0 6 yrs

  Atlanta के डिजाइन कपड़ों के साथ जब मॉडल्‍स ने रैंप वाक किया, तब सबों को अटलांटा के ड्रेस ने अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर RRBC INDRUSTYLIST Ramanlal Shah, Actress Harshika poonacha and Mitesh Shah भी मौजूद रहीं। Chittara Award पाकर Dr. Kaashhyap ने खुशी जाहिर की और सबों का आभार व्‍यक्‍त किया। आपको बता दें कि Dr. Atlanta Kaashhyap एक परफैक्‍ट भविष्‍यवक्‍ता भी हैं, जिनकी की हुई अक्‍सर भविष्‍यवाणियां सच साबित हुई हैं। वे Astrologer तो है ही, साथ ही बहुत खूबसूरत, यंग और स्‍ट्रंग पर्सनालिटी वाली महिला हैं, जो बेबाक हैं। ज्‍योतिष विद्या में माहिर Atlanta अब तक Sanjay Dutt,Salman Khan की फिल्‍म रेस 3 व Salman Khan के जेल प्रकरण के अलावा Karnataka विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी  भी भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं और इनकी भविष्‍यवाणी कभी फेल नहीं हुई है। इससे लोगों का विश्‍वास Atlanta पर बढ़ा है। अब वे फैशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुकी हैं और यहां भी वे लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही हैं।]]>