0 1 min 6 yrs

websites.co.in, Bajaj finserv ,D-mart, Big bazaar etc .    The MEGA JOB FAIR was inaugurated by the Founder & Chairperson Mrs. Reena Mehta ,Vice-Chairman Mr. Narendra Mehta & the Trustee Mr. Sunny Mehta sir with Degree college Principal Dr. Satinder Kaur Gujral, Junior college principal Mrs. Sabiha Vakani  & the Placament incharge Prof. Rahul Mukherjee. We had chief Guest Mr. Kartik Raichura (The CEO of websites co.in), We had Mr.Suresh Khandelwal (The Corporator of our area), Mr. Gaurav Ji porwal (The Bharatiya Janta Yuva Morcha president) & Mr.Dhruv Kishore (Corporator-MBMC & Ex- Chairman of standing Committee MBMC). It was a very good co-ordination by the high profiled Corporate executives, the students, Volunteers, staff members, to make it a big success. The overall feedback received was very impressive & worth applauding, which inspired us to continue with such initiatives in future. मेगा जॉब फेयर समारोह रीना मेहता कॉलेज में। मीरा-भाईंदर पश्चिम में स्तिथ आर्ट्स, साइन्स, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडीज की रीना मेहता कॉलेज, ४६ से ज़्यादा रेपुटेड कंपनियों के संग ३२०० से ज़्यादा जॉब्स के लिए एक शानदार आयोजन किया। इसमें १०० से अधिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि रीना मेहता कॉलेज, मुंबई यूनिवर्सिटी से संलग्न है। पूरी मुम्बई के कॉलेज के विद्यार्थी इस समारोह में आमंत्रित थे। बड़ी कंपनियों में मोतीलाल ओसवाल फिनांशिएल सर्विसेज, पेटीएम, रिलायंस लाइफ इन्सुरेंस, वेबसाइट्स.को.इन, बजाज फिंसर्व, डी-मार्ट, बिग बाजार जैसे कंपनियों का समावेश था। इस मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन फाउंडर और चेयरपर्सन श्रीमती रीना मेहता ने किया, अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे वाईस-चेयरमैन नरेंद्र मेहता, ट्रस्टी सनी मेहता, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सतिन्दर कौर गुजराल, जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती सबीहा वकानी एवं प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर राहुल मुखेर्जी उपस्थित थे। अन्य मेहमानों में मुख्य अतिथि वेबसाइट्स को.इन के सी इ ओ कार्तिक रैचुरा, नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव जी पोरवाल, नगरसेवक एवं एम बी एम सी के एक्स चेयरमैन ऑफ स्टैंडिंग कमेटी के ध्रुव किशोर जी मौजूद थे। यह एक बेहतरीन मिलन समोराह की तरह था जिसमे कॉर्पोरेट एग्जेक्युटिव, विद्यार्थियों, अन्य स्टाफ सदस्यों का मिलान व परिचय हुआ, लोगो की प्रतिक्रियाओं से काफी आशाएं जागृत होती है कि, भविष्य में इस तरह के आयोजन से काफी लाभ होगा। ——Fame Media]]>