0 6 yrs

  It will be shot at the finest places of Kullu Manali. Anshuman Rathore is going to debut in the music video while Actress Ruby Parihar will also be seen in this video. Ruby has worked in several South films. प्रोड्यूसर बिनोद सिंह का म्यूजिक विडिओ फिल्मी स्टाइल में होगा शूट सिंगल्स की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में अब हाई क्वालिटी के फिल्मी स्टाइल के मुजिक विडिओ की डिमांड भी बढ़ने लगी है। अब जल्द ही श्रोताओं और दर्शकों के लिए एक शानदार मुज़िक विडिओ आने वाला है जिसे आराधना फिल्म्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। प्रोड्यूसर बिनोद सिंह के इस एलबम के संगीतकार अनिल सिंह है। संगीतकार अनिल सिंह ने इस गीत की रिकॉर्डिंग के समय बताया कि इस के गीतकार अनूप सिंह हैं, जबकि सिंगर कुमार सपन हैं। इस के विडिओ डायरेक्टर और कोरिॉग्राफर अनिस खान होंगे। कुल्लू मनाली की बेहतरीन लोकेशन्स पर इसे शूट किया जायेगा। म्यूजिक वीडियो में अंशुमान राठौड़ डेब्यू करने जा रहे है जबकि एक्ट्रेस रूबी परिहार भी इस विडिओ में दिखाई देंगी। रूबी साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *