ पर उनकी गहरी नजर रहती है। देहाती डिस्को भारतीय सभ्यता संस्कृति और देसी डांस के साथ हमारी लोक कलाओं की बात करती है।
कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने अहम किरदारों को निभाया है। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।
First time in India Maha Arogya Shibir for Sickle Cell Anemia medical camp for Trible people on the occasion of Aadi Utsav Ramnagar Madala Madhya Pradesh organized by Guinness Book of World records holder R K HIV AIDS research and care center and Doctor 365 Success full completed 75000patient in Maha Arogya Shibir.
Biggest Free general Medical camp for the people of Mandla, Madhya Pradesh, on 7-8 May 2022. Under the guidance of steel and rural development Minister honourable shri Fagan Singh Kulsate…on the gracious presence of honourable His excellency Governor of Madhya Pradesh Shri Mangu Bhai Patel ji Chief Guest and as special guest of honour and honourable shri Arjun Munda as Honourable guest.
And Mrs Renuka Singh Honarable MOS Trible Minister govt of India Guest other guest are going to come for this medical camp.
Doctor 365 Success fully completed 75000 Patients in Maha Arogya Shibir
“Mystique fashion carnival ” on 8th may at Market city Kurla .
The event which started at 10 am till 10 pm was full of fun activities with great shopping flea experience with free workshop ,magic show and drawing competition for the children . Gini & Jony gifted free voucher & certificates to
the winner and the participants .
Director Juveria Nusrat supported Karwaan foundation for underprivileged kids on this day .Along with the participants they also walked on the ramp .It was quite a nostalgia for the audience.
Mystique event believes in uplifting these street kids by promoting them through their events.
Juveria believes these kids deserve a better life ,good education and career for their living .We as an event company have grown big in these years ,Moving forward as a company we want to focus more on CSR activities by supporting NGO’s.I am grateful to the brands who joined hands with us for this noble cause.
The evening was full of glitz & glamour .
Fashion show was the highlight of the evening.
Mother & Kids along with some models walked for brands like Gini Jony ,Max fashion, Pantaloons & Rangriti .
But the real showstopper were definitely the kids .
0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids
बॉलीवुड में आजकल सच्ची घटनाओं से प्रेरित काफी फिल्मे बनाई जा रही हैं। एक ऐसे ही सोशल ईशु पर आधारित फिल्म “विशारदा – जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड” को शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है इन एसोसिएशन विथ संवेदनाएं। यह फ़िल्म एक रियल बच्ची विशारदा पर बेस्ड है। इस की खासियत है कि इस फ़िल्म में विशारदा के रियल माता पिता उनके मां बाप का रोल भी कर रहे हैं। फ़िल्म में विशारदा और उनके मां बाप की जर्नी दिखाई गई है।
शुभराज गुप्ता इस फ़िल्म को निर्माता, निर्देशक, लेखक, एडिटर के रूप में बना रहे हैं।
आपको बता दें कि शुभराज गुप्ता ने काफी समय तक थिएटर में आर्टिस्ट के रूप में काम किया है। कई रिएलिटी शो वीडियो एडिटर के रूप में किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट शुरु किया है जिसके तहत कई अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्मे बनाई हैं।
शुभराज गुप्ता ने बताया कि जितने बच्चे ऑटिस्टिक होते हैं, आमतौर पर उनके पैरेंट्स कभी स्वीकार नहीं करते कि उनके बच्चे इस मानशिक स्थिति से पीड़ित हैं। बहुत सारे लोगों को तो इस मानशिक स्थिति के बारे में पता ही नहीं है। इस फ़िल्म को बनाने का हमारा मकसद यह है कि ऐसे बच्चों के मां बाप यह स्वीकार कर लें कि उनका बच्चा ऑटिस्टिक है। लोग छुपाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक डिसेबिलिटी है और दूसरों पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस फ़िल्म को बनाने के पीछे हमारा लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक लोग इस मानशिक स्थिति के बारे में जानें और सरकार तक यह बात पहुंचे। उनके इलाज, शिक्षा के लिए सरकार कुछ सहयोग करे। लोगों को और सरकार को इस बारे में अवेयर करने के मकसद से इसे बनाया जा रहा है। विशारदा के रोल के लिए अभी किसी आर्टिस्ट को फाइनल नहीं किया गया हैं लेकिन जल्द ही सेलेक्शन होगा। स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है, इसी महीने शूटिंग शुरू होगी। इसका पोस्ट प्रोडक्शन जून में शुरू होगा और जल्द ही यह फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई जाएगी। इसे स्कूल कॉलेज में भी दिखाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए एक मुहिम भी शुरू की जाएगी।
यह एक एनजीओ संवेदनाएं की मदद से बनाई जा रही है, जो ऑटिस्टिक बच्चों के लिए काम करती है। इसके साथ ही एनजीओ शुभ यूनिवर्सल फाउंडेशन भी है।
विशारदा में बेहतरीन एक्टर मॉडल सुजाता कपूर नजर आएंगी। वह अपने पति पुनीत कालरा के साथ मिलकर संवेदनाएं एनजीओ चला रही हैं। सुजाता कपूर मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी पॉपुलर हैं हालही मेसर्स यूनाइटेड नेशन्स ग्रांड प्रिक्स वर्ल्ड 2022 का खिताब हांसिल की है। वह डॉक्टरेट हैं, जो फाइनांशियल स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं। उनके पति पुनीत कालरा भी डॉक्टर हैं।
शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स फ़िल्म विशारदा के प्रोड्यूसर्स शुभराज गुप्ता व माधुरी गुप्ता, को प्रोड्यूसर डॉ पुनीत कालरा, डायरेक्टर व एडिटर शुभराज गुप्ता, लेखक शुभराज गुप्ता व प्रेम बनिया, क्रिएटिव डायरेक्टर मधु शर्मा हैं। फ़िल्म के कलाकारों में डॉ सुजाता कपूर, वीनू चंद्रा, डॉ पुनीत कालरा हैं।
शुभराज गुप्ता ने आगे बताया कि इसके बाद हम एक और अनटाइटल्ड फ़िल्म की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें रीमा मसीह को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। बहुत जल्द विडियो एल्बम रिलीज़ किया जाएगा जिसमे डॉ सुजाता कपूर फिर से दिखाई देंगी। जबकि निर्देशक शुभराज गुप्ता दूसरी फिल्म डॉक्टर सुजाता कपूर के साथ तैयारी कर रहे है जिसमे सुजाता कपूरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी । यह फीमेल ओरिएंटेड फ़िल्म जून में शुरू होगी।
निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा – जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”
Mrs.D Ledia Awomi, Founder of “LA Creations and Enterprises”from Nagaland awarded “Woman Entrepreneur of the year 2021. She contributes to uplift women economic growth and prosperity, With her visionary ideas and relentless spirit.
Event Hosted by FIND STUDIOZ IN ASSOCIATED with Indian Chamber of Commerce for affirmative Action on 12/05/22 at Bombay Stock Exchange in Mumbai. All together 32 Unsung heroes and 14 Special Awards categories from 14 states of India were felicitated for their silent contribution for the society, in the field of Sports, Entertainment, Entrepreneur, Social, Art & Culture, Education & Literature, Frontline Heroes, while Women-Empowerment, Frontline Heroes, friends of Northeast India, were the categories for Special award.
Guest of Honour Vice Chairman, National Commission for Scheduled Cast. Government of India, Shri.Arun Halder, and Shri. Ashish Kumar Chauhan MD / CEO Bombay Stock Exchange (BSE) Speaker, Meghalaya Legislative Assembly, Metbah Lyngdoh, Shri.Sunil Zode Chairman at Indian Chamber of Commerce for affirmative Action and Bollywood Queen Mahima Chaudhary. were the guest of honour for the award ceremony, while governor of Maharashtra Bhagat Singh, hosted dinner for the North East awardees at Raj Bhavan.
Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021
The Royal Thai Consulate invited Thai Fighters to conduct Muay Thai Training at UFC GYM Bandra
Mumbai: India’s bilateral relations with Thailand are rooted in history, age-old social and cultural interactions and extensive people-to-people contacts. In the past two decades, with regular political exchanges, growing trade and investment, India’s ties with Thailand have now evolved into a comprehensive partnership.
On the eve of 75 years of this partnership, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai partners with UFC GYM India to extend the training of their popular MMA sport through their top athletes Supawit Chaisiri (Kru Bank) and Anusorn Sor Ruya (Kru Tum) to the Indian brethren at the UFC GYM Bandra facility in Mumbai.
Muaythai, also referred to as the art of 8 limbs which include 2 fists, 2 feet, 2 elbows and 2 knees, is a martial art and one of the most demanding combat sports that uses stand-up striking along with various clinching techniques. It’s a total body HIIT workout. A fun and efficient way to burn fat and lose weight that also builds your core, flexibility, and overall strength. It also builds confidence, dedication and determination.
