आपको बता दे कि इस टाटा अस्पताल से लेकर जे,जे,अस्पताल तक, इस कड़कड़ाती सर्दी,हड्डियों को गला देने वाली ढंड,में बगैर गरम कपड़े के सड़क के किनारे व फुटपाथ पर सोने को मजबूर,ऐसे जरूरत मंद लोगो को कम्बल और खाने का पैकेट व पानी वितरण के रवि दादा के हाथों किआ गया,तिरंगा व कम्बल वितरण का आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार हो रहा है। इससे जहां देश भक्ति के प्रति जागरुकता बढ़ती है, वहीं आम लोेग अपने राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व करते हैं। 25 जनवरी को प्रातः दो बजे अस्पताल के बाहर का माहौल पूरी तरह देश भक्ति का हो गया। कार्यक्रम में अस्थानिक पोलिस का भी बड़ा सहयोग रहा,साथ ही इन सभी का क्या कुछ कहना था आइये आपको सुनवाते है हम [embed]https://youtu.be/e5D4NhLwox8[/embed]]]>