0 6 yrs

मुम्बई: बिज़नेस टायकून, वरिस्ठ समाज सेवक, जौनपुर लोक सभा प्रत्याशी नेता श्री अशोक सिंह का जन्मदिन गुरुवार 5 जुलाई 2019 ! को देश के आर्थिक राजधानी मुम्बई में भांडुप विलेज ऐडुकेशन विद्यालय समेत कई जगह जन्मदिन जोरदार तरीके से मनाया गया । आपको बता दु की भांडुप विलेज एडुकेशन विद्यालय के टीचर्स ने केक काटकर बच्चों में खुशियां बाटी ! साथ ही मिठाई, बुक, एंड पेंसिल वितरण किया । आपको बताता चलु की इस जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय ट्रस्टी अशोक सिंह समेत अध्यापिका मोनिका यादव, ईशरा कुरैसी व तमाम स्टाफ मैजूद रहे ।

        

गौरतलब हो कि  ऐविओर कॉरपोरेट पार्क दफ्तर के स्टाफ ने अपने मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक सिंह का जन्मदिन बहुत धूम धाम से मनाया ! अशोक सिंह बताते है कि जब भी आप अपना जन्मदिन मानते है तो आपको याद दिलाया जाता है कि ! इस वर्ष आपने क्या किआ ! और आने वाले वर्ष में क्या करने वाले है ! और क्या कुछ कहा आइये आपको सुनवाते है ।