Mr. Donnawit Poolsawat, Consul General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai states, “On the occasion of the 75th Anniversary of Diplomatic Relations between Thailand and India, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai extends this training session to the Indian audience in association with UFC GYM India. We are sure this ancient form of martial art will help to inculcate a holistic fitness regime among fellow Indians”.
“We, at UFC GYM India, provide unlimited group fitness classes where one can discover the fit that’s right for themselves. This initiative is part of the same endeavour where one can consistently shock their system and deliver the desired results and achieve optimal fitness. We thank the Royal Thai Consulate-General in Mumbai for such a noble initiative to promote fitness in India and look forward to many such initiatives in future to strengthen the bond between both our nations”
“We’d also like to thank Ms. Nattasuda Mettaprasert, Deputy Consulate General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai and Mr. Ajay Marwah, Associate Director – Marketing & Operations, UFC GYM Bandra for bringing this event together and making it a success.” share Mr. FarzadPalia and Mr. Istayak Ansari, Master Licensees of UFC GYM India.
To sum it all up, Muay Thai is one art form beneficial to people of all ages and it’s never too late to start learning it.
For more information about UFC GYM Bandra, please visit ufcgym.in, or follow the gym on Instagram at @ufcgymbandra.
About UFCGYM®
UFC GYM® is the first major brand extension of UFC®, the world’s premier MMA organization, created in alliance with New Evolution Ventures™ (NeV), developers of many of the world’s most successful fitness brands. As the first to unite the benefits of MMA with fitness, the brand is not what you expect, and more than you can imagine. UFC GYM’s TRAIN DIFFERENT® approach provides members with the ultimate fitness experience and programming that secures results for all ages and training levels. With over 150 locations opened and 700 additional locations currently in development globally, UFC GYM has revolutionized the fitness industry and positively impacted countless lives worldwide. UFC GYM offers theopportunity to own and operate a franchise domestically and internationally. For more information, please visit www.ufcgym.com. Follow UFC GYM at Facebook.com/UFCGYM, Youtube.com/UFCGYM, Instagram and Twitter @UFCGYM. Follow UFC GYM India at Facebook.com/UFCGYMIndia, youtube.com/UFCGYMIndia, Twitter and Instagram: @UFCGYMIndia.
About UFC®
UFC® is the world’s premier mixed martial arts organization (MMA), with more than 688 million fans and 198 million social media followers. The organization produces more than 40 live events annually in some of the most prestigious arenas around the world, while broadcasting to nearly 900 million TV households across more than 170 countries. UFC’s athlete roster features the world’s best MMA athletes representing more than 75 countries. The organization’s digital offerings include UFC FIGHT PASS®, one of the world’s leading streaming services for combat sports. UFC is owned by global entertainment, sports and content company Endeavor, and is headquartered in Las Vegas, Nevada. For more information, visit UFC.com and follow UFC at Facebook.com/UFC, Twitter, Snapchat, Instagram and TikTok: @UFC.
MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA
A very interesting festival celebrating Dance Day unfolded on May1’2022, at the Mysore Assosciation auditorium, Mumbai. The festival curated by renowned Bharata Natyam exponent,Teacher, choreographer Writer ,Curator Kalashri Lata Surendra defined a unique theme – SHABDH – An Ode Unto the WORD.
The festival had legends, seasoned artists and the promising dancers bringing to life the theme through their colouring styles. Padmashri Darshana Jhaveri reached out with ‘Madhava’ the one word and the one name that stirred Radha’s heart but this time it was uttered in exasperation as a ‘Khandita Nayik in a a very subdued and suggestive manner in keeping with the Radhabhav in the Manipuri dance form.Padmashri. I leana Citaristi highlighted the one name ‘jagannath’ through the poem written during the time of Covid, with script by Ardhiya Sethi. Her reaching out was impacting with its evocative refrain ‘ Jagannath speaks to me’. Renowned Mohini attam Exponent & SNA awardee Mandakini Trivedi reached out with the One word that changed Kunti ‘s life – the mantra invoking Surya – Sun God. The gripping scene between Kunti and Karna was presented with calculated awareness and with the fluid ease coming with the mastery of the style -The scene and its aftermath left all with a feeling that at times a discreet silence was truly better than words! This was followed by a gripping interpretation of the ‘Two Vows – an episode from Ramcharitmanas by Saint Tulsidas by the dynamic and charismatic artist Vidushi Shila Mehta. Three generations came together to define Shabdh as the Lord’s name Hari! Dr Jayshree Rajagopalan the well-known Exponent, mentor, researcher and prime disciple of the legend Padma Bhushan Padma Subramanium with her daughter – the talented and seasoned Exponent Aishwarya Venkatesh and Grand-daughter Varshini. Then came renowned dancer Arundhati Patwardhan daughter and disciple of Legendary Guru Dr Suchita Bhide Chaphekar who reached out with a dance- theatre presentation etching Saint Tukaram’s refrain of the one WORD – Vithoba Curator Kalashri Lata Surendra reached out with the one name that aligned all oddities through the interesting creation of Ganesha – the son who remained the weakness and strength of Mother Parvati, whose love for him defined the merciful and the merciless, as she finds his head severed by Lord Shiva.
There were several scintillating performances by Seasoned Artists and Mentors – Kathak Exponent, imaginative choreographer and mentor Manisha Jeet & Disciples with an interesting exploring of the potency of the Word, Graceful Odissi exponent Prachi Mehta defining Mother through the characters of Devaki and Yashoda.
Partners in life and on stage renowned Bharata Natyam teachers and exponents Anand and Jayalakshmi through the deliberate teasing of Krishna by Sathyabhama highlighted the misleading potency of a word that could ever so easily be misinterpreted by its varying connotations.
Dancers Ammith kumar, Tarini Tripathi reached out with ‘Out of hand’ that was choreographed and was performed for the prakriti excellence in contemporary dance awards 2022. It mirrored how in a democratic setup like our nation we are made to think what someone else makes us think! Imaginative Kathak exponent Dr Sunil Sunkara and Visual story teller Debbrata Pal through Panchtattva highlighted the word with the synervy of dance & paibtibg. as to what name could be given unto the divine who is the cause of all causes and effect of all effects. The arts are not mutually exclusive of each other and they have to be assimilated as a synthesis of music , sculptor and literature. The city’s renowned mentors such as Shri Chetan Saraya , Kalangan Smt Moli Sidharth and group , Smt Rashmi Mishra ,Smt Nisha Gilbert, Disciples of Mentor Padmini Radhakrishnan , Kathak Exponent and teacher Dr Anu Harshal Kuchipudi exponent Pooja Lakshmi – disciple of the renowned Mentor Dr Sailaja Desai , Ex Ms Universe & Kathak Exponent Smt Neha Bannerjee, Kuchipudi Guru and exponent Kalamandalam Vijayshree Pillai, charismatic and dynamic Kathak exponent Shri Aditya Garud , Smt Charushila Golam the co-founder of Lavani mahasangh &team and Bharata Natyam Exponent Ritu Maneck and her cherubic disciples and Bharata Natyam Exponent and Curator Shamal Pawar &,disciples all contributed to have SHABDH potently define the dance day through an Ode that made of words a bridge and dance as – the bridging .metsphor linking worlds. The programme commenced with the defining of Diksha by three promising dancers Megha.M .Pillai (Disciple of Kalashri Dr Lata Surendra )
Dipali Tikam (Disciple of Guru Jhelum Paranjape) Shalmali Zankar (Disciple of Guru Manisha Jeet. This was an incentive by curator Kalashri Lata Surendra to promote the solo performances in a scenario that highlighted group choreographies and downloaded audios
“Words are the most powerful thing in the universe… Words are containers. They contain faith, or fear Life accords unto us diverse experiences but we have lost touch with the meanings accorded as we suffocate the present between the past and future. Summing it up in the words of Lord Byron –Words are things, and a small drop of ink, Falling like dew, upon a thought, produces. That which makes thousands, perhaps millions, think” , Said Curator Kalashri Lata Surendra.
SHABDH – Ode unto the WORD Curated by Kalashri Dr Lata Surendra Celebrating Dance through coloring dance forms on May at Mysore Association Auditorium
सुनहरा नियम कितना सच है, जहाँ चाह है वहाँ राह है..!! खैर, सुंदर और बहु-प्रतिभाशाली वंदना भारद्वाज के पास पहले से ही बहुत कुछ है। यही कारण है कि उसने अलग-अलग रास्तों पर कदम रखा है: मॉडलिंग, अभिनय, गरीब बच्चों और जानवरों के लिए काम करने वाले एनजीओ कार्यकर्ता और महत्वपूर्ण रूप से एक सफल व्यवसायी और अन्य।
तो, वंदना इस समय क्यों चर्चा में है ? उनका संगीत वीडियो एल्बम, ‘इश्क विच …’ अभी बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया के साथ जारी किया गया था।
वंदना खुशी से कहती हैं, “जब से मैं बच्ची थी, डांस हमेशा से मेरा जुनून रहा है। यह मेरा पहला एल्बम है, जो उस जुनून को अगली ऊंचाई तक ले जाता है।”
अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली एक मॉडल बनने से लेकर संगीत एल्बम तक व्यवसाय में आने तक के अपने सफर के बारे में पूछे जाने पर, वंदना कहती हैं कि वह हमेशा उद्देश्य की भावना से प्रेरित होती हैं और नई चीजों को तलाशती हैं। बॉलीवुड की आदर्श अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हैं, जो आत्मविश्वास से भरी वंदना कहती हैं, ”मैं सपनों के शहर मुंबई आई हूं, जहां ढेर सारे सपने हैं.
