0 1 min 7 yrs

पैकअप के बाद निर्माता संजीव कुशवाहा और निर्देशक आलोक सिंह ने पूरी यूनिट को एक जगह इकट्ठा किया । इस बीच बताशा चाचा मनोज टाईगर,  अभिनेता संजय पांडे , संतोष श्रीवास्तव , समर्थ चतुर्वेदी , धामा वर्मा , महेश आचार्य , दिलीप पांडे आदि ने टेबल पर केक सजा दिया।  सबने सोनू पांडे को बधाई दी । सेट पर मिले इस प्यार से अभिभूत सोनू ने बताया कि इस साल का जन्मदिन उनके लिए यादगार बन गया । उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार की मौजूदगी का एहसास हुआ । —–Uday Bhagat (PRO)]]>