0 6 yrs

  मुम्बई में हुए पहले शो के अवसर पर नवरंग सिनेमाघर में प्रोड्यूसर निशिकांत झा, निर्देशक चंदन उपाध्याय, अवधेश मिश्रा इत्यादि मौजूद थे। निर्माता निशिकांत झा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार और झारखंड में आवारा बलम फ़िल्म ने बेहद अच्छा कारोबार किया है और अब इस हफ्ते से हमारी यह फ़िल्म मुम्बई, गुजरात और यूपी में भी लग गई है। यहां भी इसे शानदार ओपेनिंग मिली है। यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए एक अनमोल तोहफा है जिसमे एक्शन भी है, रोमांस भी, नाच गाने भी, जिसकी वजह से पब्लिक हॉल में सीटी बजाते हुए नज़र आई। “आख़िर कब तक” मेरी पहली हिंदी फ़िल्म थी, जो दहेज प्रथा के विरुद्ध एक आवाज़ थी। आवारा बलम मेरी पहली भोजपुरी फ़िल्म है, जिसका अनुभव और रेस्पॉन्स कमाल का रहा है। इसके बाद मैं कल्लू जी के साथ ही एक फ़िल्म ‘कलुआ करोड़पति’ शुरू करने जा रहा हूँ। दिनेश जी के साथ भी एक फ़िल्म करनी है।” निर्देशक चंदन उपाध्याय ने आवारा बलम की सफलता के लिए मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया कि मीडिया ने इस फ़िल्म को काफी हाइप किया। उन्होंने दर्शको का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस फ़िल्म को खूब सराहा। उन्होंने अपनी नेक्स्ट फ़िल्म बब्बर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा “मेरी फिल्म बब्बर अक्षय कुमार की गब्बर से अलग है। बब्बर करप्शन के विरुद्ध एक फ़िल्म है।” —-Akhlesh Singh (PRO)]]>