शुद्ध शाकाहारी वंदना अपना ज्यादातर समय पालतू जानवरों के साथ बिताती हैं। “उनका बिना शर्त प्यार मेरे लिए एक बूस्टर है,” वंदना प्यार से बताती हैं।
वंदना एक एनजीओ माई हेल्पिंग हैंड्स फॉर चिल्ड्रेन एंड एनिमल्स चला रही हैं। वे सामाजिक कार्यों के अलावा वंदना भी करती हैं
B2C नेटवर्क के निदेशक और प्रवक्ता (मैरी क्लेयर सैलून और वेलनेस इंडिया) के साथ-साथ यूनाइटेड वेगन प्राइवेट लिमिटेड (चार्ली चैपलिन लावेगानो) के सह-संस्थापक और निदेशक।
वंदना ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुंबई ने मुझे एक पहचान दी है और मुझे एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में विकसित किया है।”
छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई
मॉडल और महिला उद्यमी वंदना भारद्वाज का नया म्यूजिक एल्बम..
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार उस्मान खान के संगीत से सजा एक प्यार भरा गीत “जाएं तो जाएं कहाँ” फेमस सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया। यह एक बेहद ही प्यारा और खूबसूरत गाना है जिसमें उस्मान खान ने कमाल की मेलोडी दी है। आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीमगर्ल के सुपर हिट सांग एक मुलाकात फेम सिंगर अल्तमश फरीदी ने इस रोमांटिक सांग को रिकॉर्ड किया। इस म्यूज़िक वीडियो के निर्माता राजा दविन्द्र सिंह और डायरेक्टर सचेन्द्र शर्मा हैं। गाने के गीतकार आमिर अमजद नदीम हैं, जिन्होंने प्रोग्रामिंग भी की है।
मुम्बई के एएमवी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस गीत की शानदार रिकॉर्डिंग के बाद अल्तमश फरीदी ने कहा कि उस्मान खान ने इस गीत को बड़ी खूबसूरती से कम्पोज़ किया है। इसे गाकर बहुत अच्छा लगा। इस गाने के निर्माता राजा दविन्द्र सिंह और पूरी टीम इसको लेकर बेहद उत्साहित है। हम सब ने काफी मेहनत की है, उम्मीद है कि जब यह रिलीज होगा तो दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगा।
संगीतकार उस्मान खान ने बताया कि यह जज़्बात से भरा एक रोमांटिक सांग है। हमारे प्रोड्यूसर राजा दविन्द्र सिंह इस की रिकॉर्डिंग के समय विशेष रूप से गोवा से यहां आए। मैं राजा जी का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा अवसर दिया है। अल्तमश फरीदी ने इस गाने को दिल से गाया है जिन्होंने बॉलीवुड में पचासों सुपर हिट गाने गाए हैं।
डायरेक्टर सचेन्द्र शर्मा ने कहा कि गाना बेहद प्यारा है जो दिलों को छू लेगा। अल्तमश फरीदी ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है। इसके वीडियो में प्यार की एक कहानी चलेगी। इस गाने के बाद संगीतकार उस्मान खान का एक अलग ही समय आएगा, उन्हें एक ऊंचा मुकाम मिलेगा।
निर्माता राजा दविन्द्र सिंह (Raja Davinder Singh) ने कहा कि इस गीत का जल्द ही वीडियो शूट किया जाएगा। म्यूज़िक वीडियो की पूरी टीम पर मुझे विश्वास है कि एक बेहतर सांग सामने आएगा।
गाने के गीतकार व प्रोग्रामर आमिर अमजद नदीम ने बताया कि अल्तमश फरीदी ने इस गाने को वाकई बहुत ही अच्छे ढंग से गाया है, कमाल का संगीत है। उस्मान खान ने जब पहली बार मुझे इस सांग की धुन सुनाई तो मैंने कहा कि इस गाने को अल्तमश फरीदी ही गाएंगे।
उस्मान खान के संगीत से सजा प्यार भरा गीत “जाएं तो जाएं कहाँ” अल्तमश फरीदी ने किया रिकॉर्ड
Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in mumbai, Maharashtra India.
After Major Success of Season 1 of Miss & Mrs India Global Queen 2021 Dr Neelam Paradia & The Topaz Events Presents,
Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 on 20,21 May at Club Emerald ,Chembur ,Mumbai, India.
A Pageant for today’s Women.
This not about your looks, height, age, weight etc. . The pageant is about celebrating womanhood. We are looking out for ROLE MODELS and not for only models.
During these two days, the participants will witness and interact with the international mentors, grooming partners, hairstylists and get protfolios and photoshoots.
The participants will not only be from India but neighbouring countries like bangladesh too.
Bangladesh designers ,fashion organisers photography team and bangladesh celebrity actress and models will also be part of this grandeur event.
The funds are being raised to support physically handicapped trust!!
Through this event,Dr neelam paradia wants to spread message of love and harmony for both national and international integration as participants are from all different cultures and religions.
Message of unity in diversity is being promoted through this platform aiming also at woman empowerment as this platform gives a voice to so many!!
Our Special Chief guests are Bollywood actor Raza Murad Ji, Smt. Kamini Shewale and Dr. Kruti Vajir.
Our Bollywood & Tollywood Celebrities include Flora Saini, Jyoti Yadav, Sharhaan Singh, Gaurav Deshmukh and Tabrez Khan.
Our other eminent jury are Prerna Dhabarde, Dr. Ruchi Biswas and Rina Jain.
International Model and Season 1 Winner Sujata Gawai will be International Show stopper for the show.
The event is organised to support the physically handicap trust.
This platform will also felicitate top most achievers from different fields with Royal Global Achiever Award.
Looking forward to your support to make our event a grand success.
Our Website- www.thetopazevents.com
Contact us- 8779621830/9833915758
Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in Mumbai
There are many such talented children in the world who are doing great things for the society.
They do amazing things so barely, that often older people don’t even dare to think even.
Some children turn the course of history, they are small children, who amaze the world with their skills.
Among the younger ones are :
Juriel Oddwoll, Xenoic Man, Nicolas Lavigate, Dion Canzius Losoyubev, Adira Mehta, Greta Thanvarg, Alex Scott who have secured positions in various fields.
These talented little kids are not only proficient in their respective fields but also remain a source of inspiration for the entire world.
Let’s know about the special talent among them, who was born at the age of 14,
Master Dion Canzius Losoyeb Orlando Florida, he grew up in Queens New York, America, his father’s name is Anthony Canzius & mother’s name is Christine Persaud.
He lives with his cultured family. When he was 4-5 years old,hosted a TV live talk show and at the age of 6 performed on stage dancing gandam style dance with Mega Starts From India.
He is also seen dancing on the stage as a great performer.
His mother, herself chairman of Caring Home Care, a charity event giving free groceries to low-income families every Friday apart from this she is a director/producer, screenwriter and Proprietor of STARDOM PRODUCTION .
Christine Persaud always helps the needy people all the time and has her own home production and is also preparing to make a Hollywood film ‘GREEN CARD’, which will be shooting in Hollywood as well as Bollywood in India.
Dion Canzius’s love to watch dance since his childhood, his abilities unfold and at the age of 6, he danced on a stage with actors from the India Show in America and Today in New York, Known as Dion Canzius LOSOYBW in America it has fared much better in New York.
He has written song lyrics himself.
Today LOSOYBW who perform rap music in many live shows especially who wrote his own songs and today GANDAM STYLE DANCE, wrote all his songs in rap and today has a special identity as a musician singer and rapper at a young age.
Deon Canzius LOSOYBW’s dream, that the whole country be a name in the world, do his live shows all over the world, what he has achieved so far, the love of his family, his siblings and more than their support and blessings his mother Christine Persaud.
Such children are like the stars of this beautiful earth, from whose lighten all the age group children of the century and become inspiration for other people.
Ramesh Juglan’s special report from Mumbai India
World’s super kids, who did wonders in the world at a young age.
मुस्कान प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम मै सभी धर्म के लोगो का समावेश था । इस कार्यक्रम का आयोजन मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अल्ताफ खान ने किया। कार्यक्रम को और बेहतरीन करने के लिये उनके सहयोगीयो ने भी जी जान लगाकर मेहनत की। ईद मिलन में आये हुए सभी लोगो ने खाने और गाने का आनंद उठाया. इस कार्यक्रम के दोरान मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अल्ताफ खान का जन्मदिन भी मनाया गया.
इस कार्यक्रम की शोभा बडाने शिक्षण जगत से प्राचार्य श्री अजय कौल सर, प्रशांत काशीद, सौ अनिता कुकीउन, फिल्मी जगत से श्री सुरेन्द्र पाल, तेज सप्रू, कात्यायनी शर्मा, नीरज गाबा, तनू राय, सुनील पाल, मुहम्मद नजीम, कृष्णा भारद्वाज, संगीतकार दिलीप सेन, राजनीतिक क्षेत्र से मैडम सुंदरी ठाकूर, श्याली फर्नांडिस, अनीसा शेख, ताज मोहम्मद, वर्सोवा कोहली जमात के लोग ने भी उपस्थिति दिखाई, सभी राजनैतिक पार्टी के लोग भी शामिल हुऐ. वर्सोवा यारी रोड के लोगों ने बड चलकर हिस्सा लिया. संदेश देसाई, प्रशांत राणे, अशोक पाटील, मीना बंसल मैडम, लता नवले, नईम शेख, भरत पेदे, संदीप बानेकर. मनीषा खरे ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
अल्ताफ खान की ईद मिलन पार्टी में सितारों का हुजूम
HAIWAAN Hindi Film Releasing soon Theatrical – Digital & OTT by Aries Films world wide.
The Film is story of a Physco Manic Killer. VK Sabu is directed by HAIWAAN for Malayalam movie produced by R Wilson for Safania Creations.Co produce by Hyder Gola Lyrics – Satyadasfenix, Camera – Bijulal Pothencode, Editor – Vigil, Background music, Sound Effect – Jamil Mathew, Art – Bhavana Radhakrishnan, Makeup – Nias, Costume – Karthik, Design – Sajith Ottoor, Still – Abi, PRO- Ayman Sajan Starring Hariraj, Akshaya Girish, Vivekananda, Sajeev Souparnika, Achuthan, Shah Jahan, Anil, Nayana and Arya. Story of a PSYCHO maniac killer young boy.killing all is victim bruatually one by one. First time on the Indian screen a blood curdling drama. weak heart not advice to watch.
HAIWAAN Hindi Film Trailer Film Releasing Shortly By Aries Films world wide
पहली बार एक साथ स्क्रीन पर जलवा बिखेरने आ रहे हैं अंकुश राजा और काजल राघवानी भोजपुरी फ़िल्म “तू मेरी मोहब्बत है” से। जी हाँ! भोजपुरी में बेहतरीन और महंगे बजट की फ़िल्म मेकिंग की कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के युवा सिंगर एक्टर अंकुश राजा और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” का ऑफिसियल ट्रेलर लॉन्च किया गया है। प्यार, मोहब्बत, मारधाड़, हँसी ठिठोली से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर मार्स मेलोडी भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है अंकुश राजा में से अंकुश काजल राघवानी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, किंतु कुछ अप्रिय परिस्थिति वश राजा से काजल का प्यार हो जाता है। जिसे अंकुश काजल को बेवफा समझकर गम मे डूब जाता है। प्रेम त्रिकोण कहानी में एक ट्विस्ट यह आता है जब काजल से एक तरफा मोहब्बत करने वाले देव सिंह की एंट्री होती है। प्यार, मोहब्बत, मिलना, बिछड़ना, हास-परिहास के बीच इस फिल्म का ट्रेलर काफी सस्पेंस रोमांटिक ड्रामा से भरपूर लग रहा है। गाने और फिल्म की मेकिंग, लोकेशन पर काफी खर्च किया गया है, जोकि ट्रेलर में दिख रहा है। इसमें अंकुश राजा और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी और उनकी यूनिक कमेस्ट्री देखते ही बनती है।
गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक से निर्माता बने सूरज शाह द्वारा निर्मित व निर्देशित इस फिल्म में पहली बार अंकुश राजा और काजल राघवानी एक साथ बतौर हीरो-हीरोइन धमाल मचाने वाले हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी शूटिंग के समय से ही सुर्खियों में रही है। खूब मस्ती, धमाल मचाने वाली सम्पूर्ण पारिवारिक इस भोजपुरी फ़िल्म “तू मेरी मोहब्बत है” के ट्रेलर की काफी सराहना की जा रही है। इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्रों में की गई है। इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर काफी खर्च के साथ की गई है, जोकि फिल्म में दिखने वाली है। फिल्म के सब्जेक्ट के हिसाब से ड्रेस, लोकेशन, प्रापर्टी पर काफी ध्यान दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सूरज शाह प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” के निर्माता व निर्देशक सूरज शाह हैं। डीओपी हितेश बेलदार, लेखक मनोज के कुशवाहा, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार बोस रामपुरी, रजनी रंगीला, अजय बच्चन, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर श्रवण कुमार, आर्ट डायरेक्टर शैलेन्द्र, एडीटर रंजीत प्रसाद हैं। ईपी राहुल शाह, कुंवर कश्यप हैं। एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल हैं। फिल्म के स्टार कास्ट अंकुश राजा, काजल राघवानी, अमृता पांडेय, देव सिंह, आनन्द मोहन, ज़फर खान, संजय वर्मा, परितोष कुमार, प्रदीप शर्मा, शिव दयाल गिरी, दीपक श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, रिंकू यादव, जुबैर शाह, मिलन मन्जोषी, कुँवर कश्यप, आशुतोष मिश्रा, मैन चौबे आदि हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी को लेकर सुपर हिट फिल्म दीवानापन बनाई थी और अब वे अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी अपनी नेक्स्ट फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है में लेकर आये हैं। जबकि वे इसके पहले अंकुश राजा और पूनम दूबे को लेकर भोजपुरी फिल्म मैं तेरा आशिक बना चुके हैं। निर्माता-निर्देशक सूरज शाह फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे मनोरंजन से भरपूर सम्पूर्ण पारिवारिक सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसन्द आएगी। वे हमेशा फुल इंटरटेनिंग बनाते है, जिसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
अंकुश राजा, काजल राघवानी की फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लांच, दिखी प्यार की दीवानगी
मुम्बई (12 मई, 2022): हिंदुस्तानी भाऊ का सोशल मीडिया पर ख़ूब सिक्का चलता है. तरह-तरह के संदेश देनेवाले और देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियोज़ लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किये जाते हैं, मगर अब जल्द ही लोगों को उनका एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा. हिंदुस्तानी भाऊ जल्द ही ‘भाऊ का सिक्का’ नामक वीडियो सॉन्ग में एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे.
‘भाऊ का सिक्का’ नामक गाने को प्रोड्यूस करने का ज़िम्मा पीवी हांडा और शैली अरोड़ा हांडा ने उठाया है. इस गाने के अलावा दोनों साझा रूप से एक पंजाबी गाने को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका टाइटल है ‘जट शद हो गया’. दोनों ही गानों का निर्माण ‘गोल्ड डस्ट रिकॉर्ड्स म्यूज़िक’ लेबल के अंतर्गत किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि ‘भाऊ का सिक्का’ और ‘जट शद हो गया’ इन दोनों ही गानों की शूटिंग इन दिनों एक साथ मुम्बई के एक ही स्टूडियो यानि किंग्समैन स्टूडियो में चल रही है जो जुहू इलाके में पीवीआर सिनेमा के सामने स्थित है.
‘भाऊ का सिक्का’ में जहां हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ़ विकास फाटक का जलवा देखने को मिलेगा, वहीं ‘जट शद हो गया’ में एक्टर आकाश जग्गा और अभिनेत्री इडिन रोज़ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. उल्लेखनीय है कि आकाश जग्गा मशहूर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में एक अहम किरदार निभा चुके हैं तो वहीं इडिन रोज़ भी टीवी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं. ग़ौरतलब है कि इन दोनों वीडियो सॉन्ग का निर्देशन आर. राजा कर रहे हैं.
‘भाऊ का सिक्का’ गाने की शूटिंग के मौके पर हिंदुस्तानी भाऊ ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा, “मैं निर्माता पीवी हांडा और शैली अरोड़ा हांडा का बेहद शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझ जैसे शख्स को इस गाने में लेने के बारे में सोचा. नये लोगों और नई प्रतिभाओं को मौका देना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है, वर्ना तमाम प्रतिभाशाली लोग संघर्ष करते-करते दम तोड़ देते हैं और उन्हें कोई पूछता तक नहीं है. मुझे उम्मीद है कि सोशल मीडिया में मेरे वीडियोज़ से हटकर दिखनेवाला मेरा ये नया अंदाज़ लोगों को ख़ूब पसंद आएगा.”
इस मौके पर निर्माता हैली अरोड़ा हांडा ने कहा, “हम नई-नई प्रतिभाओं को मौका देने और उन्हें आगे बढ़ाने में यकीन रखते हैं. इन दोनों गाने के माध्यम से हमने यही कोशिश की है और आगे भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मधुर और अर्थपूर्ण गाने लोगों को पेश करते रहेंगे.”
जाने-माने गीतकार व संगीतकार प्रवीण भारद्वाज द्वारा लिखे गाने ‘भाऊ का सिक्का’ के बोल हिंदुस्तानी भाऊ के उदार चरित्र को ध्यान में रखकर लिखे गये हैं. गाने को डायरेक्ट कर रहे आर. राजा ने इस गाने की ख़ासियत के बारे में कहा, “हिंदुस्तानी भाऊ से जब मैं पहली दफ़ा मिलने गया तो मैंने ख़ुद अपनी आंखों से देखा कि कैसे वो अपने आसपास ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं. इस गाने में भी हमने उनके इसी निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करनेवाले स्वभाव को चित्रित करने की कोशिश की है. असल ज़िंदगी में भाऊ एक-दूसरे से नफ़रत करनेवालों को प्यार करना सिखाते हैं और इस गाने के ज़रिए भी वो लोगों को अमन का पैगाम देते नज़र आएंगे.”
‘गोल्ड डस्ट रिकॉर्ड्स म्यूज़िक’ के अनूठे वीडियो सॉन्ग ‘भाऊ का सिक्का’ में दिखेगा हिंदुस्तानी भाऊ का जलवा
Gaurang Doshi, brain & heart behind the Jason Derulo & Urvashi Rautela’s collaboration & Yo Yo Honey Singh, Lil Pump & DJ Shadow collaboration carved his name on the trophy of “The Most Iconic Producer” at Forbes World Leader Awards, Saudi Arabia Edition- Riyaad 2022.
The award is the result of Gaurang Doshi’s long and interesting journey of exploring national & International entertainment scenes. He is constantly involved in developing new revolutionary experimental thoughts and unique ideas to present Indian films in International frame. As a young producer who is full of ideas, Gaurang aims to venture into unexplored realms of film making by experimenting with new themes and subjects.
He is a producer of blockbuster films from the world of Bollywood. Aankhen, Deewaar and Bawandar. Aankhen 2 has brought together the biggest stars of Bollywood: Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Arjun Rampal, Paresh Rawal, Sushmitha Sen and Bipasha Basu. He has worked in Sanju, worked with Akshaye Khanna & introduced K.K Menon. The greatest actors have worked under him. For his next film, Gaurang has collaborated with DJ Shadow to produce the music for the 7 songs of the web series “7 Sense”. Gaurang Doshi and Rocky Khan will also produce and adapt the autobiography of Dj Shadow. DJ Shadow Dubai has managed to orchestrate a number of collaborations for the web series. He called on Lil Pump and Yo Yo Honey Singh, Rick Ross, Jason Derulo and Urvashi Rautela for special tracks on this web series. For his film the amazing and talented Garang Doshi has created some outstanding worldwide collaborations to come. A pure genius, indeed!
“I am truly honored. I’m so happy that I’m representing India. Bollywood is being recognized not only in the Middle East but all over the world and I’m receiving this award ‘World Leader Award as an Iconic Producer’. I am happy that the work is being recognized. The collaborations are being recognized and it’s such a great thing because at this period of time where Indian cinema is going through depression, I believe good, quality work can change everything. Keep working hard & believe in yourself. This is my second Forbes award and getting an award on the platform of Forbes is also one of the prestigious for which I’m very happy and feels satisfied that people do recognise talent and good work.This is great for all our industry people so work hard and the show must go on.
Moment of Glory! Producer Gaurang Doshi won “The Most Iconic Producer” at Forbes World Leader Awards, Saudi Arabia Edition- Riyaad 2022
अभिनेत्री से फिल्म निर्मात्री बनी इला पांडेय की होम प्रोडक्शन आर्यावर्त मीडिया क्रिएशन बैनर के तले यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव, मिष्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य, प्रीति मौर्य स्टारर भोजपुरी फिल्म “घर संसार” की शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विधिवत पूजा अर्चना करके शुभ मुहूर्त ग्राम छाहीं, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में किया गया, उसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ इला पांडेय के हाथों क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट लिया गया।
इस फिल्म के हीरो सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव हैं। वे इस फिल्म में एक अलग तेवर में नजर आने वाले हैं। फिल्म की हीरोईन मणि भट्टाचार्य और प्रीति मौर्य हैं। फिल्म के हीरो हिरोईन की लाजवाब केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक फिल्म बनाई जा रही है। अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री इला पांडेय इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।
सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म घर संसार की प्रोड्यूसर इला पांडेय हैंटैलेंटेड डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं। फिल्म की कथा स्व. असलम शेख, पटकथा इश्तियाक शेख बंटी, संवाद दिलीप कुमार रावत ने लिखा है। फ़िल्म के संगीतकार साजन मिश्रा, अजय त्रिपाठी हैं। डीओपी सुमित सचदेवा, डांस मास्टर सोनू, आर्ट डायरेक्टर शशि, प्रोडक्शन मैनजर सचिन कश्यप, प्रोडक्शन कंट्रोलर मोहित अग्रवाल, संजय कुमार यादव हैं।
वेशभूषा सृष्टि आर्ट डिज़ाइनर का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, आरआरजे मीडिया हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य, प्रीति मौर्य, इला पांडेय, राकेश बाबू, संतोष श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, सचिन श्रीवास्तव, विद्या सिंह, अपर्णा गिरी, बाल कलाकार आर्यन बाबू आदि हैं।
प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य और इला पांडेय की भोजपुरी फिल्म घर संसार की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में
दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, अरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को हाल ही में अपनी 62वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सिंटा हॉल ऑफ फेम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) भारत में कलाकारों के समुदाय के लिए अग्रणी और सबसे अधिक मान्यता प्राप्त संघों में से एक है और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एक्टर्स (FIA) का एक सहयोगी है। मंच पर उपस्थित सदस्यों में दर्शन जरीवाला (उपाध्यक्ष), अमित बहल (माननीय महासचिव), राजेश्वरी सचदेव (वरिष्ठ संयुक्त सचिव), अभय भार्गव (कोषाध्यक्ष) संजय भाटिया (संयुक्त सचिव) और अन्य चुनाव आयोग सदस्य टीना घई थे। जया भट्टाचार्य, हेतल परमार, रवि झंकल, दीपक काज़ीर, राशिद मेहता, घनश्याम श्रीवास्तव और विकास वर्मा।
मृतक सिंटा सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला, घनश्याम नायक, अरविंद त्रिवेदी, नितिन मल्होत्रा, बलदेव त्रेहन, माधवी गोगटे-बर्वे, मुश्ताक मर्चेंट, अरुण वर्मा, रमेश देव, संजय कुमार, अजय कुमार शर्मा, आकाश नाथ, शिव सुब्रमण्यम ,मंजू सिंह, अरुण खन्ना और सलीम घोष को श्रद्धांजलि दी गई।
सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन पंकज धीर ने सिंटा टावर बिल्डिंग का फाइनल ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मिलने की खुशखबरी साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सुविधाओं के अलावा एक अत्याधुनिक सभागार और एक कैफेटेरिया बनाने पर भी काम किया जा रहा है। बोली, भवन और पट्टे से अधिकतम आय उत्पन्न करने के लिए थी, और किराया CINTAA सदस्यों के कल्याण और कल्याण के लिए होगा, जिसका खुलासा भी उन्होंने किया।
बैठक के दौरान, सिंटा के सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने में लगभग एक घंटे का समय लगा। कास्टिंग मुद्दों से, अभिनेताओं को गैर-समय पर भुगतान, स्वास्थ्य और सुरक्षा से लेकर स्वच्छता प्रोटोकॉल तक, सेट पर परोसे जाने वाले घटिया भोजन से लेकर परिवहन सुविधाओं की कमी तक, प्रत्येक शिकायत को माननीय महासचिव अमित बहल ने सबसे ईमानदार और स्वस्थ तरीके से लिया।
यह सुनिश्चित करते हुए कि कार्यकारी समिति की अभिनेताओं द्वारा सहन की गई कई चुनौतियों की मान्यता सदस्यों द्वारा महसूस की गई थी और यह कि वे गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि एकता ही ताकत है और संघ को सामूहिक लड़ाई लड़नी चाहिए।
जबकि सिंटा ने हमेशा चैनल्स, प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स से संपर्क किया है ताकि वे अपने सदस्यों की परेशानियों को कम करने के तरीके खोज सकें, लेकिन बहुत अधिक उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं। एसोसिएशन हर मुद्दे से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। ओटीटी अभिनेताओं के लिए काम पाने के लिए एक बढ़ता हुआ मंच है और हालांकि सिंटा अपने शासी कानूनों के तहत कास्टिंग एजेंट के रूप में कार्य नहीं कर सकता है, वे निश्चित रूप से एक सुविधाकर्ता के रूप में विकल्प तलाशेंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि CINTAA अपने सदस्यों के लिए अवशिष्ट और रॉयल्टी के लिए लड़ने के लिए तैयार है।
सरकार तक पहुंचना चाहे वह I & B हो, श्रम, सांस्कृतिक या यहां तक कि वित्त भी एक सतत प्रक्रिया होगी, FIA से समर्थन और सहायता मांगना एक अतिरिक्त प्रयास होगा। चूंकि CINTAA का FWICE के साथ समझौता है, इसलिए वे संयुक्त और सामान्य मुद्दों पर FWICE का समर्थन भी लेंगे।
वार्षिक आम बैठक ने एजेंडे के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी।
सिंटा वार्षिक जनरल मीटिंग में दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, एरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को द सिंटा हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गत 2 मई 2022 देवन शशी आचार्य उर्फ़ देवा अन्ना को आजीवन याद रहने वाली है, अन्ना को इस दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में असंघठित कामगार विभाग के मुंबई अध्यक्ष नियुक्त किए गए, सांसद सुप्रिया सुले व मुंबई कार्याध्यक्ष राखीताई जाधव के हस्ते नियुक्ति पत्र सौपा गया |
समाज के हर तपके की सेवा करने का दृण निचय लेकर देवन शशी आचार्य उर्फ़ देवा अन्ना ने राजनिति में अपना कदम 16 साल पहले रखा, तभी तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं छोड़ा जिसका यह नतीजा हैं की पार्टी के असंघठित कामगार विभाग के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विलासभाउ बडवाईक ने अन्ना पर यह जिम्मेदारी सौंपी |
देवा अन्ना ने बताया की असंघठित कामगार के अधिक से अधिक कामगारों को सदस्यता दे सकू, उनके हेल्थ, बच्चों की पढाई , महिलाओं शिक्षा उन पर हो रहे अन्याय के लिए आवाज़ उठा सकू | इन कामों में मेरी प्राथमिकता रहेंगी |
आपको बता दे की देवन शशी आचार्य को 18 -10 – 2010 को वर्सोवा तालुका का उपाध्यक्ष पद से करवा शुरू हुआ फिर राष्ट्रवादी होटल कामगार संघ मुंबई उपाध्यक्ष का पद 12 -10 -2012 को तो एसइओ 2013 से 2018 बने रहे इस बिच 2014 में उतर पश्चिम जिल्ला में उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए, और फिर 2020 में चित्रपट – साहित्य, कला और सांस्कृतिक विभाग में देवन शशी आचार्य को मुंबई उपाध्यक्ष की कमान सौपी गयी |
और अब असंघठित कामगार विभाग में मुंबई अध्यक्ष नियुक्त हुए देवन शशी आचार्य | उन्हें महाराष्ट्र सरकार में कामगार और ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने बधाई दी, मुंबई कार्याध्यक्ष नरेंद्र राणे ने भी अन्ना के इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी |
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में असंघठित कामगार विभाग के मुंबई अध्यक्ष नियुक्त हुए देवन शशी आचार्य ( देवा अन्ना )
The Cine and TV Artistes Association (CINTAA) is one of the leading and most recognized associations for the performers community in India and an affiliate of the International Federation of Actors (FIA). The members present on the dais were Darshan Jariwala (Vice President), Amit Behl (Hon General Secretary), Rajeshwari Sachdev (Sr. Joint Secretary), Abhay Bhargava (Treasurer) Sanjay Bhatia (Joint Secretary) along with other EC members Tina Ghai, Jaya Bhattacharya, Hetal Parmar, Ravi Jhankal, Deepak Qazir, Rashid Mehta, Ghanshyam Srivastav and Vikas Verma.
A tribute was given to deceased CINTAA members Siddharth Shukla, Ghanshyam Nayak, Arvind Trivedi, Nitin Malhotra, Baldev Trehan, Madhavi Gogate-Barve, Mushtaq Merchant, Arun Verma, Ramesh Deo, Sanjay Kumar, Ajay Kumar Sharma, Akash Nath, Shiv Subramaniam, Manju Singh, Arun Khanna and Salim Ghouse.
Pankaj Dheer, Chairman of Cine Artists Welfare Trust shared the good news of the receipt of the final occupancy certificate of the CINTAA Tower building. He also added that work was on to create a state-of-the-art Auditorium and a cafeteria besides other amenities. The bid was to generate maximum revenue from the building and lease, and the rentals would be for the welfare and well-being of CINTAA members, he divulged.
During the course of the meeting, nearly an hour was spent answering a volley of questions raised by CINTAA members. From casting issues, to non-timely payments to actors, from health and safety to hygiene protocols, substandard food served on the sets to lack of transport facilities, each grievance was taken up by the Hon Gen Secretary Amit Behl in the most honest and healthy manner, ensuring that the executive committee’s recognition of the multiple challenges endured by actors was felt by the members and that they shall spare no effort to iron out the glitches. He also categorically stated that unity is strength and that the association must put up a collective fight.
While CINTAA have always approached the Channels, Producers’ Association and producers to find ways to mitigate the troubles of their members, there have not been too many encouraging responses. The association stays committed to fight every issue. OTT is a growing platform for actors to get work and though CINTAA under its governing laws cannot function as a casting agent, they will certainly explore options as a facilitator. They also mentioned that CINTAA is ready to fight for residuals and royalties for their members.
Reaching out to the Government be it I & B, Labour, Cultural or even Finance would be an ongoing process, soliciting support and assistance from FIA would be an added effort. Since CINTAA has an MOU with FWICE they will also take FWICE’s support on joint and common issues.
The Annual General Meeting approved all of the resolutions on the agenda.
Veteran actors Anil Dhawan, Aron Bali, Kiran Kumar, Pankaj Dheer, Ratna Pathak Shah, Smita Jayekar, Neena Kulkarni, Anita Kanwal, honoured with The CINTAA Hall of Fame Awards at the CINTAA AGM
दिल्ली : देश के अपनी तरह के अलग सब्सक्रिप्शन फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म मितवा टीवी नेटवर्क (Mitwa TV Network) ने, फिल्मों के मुफ्त मनोरंजन के बाद मितवा न्यूज़ के लॉन्च के साथ अपने नेटवर्क में एक नया आयाम जोड़ा है, इसी के साथ मितवा न्यूज़ ने भारत के पहले ओटीटी न्यूज़ चैनल के रूप में भी एक नया इतिहास रच दिया।
शनिवार देर शाम नॉएडा स्थिति फ्लोरा फॉर्म क्लब में मनोरंजन जगत, समाचार बिरादरी, पूर्व नौकरशाहों और न्यायपालिका और राजनीति की दुनिया के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में देश के पहले ओटीटी न्यूज़ चैनल मितवा न्यूज़ की चैनल आई डी लॉन्च की गई और साथ ही पहले न्यूज़ बुलेटिन का भी सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर मितवा टीवी के सीईओ अविनाश (Avinash Raj) राज ने मुख्य धारा के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मितवा न्यूज के लॉन्च के पीछे के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए कहा कि समाचार के लिए एक मंच के रूप में ओटीटी का चुनाव एक रणनीतिक निर्णय है। जैसे आज मोबाइल/टैब ने व्यावसायिक जरूरतों के लिए भारी कंप्यूटरों की जगह ले ली है वैसे ही अब मनोरंजन या समाचार जगत में बदलाव हो रहे हैं। अब धीरे-धीरे ओटीटी टेलीविजन की जगह ले रहा है, लोग तेज गति की किफायती इंटरनेट सुविधा से अपनी पसंद के प्लेटफॉर्म के रूप में ओटीटी को अपनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि ओटीटी कहीं से भी और किसी भी समय सामग्री का उपभोग करने की सुविधा प्रदान करता है, जो इसे सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच इतना लोकप्रिय बनाता है। दर्शकों की इन्ही जरूरतों को समझते हुए, इसे हमने मुख्य धारा के प्लेटफॉर्म के बजाय ओटीटी पर लॉन्च करने का फैसला किया।
इस अवसर पर मितवा टीवी के प्रबंध निदेशक राघवेश अस्थाना ने कहा कि ‘मितवा टीवी हमारे दर्शकों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और मितवा न्यूज का लॉन्च इसी दिशा में आगे बढ़ता हुआ एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी के साथ बहुत जल्द ही मितवा टीवी, भोजपुरी और हिंदी में डब की गई क्लासिक हॉलीवुड फिल्मों की स्ट्रीमिंग करेगा। फॉरेन कंटेंट के अलावा मितवा वेब-श्रृंखला की स्ट्रीमिंग भी करेगा, जिसमें हिंदी हार्टलैंड, रियल्टी शो और फिल्मों पर आधारित कहानियां होंगी।
गौरतलब है कि सब्सक्रिप्शन फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म मितवा टीवी, गूगल प्ले स्टोर के अलावा एंड्रॉयड फ़ोन, टाटा स्काई बिंज, अमेजन फायर स्टिक, ज़िओमी आदि प्लेटफ़ॉर्म से एकदम मुफ़्त डाउनलोड किया जा सकता है। इस समय मितवा टीवी, भारत और विदेशों के अपने लाखों दर्शकों के लिए 200 से ज्यादा चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध करता है। एकदम मुफ़्त होने के कारण इसके दर्शको की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है, जिससे यह सबसे हॉट स्टार्ट-अप और मनोरंजन के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।
भारत के पहले ओटीटी आधारित समाचार चैनल का शुभारंभ पर मितवा टीवी के प्रमोटरों ने उच्चतम गुणवत्ता वाले मनोरंजन के साथ भारतीयो के विचारों को समृद्ध करने वाले सही समाचार को देने की प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
दर्शक मितवा टीवी को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं..
Facebook: https://bit.ly/3KYzly5
Instagram: https://bit.ly/3MY9W99
मितवा टीवी नेटवर्क ने भारत के पहले सब्सक्रिप्शन फ्री ओटीटी न्यूज चैनल के लॉन्च के साथ रचा एक नया इतिहास
Directed & Choreographed by Saiba Sayed, Executive Producer- Ekta Anand, Associated NGO- Mukkti Foundation headed by Smt. Smita Thackeray, Co Sponsor- Satva Tatva Anchal Chavan
Introducing the tale of SATI in various dance forms, a revolutionary change, a journey of a 1000 years in 60 mins
The show saw the presence of Urmila Kothare, Meena Rohera, Bina Aziz, Gurpreet Kaur Chadha, Bassant Rasiwasia & many more.
“Sati” is a thought-provoking visual portrayal showcasing the dark past of India. A woman who has stepped into an afterlife with her husband, a woman who has been a ‘dutiful’ wife, a woman who has traveled an extra mile through forced traditions and beliefs, a woman who ‘commits’ SATI. Illustrating intense subjects in every twirl and swirl, Sati aims to educate society on women’s empowerment in the form of dance.
This concept has plagued society and has become a tool to enforce the norms of patriarchy. Women have stayed quiet for too long, experiencing them fighting back and having their stories heard, their pleas answered through the expression of dance. Sati sheds light on the dark past of India and how it is still oppressing women in this day and age.
Directed & Choreographed by Saiba Sayed, he specializes in Indo-contemporary, jazz, hip-hop, ballet, salsa, kathak, body anatomy, and more with over 20 years of experience, he has successfully trained over 200 celebrities, 20,000 school children, and 100 corporates in various countries across the globe, quotes saying “In fond memory of my mother, I give you Sati. A saga of the sacrifice of women who have been adjusting and sacrificing for ages. Suppressed & abused by society, family & children. A 60 mins tribute to all the women, who know nothing but love”
Executive Producer Ekta Anand says ” A social evil practiced among Hindu communities where a recently widowed woman, either voluntarily or by force, immolates herself on her deceased husband’s pyre. Sati’ may be a thing of the past but widows continue to face social discrimination in different forms in the modern era. I along with the team, Saiba Sayed, and Anchal Chavan bring to you a 60 mins play of contemporary dance with drama, emotions & a strong message. I would like to thank Smita Thackeray ji & Mukkti Foundation for joining us & believing in Sati”
Co-Sponsor & the lead dancer, Anchal Chavan of Satva Tatva says “The struggle of my mother, my friend, my daughter, my husband. It breaks my heart to see my family support me in silence, they can’t support me openly. I have seen my mother give her life for her children and husband, she didn’t give up her dreams, she just stopped dreaming. Today we are all fighting, explaining- what, convincing- why balancing- how. I want to raise a question to the society when we are born in a free country, why can’t we live freely”
Smt. Smita Thackeray, heading Mukkti Foundation says “We present to you Sati. It needs no introduction, I am sure you must have guessed the concept of the play by its name. We have all heard about sati, the cruel practice of making a widow burn herself alive on the funeral pyre of her dead husband. In the play, Sati will depict their struggles, their traumas, and their pain. Saiba Sayed has beautifully directed & choreographed the play. We have combined contemporary dance & music. I am sure it will touch your hearts, especially women”
Saiba Dance Academy presents The story of HER “Sati – The Dark Past Of India”
Meet Orberium Cryptocurrency, an opportunity for those who missed exchanging their fiat currency in to digital or future currency like bitcoin and many more which are rising very high these days. Orberium has a supply of 150 million (15 CR). Their token symbol is OTC. The decimal of Orberium’s token is 18 Decimal.
It is Orberium’s plan to work with all the major e-commerce sites to accept its cryptocurrency. Several online and offline outlets such as D-Mart, Flipkart, Amazon and Make my trip will allow the community members to use their cryptocurrency to buy the things they need on a daily basis.
Customers also have an option of Staking from between 15 months to 48 months. The currency exchange starts from a minimum amount of 25 USD with a monthly staking reward of up to 6%. The staking bonus is 3% for 15 months, 4% for 24 months, 5% for 36 months and 6% for 48 months.
The Orberium token community is joining one of the fastest-growing markets in the world: gaming. Virtual reality gaming in the metaverse is also one of the most lucrative business visions in the coming years.
It is the only token in the crypto world that offers benefits to first-time buyers while also rewarding people as a token of thanks for educating people about Orberium tokens through their invitation link. You can also buy OTC Tokens for any amount through Binance Coin (BNB).
Orberium Token Community Limited is an active company with the registered office located in Bristol, UK.
Discover Orberium Cryptocurrency A chance to dive into the World of Cryptocurrency
Laughter. Tears. Laughter. Tears. On and on it went.
Kolkata, 9th May 2022
What a show it was. Terrified of Twenty-Five, a Broadway style solo musical, that premiered in Kolkata, at the amphitheater at the pristine Emami Arts, was a spectacle of the heart. An experience that I am sure none of the lucky spectators are going to forget in a long time. Basking in the glory of all her hard work over the past two years, was the creator, composer and performer of the musical, Jhansi. (BA in Musical Theatre Performance from Lasalle College of the Arts, Singapore, Instagram: @jhansidramaqueen )
Firstly, to even have our own young people creating such distinct and stylised work in Kolkata, writing, composing and performing in the style of Western Musical Theatre (Broadway), was incredibly exciting. However, what we were not ready for, when we went in, was exactly how much our own personal life would be reflected as she performed. From our deepest shames and insecurities, to our very real fears of losing loved ones, to how utterly ridiculous the wedding industry is, she covered all the topics that plague us, all of us.
The show might be called Terrified of Twenty-Five, but it made everyone, old and young, laugh till their belly ached, and secretly cry into their handkerchiefs.
Honestly, it felt like a mirror in our faces, forcing us to confront our truths, while we felt safe in the warm embrace of the darkness and Jhansi’s brilliant words and music.
Strangers in tears hugging her after the end of each show, people messaging her days later, to speak of revelations that they applied in their lives, to guests in shock “How did you know my story. This is MY story”, we saw it all.
I guess… it is OUR story. We humans, who like to think of ourselves as alone in our suffering, our anxieties and our hopes. This musical proved this for sure. We are not alone, and we are SEEN.
Jhansi saw us. And she created this incredible rollercoaster of a musical. If the purpose of art is to heal, well, this show completed its purpose and some more.
About Jhansi (Tanvi Rajgarhia):
Our homegrown Kolkata girl, Jhansi, trained at Lasalle College of the Arts Singapore, getting her BA in Musical Theatre Performance.
She is determined to establish western Broadway style musicals in India, by telling OUR OWN stories. Talk about us, our challenges, our society, our people, while using this incredible art form. Not to mention, entertain the heck out of you.
She began her writing journey with Broadway style political parodies https://bit.ly/3v15fVT , moving on to bigger pieces of music storytelling at festivals and shows to much online appreciation, Mama, Chai? (Online Kommune): https://bit.ly/3v4GIiR
“If you have ever had a dream that you could not fulfill, I wrote this show for you. Aaja dost, bond karte hain.” Says Jhansi.
She was even on a Netflix show, Queens of Comedy, where she was the only music comedian competing. Now she is writing full scale musicals, such as the one you are invited to.
After the premier of Terrified of Twenty-Five, Jhansi is off to New York City to audition for the second round of the merit based, prestigious BMI Lehman Engel Musical Theatre Workshop, where she has been asked to come audition as a lyricist finalist.
Terrified of how quickly you are getting older? You must watch this Show !
From: 10th to 16th May 2022
Solo Exhibition of Watercolour Landscapes
By well-known artist Dr. M.G. Makandar
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161-B, M.G. Road
Kala Ghoda, Mumbai 400001
Timing; 11am to 7pm
Contact: 94484 20510
Serene Beauty of Nature
Recent work of a well known artist from Karnataka, Dr. M.G. Makandar in water colours will be displayed in a solo art exhibition at Jehangir Art Gallery, M.G. Road, Kala Ghoda, Mumbai 400001 from 10th to 16th May, 2022 between 11 am to 7 pm. It will present landscapes and other works related to beauty of nature in different forms in water colours in his unique technique and stylish visual expressions. This show will be inaugurated on 10th May 2022 at Jehangir Art Gallery, Mumbai at 12 noon by Mr. M.R. Balikai, senior renowned artist from Dharwad and Mr.Devagouda N. Malagoudnavar, well known artist from Dharwad in presence of many art lovers, patrons, collectors of art etc.
Dr. M.G. Makandar hails from Belgaum, Karnataka. He had his art education upto Art Master followed by Master of fine arts in Karnataka. He was awarded doctorate in fine arts from a well known University in Karnataka. He achieved the Karnataka Lalit Kala Academy Award. Then he displayed his work in water colours in many solo and group art exhibitions at numerous places in leading art galleries at Dharwad, Hubbali, Bangalore, Mysore, BelgaviUdupi, Goa, Mumbai, Kolhapur, Pune and many more. He also participated in International art shows at Nepal, Bangkok, Kathamandu etc. He is a proud recipient of several awards from leading art promotional institutions of good reputation as a recognition and appreciation of his genuine talent and creativity. His works are in collection of many art collectors in India and abroad.
Deeply motivated by an intense urge from within to create artwork in water colours to reveal the beauty of nature in a realistic style, Dr. M.G. Makandar was very much obsessed by the hues of the simplicity of village life and its cultural vignettes in rural areas of our country. He was also overwhelmed by the omnipresent beauty of nature and its numerous hues and grandeur in various seasons in a year at different places and regions. His keen observations, command over the medium and techniques used and an eloquent visual language of expressions together resulted into the present series of artwork that is not only picturesque and expressive but also eloquent and visually pleasant. It depicts small mud huts and houses of farmers and other working class in rural environments that produce the landscapic visual effect. He has displayed simple village life and eternal beauty of nature at Hampi, Pattadakalla, Badami, Bijapur, Goa and many more places in his works. In addition, he has also highlighted the hills and snowclad mountains in Nepal and other spots. He also incorporated the eternal beauty and divine serenity of Mother Nature and their omnipresent grandeur in his works at strategic arenas so as to adorn them aesthetically with the desired visual effects and the expected tranquillity.
Solo Exhibition of Watercolour Landscapes By well-known artist Dr. M.G. Makandar in Jehangir Art Gallery
MLA Bharti Lavhekar, ACP Bajirao Mahajan, International Motivational Speaker Dr Parin Somani, Many celebrities including actors Manoj Joshi, Gajendra Chauhan, director Mehul Kumar, Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media were honored.
To pay homage to a great figure like Dadasaheb Phalke, the father of Indian films, Dr. Krishna Chauhan has been organizing the ‘Legend Dadasaheb Phalke Award’ in his memory for many years.
Now for the third year, the Legend Dadasaheb Phalke Award – 2022 was organized by Krishna Chauhan Foundation on 4th May 2022, at the Mayor Hall of Andheri, Mumbai. May 4 is a very special day, this day is also the birthday of Dr. Krishna Chauhan. Krishna Chauhan’s birthday was also celebrated by cutting a magnificent cake on the stage.
Dr. Krishna Chauhan (Founder, Krishna Chauhan Foundation) has been organizing this important award function for three consecutive years. This time the award ceremony was bigger and better than before. Those who made remarkable contributions to Indian films and its growth were honored with this award. This time too many celebrities attended the function.
Many celebrities including Andheri Versova MLA Bharti Lovekar, Western Railway ACP Bajirao Mahajan, International Motivational Speaker Dr Parin Somani, Director Mehul Kumar, Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media were present here.
Bollywood singer Ritu Pathak recited the song Jalebi Bai here. Celebrities like actors Manoj Joshi, Ali Khan, Arun Bakshi, Sunil Pal, Ehsan Qureshi, Tinu Verma, Aarti Nagpal, Rajkumar Kanojia, Shyam Lal, lyricist Sudhakar Sharma, Haryanvi singer DC Madana were also present here.
Producer Mukesh Gupta, Actor Dev Menaria, Singer Mangesh, Mrs Zeenat Ehsan Khureshi, Producers Anusha Randhawa and Sundari Thakur, Aradhana Solanki Social Worker were honored with the Legend Dadasaheb Phalke Award.
Keval Kumar Chief Editor Leo Media Digital also received Prestigeous Dadasaheb Phalke Award and Certificate.
Ganesh Pacharne, Owner of Siddhivinayak Trophies & Gifts, Rajpal Ji Publicity Designer also received the award here.
ON THE OCCASION OF HIS BIRTHDAY, DR. KRISHNA CHAUHAN ORGANIZED A GRAND EVENT OF THE LEGEND DADASAHEB PHALKE AWARD – 2022
Noida: The whole film city was full of excitement, the parking lots were full, the decoration could be seen from far off, people were moving in colourful and designer’s clothes to showoff and to gain attention: yes we are here at the inauguration of 6th Global Fashion and Design Week Noida 2022 at Marwah Studios, the most popular place of Noida Film City.
We are back again. Fashion never dies. Now you are associated with one of the most glamorous events of this part of the country, full of creativity, colours, excitement, knowledge and activities. 700 garments, 200 designers, 90 rounds, 60 countries, 9 major shows, 5 exhibitions in 3 days full of entertainment. You all are most welcome to the greatest extravaganza of AAFT School of Fashion and design,” said Sandeep Marwah President of 6th Global Fashion and Design Week Noida 2022.
“The biggest achievement of the fashion and design week is that it is different from rest of the World. Never seen so much of presentation by the young dynamic designers educated and trained by one single organisation in a single event. I extend my heartiest congratulations to one and all. I am also waiting for the show influenced by the Malaysian culture,” expressed H.E. Dato Hidayat Abdul Hamid High Commissioner of Malaysia to India.
“It can be difficult to articulate the power of style and fashion through words, that is the reason we have these fashion weeks. I am amazed to see the massive response to the fashion week, which is attracting people from all over India and abroad even at the time of pandemic. I am eager to see the show. Thank you for projecting dresses from Peru,” said Monica Cecilia Campos Fernandez Deputy Head of the Mission Peru.
Iran has been the regular participants in all the events designed by Marwah Studios. I am happy we are here in this fashion week too. Fashion is the part of culture of any country,” added Shukrullahi Director Iran Culture Centre, Embassy of Iran in India.
Fashion is like eating, you shouldn’t stick to the same menu. I am sure this time fashion and design week is going to be very different after pandemic. The eagerness is there and we are happy to be here. What you wear is how you present yourself to the world, especially today, when human contacts are so quick. Fashion is instant language,” said Cdr. K. L. Ganju Consul General of the Republic of Comoros.
Coffee Table Book Launch by the dignities prepared by Vaibhi Dhawan student of Fashion Communication of AAFT. Chirag Nagpal projected the garments influenced by the culture of Papua New Guinea, Shivangi Raghav & Ravi from Malaysia, Sambhavi Jha displayed the garments from Peru, Anshika Jindal & Manav covered Iran, Md. Saif touched Germany, Arushika Shah, Nabiya Sameer & Tanvi showed up with country of Comoros during the first session.
Lalit Thukral President Noida Apparel Export Cluster, Lipika Sood president of The guild of designers & artists and Immediate past chairperson of the Institute of Indian interior designers, Jasleen Nanda Vice President of Operations(E-Commerce) at SUAWI, B B Aggarwal Principal in NIJT-National Institute of Jewellery Technology, and Ritu Lal Director AAFT School of Fashion and Design also spoke on the occasion.
6th Global Fashion and Design Week Inaugurated at ICMEI
उत्तर प्रदेश के बाँदा से मुंबई आयी मॉडल उर्वशी सिंह इन दिनों प्रिंट शूट में व्यस्त हैं ! बुद्धांजलि ब्रांड के कई प्रॉडक्ट्स की मॉडलिंग करने का भी उन्हें हाल ही में ऑफ़र मिला है !
प्रतिभाशाली अभिनेत्री एवं मॉडल उर्वशी सिंह का मानना है कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन अगर हौसलें बुलंद हो तो एक दिन ज़रूर मिलती हैं !
एक सवाल के जवाब में उर्वशी ने कहा कि फ़िलहाल वे विज्ञापन फ़िल्में तथा प्रिंट शूट करना चाहती हैं लेकिन अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छी फ़िल्म उन्हें करने को मिलती है तो ज़रूर करेंगी!
उर्शवी ने अब तक सैकड़ों ज्वलेरी, साड़ी, कप्तानी ड्रेस, घाघरा, शॉर्ट पेंट आदि के प्रिंट शूट किए हैं!
उत्साह, टेलेंट और हौंसलों से परिपूर्ण उर्वशी सिंह को लगता है कि वे बहुत जल्द फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना मुक़ाम बनायेंगी!
प्रिंट की दुनिया में तहलका मचा रही हैं उर्वशी सिंह